2024 में WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 11+ बेहतरीन तरीके

आप भी 2024 में ये जानना चाहते हैं WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 50 हजार से 1 लाख महीने तो आप सही जगह पर आए हैं। हम बताएंगे WhatsApp Se Paise Kaise kamaye बहुत ही सरल भाषा में।

WhatsApp बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया चैटिंग ऐप है, 5 बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। यह ऐप आजकल सभी एंड्रॉइड फोन में मिलता है। लेकिन क्या आप जानते है कि हम व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है।

वैसे तो Whatsapp में ऐसा कोई Feature नही है, जिससे आप सीधे पैसे कमा सके लेकिन आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके कई सारे अन्य तरीको से पैसे कमा सकते है। आज मैं आपको इस आर्टिकल में, व्हाट्सएप से पैसे कमाने के 12 तरीके बताऊंगा, जिससे आप महीने में 50 हजार से 1 लाख रूपये या इससे ज्यादा कमा सकते है।

Table of Contents

दोस्तो अगर आप व्हाट्सएप से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, और व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए, के बारें में जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

WhatsApp क्या है? (What is WhatsApp)

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 11+ बेहतरीन तरीके | WhatsApp Se paise kaise kamaye

वैसे तो आप WhatsApp क्या है, इसके बारें में आप जानते ही होंगे लेकिन फिर भी मैं आपको बता दूं कि WhatsApp एक लोकप्रिय Social Media Platform है, जिसकी मदद से आप किसी को भी फोटो, विडियो, ऑडियो आदि शेयर कर सकते है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि व्हाट्सएप के सभी फीचर्स फ्री है।

HIGHLIGHT POINTS

  • WhatsApp एक Playstore और App store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप है।
  • 180 देशो में 2 अरब से ज्यादा लोग व्हाट्सएप पर चैटिंग कर रहे है।
  • WhatsApp में अब हम 1024 लोगों का ग्रुप बना सकते है।
  • व्हाट्सएप की मदद से कोई भी मैसेज, विडियो, फोटो, डॉक्युमेंट आदि शेयर कर सकते है।

Whatsapp से पैसा कमाने के लिए कुछ ज़रूरी चीज़ें

दोस्तो यदि आप WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye, के बारें में जानना चाहता है तो उससे पहले आपको यह जरुर जानना चाहिए कि WhatsApp से पैसा कमाने के लिए आपको किन किन चीजो की जरुरत पङेगी। जो निम्न है-

  • स्वंय का स्मार्ट फोन
  • अपना Gmail Account
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • व्हाट्सएप ऐप
  • एक Whatsapp Group
  • स्किल इत्यादि

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye । व्हाट्सएप से पैसे कमाने के 12 आसान तरीके 2024

आज हर कोई व्यक्ति अपने सपने पूरे करने के लिए पैसा कमाना चाहते है और उनमें से कई सारे लोग Whatsapp से भी पैसे कमाना चाहते है लेकिन Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye के बारें में सही जानकारी न होने के कारण कमा नही पाते है।

इसलिए आज हम इस लेख मे WhatsApp से पैसे कमाने के तरीको के बारें में जानने वाले है जो कि निम्न है-

1. Affiliate Marketing करके व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए

how works affiliate marketing 4 easy examples

यदि आप Whatsapp से कम समय में ज्यादा पैसै कमाना चाहते है तो आप Affiliate marketing से पैसे कमा सकते है।

एफ्लिएट मार्केटिंग करके Whatsapp से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे किसी वेबसाइट पर जाकर Affiliate Account बनाना होगा। आप amazon affiliate program भी जॉइन कर सकते हैं।

उसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को बिकवा सकते है, उसका चयन करे और उसकी लिंक को अपने रिश्तेदारो या जानकारो के Whatsapp Number या Whatsapp ग्रुप में शेयर करे।

यदि कोई व्यक्ति आपकी लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिलता है।

ध्यान दे- यदि आप एफ्लिएट मार्केटिंग करके व्हाट्सएप से अधिक पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास अधिक से अधिक Whatsapp Number और Whatsapp Group होने चाहिए।

2. Refer And Earn करके Whatsapp से पैसे कमाए

यदि आप Whatsapp से पैसा कमाने के आसान तरीको के बारें जानना चाहते है तो यह तरीका आपके लिए सही है।

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि आज ऑनलाइन ऐसी कई सारे ऐप है। जिन्हे अपने दोस्तो या रिश्तेदारो को Refer करने पर आपको पैसे मिलते है।

इसी तरह आप भी ऐसे ऐप को Whatsapp के जरिए अपने रिश्तेदारो को Refer करके पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले किसी ऐप को install करना है और उसके बाद आपको उसके Refer and earn Program को Join करे।

इसके बाद आप अपनी रेफरल लिंक को कॉपी करे और अपने रिश्तेदारो के Whatsapp number और Whatsapp group पर शेयर करे।

यदि कोई यूजर आपकी लिंक की मदद से ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको पैसे मिल जाएंगे।

3. Cross Promotion करके Whatsapp से पैसे कमाए 2024

Cross Promotion का अर्थ है कि आप किसी एक सोशलमिडिया प्लेटफॉर्म की मदद से अपने दुसरे सोशल मिडिया अकाउंट का प्रमोशन करना या उस पर ट्राफिक भेजना है।

इसी तरह से यदि आपके पास कोई Whatsapp Group है और उससे कई सारे Members जुङे हुए है तो आप उसमें अपने Blog, YouTube Channel का प्रमोशन कर सकते है।

जिससे आपके ब्लोग और यूट्यूब चैनल पर ट्राफिक आएगा और उससे आपको अधिक कमाई होगी।

इसके अलावा आप अपने Whatsapp Group की मदद से किसी दुसरे व्यक्ति के Blog, YouTube Channel को भी Promote कर सकते है और इसके लिए उनसे पैसे ले सकते है।

4. Paid Membership देकर

यदि आप प्रीमियम कंटेंट बनाते है और लोगो को किसी विषय पर लोगो को महत्वपूर्ण जानकारी दे सकते है तो आप अपना Whatsapp Channel बनाकर उसमें प्रीमियम कंटेंट दे सकते है।

जो व्यक्ति आपसे जानकारी लेना चाहता है। उसे आपका Whatsapp Channel को Join करना होगा। जिसके लिए आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है।

Related Post:
Data (Mb) बेचकर पैसे कैसे कमाए
Google map से पैसे कैसे कमाए
Online Survey से पैसे कैसे कमाए
कम पढे लिखे या अनपढ़ पैसे कैसे कमाए

5. Whatsapp Sticker sell करके

Pop Creator Studio stickers

यदि आप व्हाट्सएप से पैसे कमाने के आसान तरीको की तलाश कर रहे है तो Whatsapp Sticker बनाकर और उन्हे बेंचकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

इस तरीके में आप इंटरनेट पर मौजुद किसी भी Software की मदद से आप कुछ बेहतरीन Whatsapp Sticker बना सकते है और उसे अपने Whatsapp या Whatsapp Group पर अपलोड कर सकते है।

यदि कोई व्यक्ति आपके Whatsapp Sticker को Download करता है तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है।

आपके स्टीकर जितने ज्यादा अच्छे होंगे उतने ही अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किये जाएंगे और उतने ही अधिक पैसे आपको मिलेंगे।

आप चाहे तो Whatsapp Sticker बनाने के लिए Pop Creator Studio का इस्तेमाल भी कर सकते है।

6. Paid Promotion करके

हमारे लेखका अगला तरीको उन लोगो के लिए है, जिनके पास व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है और उसमें कई सारे मेंबर्स भी जुङे हुए है।

दरअसल आज के समय में कई सारी कंपनियां Social Media Platform की मदद से अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन कराती है। जिसके लिए वह Owner को अच्छे पैसे भी देती है।

इसलिए अगर आपके पास कई सारे Whatsapp Group है। जिसमें अच्छे खासे मेंबर्स जुङे हुए है तो आप किसी कंपनी या लोगो का Paid Promotion कर सकते है और इसके लिए आप उनसे अच्छे पैसे भी चार्ज कर सकते है।

7. Link Shorten की मदद से

यह हमारे लेख (Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye 2024) सबसे आसान तरीका है। यदि आपको Link Shortener Website के बारें में नही पता है तो मैं आपको बता दूं कि लिंक शॉर्टनर वेबसाइट ऐसी वेबसाइट होती है। जिससे आप किसी वेबसाइट की लिंक को छोटा कर सकते है।

यदि कोई व्यक्ति आपकी लिंक पर क्लिक करता है तो सबसे पहले उससे कुछ Ads दिखाई देती है। उसके बाद वह उस मुख्य वेबसाइट पर पहुंचता है।

इसके लिए आपको कुछ पैसे मिलते है। आपकी लिंक पर जितने अधिक लोग क्लिक करेंगे आपको उतने ही अधिक पैसे मिलते है।

इसी तरह आप किसी भी वेबसाइट की लिंक को कॉपी करके उसे Whatsapp number पर या अपने Whatsapp ग्रुप में शेयर कर सकते है।

जिससे यदि कोई व्यक्ति आपकी लिंक पर क्लिक करता है तो आपको उसके लिए आपको कुछ पैसे मिलते है।

नीचे हम आपको Best Link Shortener Websites के बारें में बता रहे है। आप इनमें से किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल लिंक को शॉर्ट करने के लिए कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है।

  • Linkvertise
  • Shorte.st

8. Whatsapp Group sell करके

Whatsapp Group sell करके Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye ऐसे कई सारे लोग है, जो Whatsapp से पैसा कमाना चाहते है। उनमें से कई सारे पैसे कमा भी रहे है लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी है। जिनके पास Whatsapp ग्रुप न होने के कारण पैसे नही कमा पाते है।

ऐसे कई सारे लोग व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए पुराने Whatsapp Group को खरीदते है। इसलिए यदि आपके पास कोई Whatsapp Group है। जिस पर कई सारे Members जुङे हुए है तो आप उसे बेंचकर पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आप Whatsapp Group में ग्रुप बेचने के लिए पोस्ट डाल सकते है। इससे जिसको भी आपका ग्रुप खरीदनें में रुचि है। वह आपसे स्वंय संपर्क करेगा।

9. अपना सामान बेचकर व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए

To earn money from WhatsApp, a girl wearing hijab is making a video of clothes by placing her mobile on a ring light stand

यदि आपका स्वंय का कोई बिजनेस है या फिर आप किसी प्रकार का प्रोडक्ट तैयार करते है तो हमारे लेख (Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye) का अगला तरीका आपके लिए ही है।

इस तरीके में आप अपने बिजनेस या प्रोडक्ट को Whatsapp की मदद से Promote कर सकते है और बेंच सकते है।

इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट की अच्छी तस्वीरे खींचकर उन्हे अपने व्हाट्सग्रुप म शेयर करनी है। इसके साथ ही आप प्रोडक्ट की जानकारी (नाम, प्राइस, गुणवत्ता आदि) बता सकते है।

यदि किसी ग्राहक को आपके प्रोडक्ट को खरीदने में रुचि है तो वह आपसे संपर्क करेगा। जिसे आप प्रोडक्ट बेंच कर पैसे कमा सकते है।

10. ऑनलाइन सर्विस देकर Whatsapp से पैसा कमाने का तरीका

यदि आप बच्चो को पढ़ाना, योगा, डांस या कोई अन्य Skills के बारें में जानते है तो आप उसका ऑनलाइन कोर्स बनाकर Whatsapp Group पर अपलोड करके पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा आप लोगो को ऑनलाइन लाइव क्लासेज भी दे सकते है और उनसे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए फीस चार्ज कर सकते है।

11. फ्रीलासिंग करके

यदि आप किसी प्रकार की Skills जैसे कि Content Writing, Data Entry, SEO, Video Editing, Photo Editing, Web development आदि के बारें में जानते है तो आप Whatsapp के जरिए फ्रीलासिंग का काम करके भी पैसे कमा सकते है।

फ्रीलासंर बनकर व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए इनसे संबधित किसी Whatsapp Group को जॉइन कर सकते है और उसमें अपनी Skills के बारें में बता सकते है।

यदि कोई व्यक्ति आपसे काम करवाना चाहता है तो वह आपसे संपर्क करेगा। जिससे आप अपने काम के लिए चार्ज करके पैसे कमा सकते है।

12. Donation लेकर व्हाट्सएप से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका

यदि आपके पास कोई Whatsapp Group है। जिस पर आप किसी प्रकार का प्रीमियम कंटेट व्हाट्सएप यूजर्स को देते है तो Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye का अगला तरीका आपके लिए ही है।

यदि आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर लोगो को फ्री में प्रीमियम कंटेट उपलब्ध करवाते है तो आप उनसे Donation मांग सकते है।

जिससे आप अधिक से अधिक प्रीमियम कंटेंट को लोगो तक फ्री में पहुंचा सके। हालांकि इसके लिए आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए और यूजर्स के लिए फायदेमंद होना चाहिए।

FAQs – लोगों ने ये भी पूछा

प्र. क्या Whatsapp से पैसे कमाए जा सकते हैं?

उ. जी हाँ! आज ऑनलाइन WhatsApp से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है। जैसे- Paid Promotion, Refer and Earn, Affiliate Marketing, Whatsapp Group Sell आदि है।

प्र. WhatsApp से कितने पैसे कमा सकते है?

उ. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास कितने ग्रुप है और उससे कितने सारे मेंबर्स जुङे है। आपके Whatsapp Group से जितने अधिक लोग जुङे हुए होंगे. आपको उतने ही अधिक पैसे मिलेंगे।

प्र. क्या सच में आप Whatsapp से पैसे कमा सकते है?

उ. दरअसल Whatsapp से सीधे पैसा कमाने का कोई तरीका नही है लेकिन आप व्हाट्सएप की मदद से कई सारे तरीको से पैसे कमा सकते है। जैसे- एफ्लिएट मार्केटिंग, प्रमोशन आदि।

प्र. Whatsapp का मालिक कौन है?

उ. व्हाट्सएप का मालिक मार्क जुकरबर्ग है।

Conclusion – WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

आज आपने इस लेख में Whatsapp से पैसे कमाने के 12 आसान तरीको के बारें जाना। हमे आशा है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप व्हाट्सएप से पैसे ज़रूर कमाएंगे, बशर्ते आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।

यदि आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो और आपके लिए फायदेमंद है तो आप इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर सांझा करें, जो जानना चाहते है कि WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

मेरा नाम Neha Ali है, मैं भारत के लखनऊ से हूँ और एक ब्लॉगर हूँ। मैंने Shia PG Collage , लखनऊ से बी टेक की शिक्षा प्राप्त की है। मैं SEO में विशेषज्ञ हैं और मेरी रुचि है ऑनलाइन पैसे कमाने में। मैं E-Commerce बिजनेस भी करती हूँ। मैं ब्लॉगिंग और E-Commerce की दुनिया में अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, लोगों को ऑनलाइन इनकम, E-Commerce और डिजिटल विश्व में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती हैं।

Leave a comment