2024 में ब्लॉग कैसे बनाये- Advance Level Blogging In Hindi

हैलो दोस्तो बहुत से लोग ब्लॉगिंग करके अच्छे पैसे कमा रहे है। क्या आप भी जानना चाहते है, कि 2024 में ब्लॉग कैसे बनाये? और पैसे कैसे कमाए? Blogging In Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है। ब्लोग केवल किसी बिजनेस या प्लेटफोर्म के लिए दर्शक लाना ही नहीं है।

बहुत से लोग ब्लॉग को एक बिज़नेस के रुप मे शुरू कर रहे है। यदि आपके पास अभी तक पैसे कमाने का कोई स्रोत नहीं है, तो आप 2024 मे अपना ब्लोग शुरु करके अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको थोडा इंटरनेट और अपने विषय के बारें मे जानकारी होनी चाहिए।

दोस्तो आज हम इस आर्टिंकल मे बताएंगे कि ब्लॉग क्या है और आप 2024 में एक सफल ब्लॉग कैसे शुरू करें?  ब्लोगिंग से पैसे कितने कमा सकते है? पैसे कब मिलते है? इंवेस्ट करना होता है या नहीं और अपने ब्लोग को आगे बढाने के लिए क्या कर सकते है? इन सभी सवालों के बारें मे इस आर्टिकल मे पढेंगे।

Table of Contents

ब्लॉग क्या होता है (What is a Blog in Hindi)

2024 में ब्लॉग कैसे बनाये- Advance Level Blogging In Hindi

ब्लॉग एक वेबसाइट होती है, जहां पर किसी विशेष विषय वस्तु की जानकारी अथवा सामग्री होती है। ब्लॉग के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी को बहुत सारें लोगो के साथ साझा कर सकता है और लोगों से जुड़ सकता है। ब्लॉग के माध्यम से आप लोगों को सीखा सकते है, पैसा कमा सकते है, किसी ब्रांड को विकसित किया जा सकता है।

किसी ब्लोग का मालिक ब्लोगर कहलाता है, जो किसी विषय पर अपने अनुभव तथा जानकारी को लोगों तक पहुँचाता है। इसके साथ वह अच्छा ट्राफिक लाकर गूगल एडसेंस के जरिये और विभिन्न तरिकों से पैसे कमा सकता है। इसके अलावा अगर आपके पास Laptop/Computer है? तो हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़ें Laptop से पैसे कमाने के 15+ तरीके।

2024 में ब्लॉग कैसे बनाये, यह जानने के लिए आर्टिकल को आगे पढ़े।

इंवेट ब्लोग क्या है और 2024 मे इंवेट ब्लॉग कैसे बनायें

इंवेट ब्लोग किसी अति विशेष विषय पर लिखा जाता है जैसे- होली, दिपावली, स्पोर्टस मैच, क्रिसमस आदि। इवेंट ब्लोग मे आप किसी इंवेट से संबधित सभी प्रकार की जानकारी देते है। इंवेट ब्लोग केवल कुछ समय के लिए होते है, परंतु आप इससे कम समय मे अधिक पैसा कमा सकते है।

इंवेट ब्लोग के लिए आप किसी इंवेट, नई कार लाँच, महामारी, युध्द, बड़ी घटना, मैच, प्रसिध्द दिन तथ महोत्सव, आदि के बारें मे जानकारी प्रदान कर सकते है। इंवेट ब्लोग को शुरु करने का तरिका आगे बताया गया है।

2024 में ब्लॉग बनाने के लिए जरूरी बातें

ब्लॉग कैसे बनायें, यह जानने से पहले हमें कुछ ज़रूरी बातों को समझना होगा, अन्यथा आपका ब्लॉग असफल हो सकता है। ब्लॉग को आप एक वेबसाइट समझ सकते है जहां पर कोई व्यक्ति या संस्था अपने विचार, अनुभव और नॉलेज को सांझा करते है।

ब्लोगिंग मे लेखन सामग्री, इमेज, विडियो और अन्य सामग्री के लिंक साझा की जा सकती है। ब्लोग किसी व्यक्तिगत, व्यवसायिक या किसी विशेष वस्तु या उद्योग के बारें मे हो सकता है।

Related Contents
कम पढे लिखे लोग पैसे कैसे कमाए
Online Survey करके पैसे कैसे कमाए
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Facebook Reels से पैसे कमाने के 10+ तरीके

2024 में Blog Kaise Banaye, इसके लिए कुछ जरूरी बातें:

  1. डोमैन नेम- डोमेन आपकी वेबसाइट का पता या नाम होता है, जिसके माध्यम से इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट को खोजा जा सकता है।
  2. होस्टिंग- होस्टिंग एक ऐसा प्लेटफोर्म है, जहां पर आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी या फाइलो को सग्रंहित व सुरक्षित रखा जाता है। जिससे आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध हो जाती है।  यह आपकी वेबसाइट को उपयोगकर्ताओं के लिए किसी भी समय उपलब्ध करवाता है।
  3. CMS (सामग्री प्रबंधन प्रणाली)- यह एक सोफ्टवेयर है, जो आपकी वेबसाइट को प्रबंधित करने और संशोधित करने मे आपकी तकनिकी सहायता करता है। जैसे- WordPress, Joomla,  Drupal आदि।
  4. SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन)- इसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर बेहतर तरिके से प्रस्तुत कर सकते है। यह आपकी वेबसाइट को लोगो तक पहुंचाने मे और परिणामों को दर्शाने मे मदद करता है।

जब आप ब्लोगिंग को शुरु करेंगें तो ऊपर दिए गए इन बिंदुओं के बारें मे आप समय के साथ अधिक जानकारी इकट्टा कर सकेंगे।

2024 में ब्लॉग कैसे शुरू करें – Free or Paid

wordpress vs blogger. free vs paid

2024 में ब्लॉग शुरू करना कोई आसान काम नही है, क्योंकि Competition काफी ज्यादा बढ़ गया है। गूगल कंटेंट से भरा पड़ा है, इसलिए गूगल भी अब काफी ज्यादा मजबूत हो गया है। आजकल बहुत सारे नए ब्लॉगर्स काफी ज्यादा संघर्ष कर रहे है।

हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नही है कि आप 2024 में ब्लॉगिंग शुरू नही कर सकते है। आप एक ब्लॉग बना सकते है, लेकिन मेहनत काफी ज्यादा करनी होगी। इसलिए मेरी सलाह है कि आप शुरूआत में एक फ्री ब्लॉग बनाए। इसके बाद आप Paid blog पर माइग्रेट हो सकते है।

1. Blogger

शुरूआती समय में आप Blogger प्लेटफॉर्म पर फ्री में ब्लॉग शुरू कर सकते है, और अनुभव प्राप्त कर सकते है। इसके बाद आप अपने कंटेंट को अन्य Paid Platform पर माइग्रेट (ट्रांसफर) कर सकते है।

2. WordPress

वर्डप्रेस एक Paid platform है, जो आपको हॉस्टिंग के साथ मिलता है। मतलब आपको सबसे पहले एक हॉस्टिंग खरीदनी होगी, जिसकी कीमत आमतौर पर 1000 से 10,000 रूपये तक होती है। कुछ हॉस्टिंग प्रोवाइडर आपको डोमेन नेम फ्री में देते है, जैसे – Hostiger

आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाकर जल्दी सफल हो सकते है, क्योंकि इसमें आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती है। इसमें ब्लॉग सेटअप करने की झंझट नही होती है।

3. Medium

Medium भी ब्लॉग बनाने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। यहां पर आप बहुत ही आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते है, और लोगों के साथ अपने नॉलेज सांझा कर सकते है। हालांकि मीडियम पर पैसे कमाने के लिमिटेड तरीके है।

2024 में ब्लॉग कैसे बनाये (How to Start Blog in 2024 in Hindi)

दोस्तो 2024 तक ब्लोगिंग के क्षैत्र मे काफी बदलाव और कंपीटिशन आ गया है और ब्लोगिंग अपने एक एडवांस लेवल पर पहुँच गई है। यदि आप अपना ब्लॉग शुरु करना चाहते है, आगें जारी रखना चाहते है, तो आपको इसकी पहले से प्लानिंग करनी होगी।

आपको ब्लोगिंग से जुड़ी जानकारीयों को इकट्ठा करना होगा। पैसे कमाने के लिए आपको एक सफल ब्लोगर बनना होगा। इसके लिए आपको रोजाना इसके बारें मे कुछ नया सीखना होगा। ताकि आप ब्लोग पर ज्यादा ट्राफिक ला सकों।

Note- यदि आप ब्लोगिंग के क्षैत्र मे बिगनर है और आप अपना सफल ब्लोग बनाना चाहते है, तो निम्नलिखित चरणों को फोलो कर सकते है।

1. बेस्ट नीच का चयन करें।

2. एक डोमेन नेम चुनें।

3. अच्छी होस्टिंग ले।

4. अपने ब्लॉग को सेटअप करें।

5. पावरफुल और युजर फ्रेंडली आर्टिकल लिखे।

6. ब्लोग का SEO करें।

7. ब्लोग का प्रमोशन करे

8. प्लगइन का उपयोग करे

9. हमेशा अपडेट करें।

1. ब्लॉग के लिए बेस्ट नीच (Niche) का चयन करें

बहुत सारे लोग किसी ब्लोगर के ब्लोग पर ट्राफिक या महिने की कमाई देखकर उसी की तरह पैसा कमाने के लिए ब्लोगिंग मे प्रवेश करते है, और उनके ब्लोग के निच को अच्छा और पॉपुलर मानते हुए उसी निच पर अपना ब्लॉग शुरु करते है।

दूसरों की नकल करने की वजह से 90% ब्लोगर असफल होते है और थक जाते है। यदि आप भी नए वर्ष 2024 मे अपना कोई ब्लोग शुरु करना चाहते है, तो आप एक बेस्ट निच का चयन करें, जिसके बारें मे आपको काफी अच्छा नोलेज हो। इससे आप अच्छा ट्राफिक लाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

बेस्ट Niche का चयन करने के लिए निम्न टिप्स का इस्तेमाल करें-

  • सभी लोगो को किसी न किसी विषय या क्षैत्र के बारें मे जानकारी या अनुभव होता है, जैसे- स्पोर्ट्स, म्युजिक, सामाचार, तकनिक, जॉब नोटिफिकेशन, बुक्स, खाना बनाना, ट्रेवलिंग, कंप्युटर आदि। आप उसी विषय से सबंधित निच का चयन करें, जिसके बारें मे आपको अच्छी जानकारी हो।
  • यदि आप एक अच्छे निच का चयन करते है, जिसके बारें मे आपको अच्छा अनुभव या जानकारी है, तो आप आसानी से ब्लोग लिख पाएंगे। इसके लिए आपको ज्यादा रिसर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • ब्लोग के निच का चयन करते समय ध्यान रखे कि आपके निच का विषय युजर फ्रेंडली हो, जिसके बारें मे ज्याद से ज्यादा लोग पढ़ना चाहेंगे। ब्लोग के लिए कोई आकर्षक निच को  चुने। इससे आपके ब्लोग अच्छा ट्राफिक आएगा तथा आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
  • आप निम्नलिखित मे से किसी भी विषय से सबंधित निच का चयन कर सकते है।

Photography, बिजनेस टिप्स, एटंरटेनमेंट, आर्ट्स, मार्केट मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, वेब डिजाइनिंग, जियों टिप्स, स्टोक मार्केट, ब्युटी- फिटने,. फुड & ड्रिंक, कानुन और सरकार., न्युज पालतु जानवर आदि।

2. एक डोमेन नेम चुने

एक बार ब्लॉग निच सेलेक्ट करने के बाद आपका दूसरा काम डोमेन नेम सेलेक्ट करना है। आपको अपना डोमेन नेम अपने ब्लॉग की निच के आधार पर सोचना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉगिंग से संबंधित है, तो आप Bloggingtips.com या Bloghelp.in जैसे डोमेन नेम सोच सकते है।

अगर आप एक अच्छा डोमेन में नही सोच पा रहे है तो आप Blog Name Generator Tool का इस्तेमाल कर सकते है। एक बार डोमेन नेम सोचने के बाद आपको वह डोमेन नेम खरीदना होगा।

आप डोमेन नेम GoDaddy जैसी वेबसाइट से खरीद सकते है। वैसे मैं आपको बता दूँ कि डोमेन एक्सटेंशन बहुत सारे अलग-अलग तरह के होते हैं, जैसे- xyz.com, xyz.in, xyz.net, xyz.org इत्यादि। आप रीसर्च करने के बाद एक डोमेन नेम खरीद सकते है।

ध्यान दें!! कि अगर आप होस्टिंग भी ले रहे है तो शायद आपको डोमेन नेम अलग से खरीदने की जरूरत नही पड़ेगी। क्योंकि काफी सारे हॉस्टिंग प्रोवाइडर एक डोमेन फ्री में देते है।

3. बेस्ट हॉस्टिंग का चयन करें

 डोमेन नेम सोचने के बाद आपको एक वेब हॉस्टिंग खरीदनी होगी। आजकल इंटरनटे पर बहुत सारी कंपनीयां होस्टिंग उपलब्ध करवा रही है। कुछ कंपनीयां 1000 रूपये में सालाना होस्टिंग प्लान देते है, तो कुछ कंपनीयां 10,000 रूपये में सालाना होस्टिंग प्लान देते है।

होस्टिंग आपकी वेबसाइट को हॉस्ट करने का काम करती करी है। मतलब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का सारा कंटेंट, इमेज, वीडियो इत्यादि आपकी होस्टिंग पर स्टोर रहते है। होस्टिंग की वजह से आपका ब्लॉग पूरी दुनिया में लाइव हो पाता है।

किसी भी कंपनी के होस्टिंग को खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जैसे- Uptime, Storage, Bandwidth, Free SSL Certificate, Free Domain, Server, Customer Support, Money Back Guaranty इत्यादि।

आप हॉस्टिंग प्लान GoDaddy, HostGator, Site Ground, Reseller Club, Hostinger, और A2 Hosting जैसी वेबसाइट से खरीद सकते है, जो काफी पॉपुलर कंपनीयां है।

4. अपने ब्लॉग को सेटअप करें।

होस्टिंग और डोमेन खरीदने के बाद आपको अपना ब्लॉग सेटअप करना होगा। मतलब डोमेन और हॉस्टिंग को कनेक्ट करने होगा, और फिर वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना होगा। लेकिन अगर आप Blogger इस्तेमाल कर रहे है तो आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करने की जरूरत नही होगी।

वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के लिए आपको अपने हॉस्टिंग के अकाउंट में लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको hPanel या cPanel में लॉगिन करना होगा। सीपैनल में आपको “WordPress” का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।

अब आपको कुछ सामान्य जानकारी देनी होगी, जैसे डोमेन नेम, ईमेल आईडी, नाम, यूजर नेम, पासर्ड आदि। इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए थीम सेलेक्ट करनी होगी। और अंत में Install WordPress पर क्लिक करना होगा।

अगर आपकी हॉस्टिंग और डोमेन अलग-अलग कंपनी से हैं तो आपको डोमेन के नेमसर्वर को हॉस्टिंग के नेम सर्वर से बदलने होंगे। इस तरह आप हॉस्टिंग और डोमेन को कनेक्ट कर सकते है। हॉस्टिंग पर डोमेन को कनेक्ट करने के बाद आपको उसका SSL Certificate भी Activate करना होगा।

वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ सेटिंग करनी होगी, जैसे- Permalink, Site log, Favicon, Robot.txt File, Sitemap Submit, Theme Customization,

5. आवश्यक Plugins का इस्तेमाल करें

वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ जरूरी Plugins Install करने होंगे, जैसे- Site kit, Table of content, Yoast SEO Plugin या Rank Math, Social Share, Jetpack, WP-Rocket, Imagify, Ad Inserter, और Instant Indexing इत्यादि।

इन Plugins को इंस्टॉल करने के बाद आपको उन्हे Activate भी करना होगा। इसके बाद आप इन Plugins का इस्तेमाल ब्लॉग लिखने के लिए कर सकते है। प्लगइन्स आपके काम को काफी आसान कर देते है।

अगर आपको अपने ब्लॉग पर कोई फीचर देना है, तो आप सीधा Plugin इंस्टॉल करके वह फीचर उपलब्ध करवा सकते है।

इस प्रकार आप 2024 में अपना ब्लॉग बना सकते है। लेकिन ब्लॉग बनाने के साथ-साथ आपको कुछ और भी स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

6. ब्लॉग का SEO करें

ब्लॉग बनाने के बाद आपको SEO (Search Engine Optimization) के बारे में जानना होगा। बिना SEO की नॉलेज के आप अपने ब्लॉग को कभी सफल नही बना सकते है। एसईओ आपके ब्लॉग को गूगल में रैंक करने में मदद करता है।

आप SEO की नॉलेज यूट्यूब और वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। कुछ लोग SEO का कोर्स भी करवाते है, तो आप उन्हे भी ज्वॉइन कर सकते है। हालांकि आप किसी कोर्स की मदद से एसईओ नही सीख सकते है।

SEO सिखने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस करनी होगी, और चीज़ों को Observe करते हुए सीखना होगा। अगर आप SEO को समझ जाते है तो इसके बाद आसाने से अपने ब्लॉग को हाई रैंक पर ले जा सकते है।

ध्यान दें! कि SEO दो प्रकार के होते हैं, On-Page SEO और Off-Page SEO. On-Page SEO ब्लॉग पोस्ट को लिखते समय इस्तेमाल किया जाता है। और Off-Page SEO पूरे ब्लॉग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जैसे- Site Logo, Website Speed, Social Networking, Backlinks इत्यादि।

7. युजर फ्रेंडली कंटेट डाले

अगर आपके ब्लॉग का कंटेंट अच्छा है तो आपको ब्लॉग 100% रैंक करेगा। बशर्ते आपका कंटेंट यूनिक होना चाहिए, और बिना कॉपी पेस्ट वाला होना चाहिए। अगर आपका कंटेंट गूगल की सभी Terms and Conditions को फॉलो करता है तो आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल के पहले पेज पर रैंक हो सकता है।

आपका ब्लॉग पोस्ट यूजर फ्रेंडली और एसईओ फ्रेंडली होना बहुत जरूरी है। आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में Keywords को काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल करना होगा।

8. अपने ब्लॉग को रैंक करें

ब्लॉग पर कुछ पोस्टे लिखने के बाद आपको अपने ब्लॉग को रैंक करवाने पर  ध्यान केंद्रित करना होगा। और ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए आपको काफी सारी चीज़ों का ध्यान रखना होगा, जैसे कि…

  1. ब्लॉग Google Search Console में Add हो।
  2. ब्लॉग का साइटमैप बनाए, और उसे Search Console में Submit करें।
  3. Blog के लिए Robots.txt File बनाए।
  4. शुरूआत में Low Competition Keywords पर आर्टिकल लिखे।
  5. रेगुलर अपने ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश करें।
  6. अपने ब्लॉग की स्पीड को फास्ट रखे।
  7. ब्लॉग पोस्ट को समय-समय पर अपडेट करें।
  8. High Quality backlink बनाने पर फॉक्स करें।
  9. आपका कंटेंट SEO friendly और Users friendly होना चाहिए।

आप इन चीजों को ध्यान में रखते हुए अपने ब्लॉग पर बहुत सारा ट्राफिक ला सकते है। और आसानी से अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते है।

9. हमेशा अपडेट रहे

अगर आपको ब्लॉगिंग में अपना करीयर बनाना है तो आपको हमेशा अपडेट करना होगा। क्योंकि गूगल अक्सर नयी-नयी अपडेट लाता रहता है, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। और अपने ब्लॉग को गूगल की Terms and Condition के अनुसार अपडेट करना होगा।

2024 में ब्लॉग कैसे बनाये, आप उपरोक्त सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करके अपना एक ब्लॉग बना सकते है।

FAQs- ब्लॉग कैसे शुरू करें 2024

प्रश्न 1. 2024 में अपना ब्लॉग कैसे बनाए?

उत्तर: 2024 में नए ब्लॉगर्स के लिए ब्लॉगिंग करना आसान नही है, लेकिन नामुमकिन भी नही है। आप अपना एक डोमेन और होस्टिंग लेकर आसानी से ब्लॉग बना सकते है। लेकिन ब्लॉग बनाने के साथ-साथ आपको अपने ब्लॉग को रैंक भी करवाना होगा, जिसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी।

प्रश्न 2. ब्लॉग बनाने कितना समय लगता है?

उत्तर: एक ब्लॉग बनाने में ज्यादा समय नही लगता है। आप कुछ ही मिनटो में अपना ब्लॉग बना सकते है, बसर्ते आपको ब्लॉग सेटअप करना आना चाहिए।

प्रश्न 3. ब्लॉग बनाने मे कितना पैसा लगता है?

उत्तर: एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदनी पड़ती है, जिसकी कीमत 4000 से 8000 रूपये तक होती है। हालांकि अगर आप Theme, SEO Tool, Grammar Tool, Keyword research tool इत्यादि खरीदते है तो आपको आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

प्रश्न 4. ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीके हैं, जैसे- Google AdSense, Ezoic, Affiliate Marketing, Guest Post, Sponsorship, Media.net, Backlinks, Digital Product Selling, Ads Space, Refer and Earn Apps, URL Shortener इत्यादि।

प्रश्न 5. ब्लॉगिंग से पैसे कब मिलते है?

उत्तर: एक केश स्टडी के अनुसार एक नया ब्लॉगर 2 से 3 साल तक मेहनत करने के बाद पहली कमाई हासिल करता है। हालांकि यह समय कम भी हो सकता है, और ज्यादा भी हो सकता है। अपको ब्लॉगिंग में पैसे कब मिलेंगे, यह टॉटल आप पर निर्भर करता है।

Conclusion- Blog Website Kaise Banaye In 2024

दोस्तो आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हमने इस आर्टिकल मे जाना कि आप 2024 मे इंवेट ब्लोग कैसे बनाएं या 2024 में ब्लॉग कैसे बनाये? 2024 मे ब्लोग बनाने की प्रक्रिया को 8 चरणों मे बताया है। इसके साथ ही ब्लोग को 2024 मे सफल बनाने के बारें मे भी इस आर्टिकल मे बताने का प्रयास किया है।

आर्टिकल मे हमने ब्लोगिंग को शुरु करने से संबधित सभी बिंदुओं जैसे- ब्लोगिंग शुरु करने के चरण, फायदे, आधारभुत बिंदुओं आदि के बारें मे जाना। यदि आपको ब्लोगिंग को शुरु करने से संबधित समस्या है, तो पहले इस आर्टिकल को दुबारा पढ़े इसके बाद आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

मेरा नाम Imran Ali है, मैं दिल्ली, भारत से हूँ, और एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूँ । मैंने 2018 में यूट्यूब पर अपना सफर शुरू किया था और 2020 में ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा। मैंने 'PaisKaise.net' ब्लॉग की स्थापना की है, मेरा मकसद है कि मैं लोगों को ऑनलाइन दुनिया में सफलता प्राप्त करने के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करू, और मेरी रचनात्मकता और अनुभव के माध्यम से लोगों को प्रेरित करू।

Leave a comment