2024 में अनपढ़ पैसे कैसे कमाए? – 5 सबसे आसान तरीके

अनपढ़ पैसे कैसे कमाए: पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन एक अनपढ़ आदमी के लिए यह काम थोड़ा मुश्किल है तो चलिए इसे आसान बनाते हैं और जानते हैं की एक अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमा सकता है?

सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, अनुभव और शिक्षा। यह तीनों चाहिए होता है। शिक्षा शानदार है, हालांकि, अनुभव के बिना, आप अभी तक यह नहीं समझ पाएंगे कि उस ज्ञान का इस्तेमाल कैसे किया जाए।

हमारे ज्यदातार High Position Company में काम करके या अपनी शिक्षा के बाद Experience के आधार पर भर्ती करके प्राप्त किए जाते हैं। हार्ड वर्कर्स को परोमोशन मिलता है क्योंकि परोमोशन के बाद और भी अधिक कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

मगर यदि आप बिना इन सब से हटकर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह रहे कुछ तरीके -:

अनपढ़ पैसे कैसे कमाए? – Anpadh Log Paise Kaise Kamaye?

अनपढ़ पैसे कैसे कमाए? - Anpadh Log Paise Kaise Kamaye?

बिना किसी ज़्यादा शिक्षा या अनुभव के भी पैसे कमाए जा सकते हैं उसके लिए आप Online Games भी खेल सकते हैं या और भी तरह की चीजें हैं जो अभी आपको नीचे बताने वाली हूँ।

अनपढ़ आदमी पैसे कमाने के लिए गार्ड का काम, राजमिस्त्री का काम, प्लंबर का काम, अखबार बांटने का काम कर सकता है या फिर गोलगप्पे जैसी किसी भी चीज़ का ठेला लगाकर बेच सकता है, चाय की दुकान खोल सकता है। अब यह तो हुई उन सब चीजों की बात जो हम पहले से जानते हैं या बाकी सब करते भी हैं मगर यदि आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो भी नीचे आपके लिए कुछ नये तरीके हैं।

आज कल कोई ऐसा युवा नहीं है जो smarthphone का इस्तेमाल न करता हो आर आप यह पढ़ रहे हैं तो यकींनन आप से किसी न किसी डिवाइस पर ही देख रहे होंगे। यानि की आप हिंदी पढ़ना तो जानते ही हैं और फोन चलाना तो इस में कोई कठिन काम नही है कि आप मोबाइल द्वारा आसानी से पैसे कमा सकते हैं। और अगर आप चाहें तो इससे किसी और अनपढ़ आदमी की मदद कर सकते हैं। आइये जानें

Anpadh Log Paise Kaise Kamaye?

आप Live stream App जैसे कई प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम या PK खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

1.Quick Live (Ola Party)

2.Tango App

3.Chamet

4.Popo

5.Ligo

6.StreamKar

1. Live Stream करके पैसे कमाएं

Quick Live – Ola Party: Quick Live को Ola Party के नाम से भी जाना जाता है। आप इसपर अपना एकाउंट बना सकते हैं जिस तरह हम इंस्टाग्राम एकाउंट बनाते हैं उस तरह आपको अपना वहाँ नंबर डालना है और अपनी बारे मे कुछ जानकारी दे देनी है आप चाहें तो यह काम किसी थोड़े जानकार से भी करवा सकते हैं।

उसके बाद आपको जब सब हो जएगा तो वहाँ कई सारे ऑपशन मिलेंगे आपको उसमें Live पर जाकर अपनी स्ट्रीम शुरू कर देनी है। इसके बाद लोग खुद ही आपको जॉइंन करना शुरू कर देंगे।

इसमे target होता है आप दिन मे जितने घंटे स्ट्रीम करेंगे उसके हिसाब से और जो लोग भी देखेंगे आपको वह कुछ गिफ्टिंग करेंगे उसके आधार पर आपकी कमाई होगी।

आप वहाँ नए नए दोस्त बना सकते हैं उनके साथ गेम खेल सकते हैं Duo भी कर सकते हैं और लोगो के लाइव कंमेंट का जवाब देकर भी उनसे गिफ्टिंग मांग सकते हैं जिससे आपके पास कॉइन इकठ्ठा होंगे और इन ही कॉइंस को आप पैसों में बदल सकते हैं withdraw का प्रोसेस भी बहुत आसान है अगर आप दिन मे 2 घण्टे भी लाइव आएंगे तो आप आसानी से 70 से 80 Dollar कमा सकते हैं।

यह सभी app काफी हद तक इस तरह ही काम करते हैं तो आपको मुश्किल नही आयेगी और आप बिना किसी परेशानी के अपने दम पर कुछ पैसे कमा पाएंगे।

2. Ads देखकर पैसे कमाए

Ads देखकर भी पैसे कमाए जाते हैं जिस तरह आप YouTube पर कोई वीडियो देखते हैं और बीच में ads आ जाते हैं जिन्हें या तो आपको skip करना पढ़ता है या फिर उनके खत्म होने का इंतज़ार करना होता है, मगर यूटूयुब आपको इसके पैसे नहीं देता है वो एड जिसकी वीडियो पर चल रहा है उसे मिलते हैं पैसे।

लेकिन मार्केट में कई सारे ऐसे एप्स भी हैं जो एड्स देखने के पैसे देते हैं आपको कुछ नहीं करना है बस इन Apps को अपने फोन में डॉउनलोड कीजिए जैसे ‘MGamer App’ यह सबसे पुराना और भरोसेमंद Ads देखकर पैसा कमाने वाला एप है।

इसमें गेम के ऑपशन में जाकर वीडियो और एड्स को देखना होगा, जिससे आपको पैसे मिलेंगे और उन्हें आप PAYTM के जरिए अपने बैंक एकाउंट में डाल सकते हैं, इसके आलवा आप इसमें गेम खेलकर और बहुत से प्रकार के टास्क को पूरा करके भी पैसे कमा सकते हैं। और पढ़ें: वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाने वाले Top 15+ Apps

3. Refer And Earn करके पैसे कमाएं

आप Refer And Earn करके भी पैसे कमा सकते हैं प्ले स्टोर पर बहुत ऐसे असल एप्स हैं जो ऐसा कर पैसे कमाने की सुविधा देते हैं। इनमें बड़ी कंपनी paytm, phonepe, google pay, moj भी शामिल हैं और Pocket FM, Angel One, Winzo Gold, या फिर Navi जैसे अन्य लोन एप्स को रेफर करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

इन्हें आप अपने दोस्तो या रिश्तेदारों को whatsApp पर शेर कर दें और जब वह यह Download करके इनका इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे या किसी App का सब्स्क्रिपशन खरीद लेंगे तो उसका आपको कमिशन मिल जायेगा।

4. Thumbnail बनाकर पैसे कमाएं

अगर आपको थोड़ा बहुत फोटो एडिट करना आता है या फोटो पर कूछ लिखना आता है तो आप कई डिजिटल क्रेटर के लिए फ्रीलान्सिंग कर सकते हैं या फिर फुल टाइम घर से काम कर सकते हैं। इसमें आपको जयादा कुछ नहीं करना है, freelancing (part time) के लिए ऑनलाइन कई सारे ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जैसे Fiverr पर आपको अपना एकाउंट बना लेना है वहाँ आप अपने पहले से डिज़ाइन किए हुए कुछ सैंम्पल्स डाल सकते हैं और उसके बाद लोग आपसे कंटेक्ट करके आपको आर्डर दे सकते हैं।

फुल टाइम के लिए आप Youtube Thumbnail बनाकर भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बस आपको यूट्यूब चैनल पर जाकर उनके About या Contact us में से उनके इमेल आईडी या नंबर जो भी दिया हुआ हो। उस पर मैसेज करके पूछना है कि क्या उनको एक अच्छे Thumbnail डिजाइन की जरूरत है।

वैसे इसके लिए आप canva का इस्तेमाल कर सकते हैं वहाँ आप को पहले से बने थंबनेल मिल जाते हैं बस आपको उसे थोड़ा सा एडिट करना पड़ेगा।

5. Video Editing करके पैसे कमाएं

अगर आप Thumbnail बनाकर पैसे कमा सकते हैं तो वीडियो एडिट करके पैसा करना भी आपके लिए आसान हो सकता है। अगर आपको थोड़ा भूत भी एडिटिंग का ज्ञान नहीं है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन बहुत सी वीडियो मिल जायेंगी।

बाकी YouTube से तो आप Vlog बनाकर पैसे कमा ही सकते हैं जो आजकल हर कोई कर रहा है मगर उसमें ग्रो होने मे समय लगता है लेकिन उपर बताये गए तरीकों से आप बिना किसी रुकावट के हर महीने या हफ्ते पैसे कमा सकते हैं।

6. क्लिक करके पैसे कमाए

PTC यानि पेड-टू-क्लिक साइटें जैसे Inboxdollars.com आपको Ads पर क्लिक करने और उन्हें देखने के लिए पैसे देती हैं।इस प्रोसेस से आप रातों रात अमीर तो नहीं बन सकते लेकिन आप इतना पैसा ज़रूर कमा सकते हैं जिससे आपके ज़रूरी काम हो सकते हैं इसे आप आपने खाली समय में कर सकते हैं और अपने के लिए Extra Money Earn कर सकते हैं।

7. Captcha भरकर पैसे कमाए

In laptop a man filling captcha " i am not robot"

आपके पास ऐसी वेबसाइट तक पहुंच है जहां वे यह पता करना चाहते हैं कि आप रोबोट या कंप्यूटर तो नहीं हैं।वेरिफिकेशन प्रोसेस में आमतौर पर एक कैप्चा शामिल होता है। इसमें किसी Photo के कुछ चीज़ों को पहचानने की ज़रूरत होती है या दिए गए स्थान में बिगड़े हुए शब्दों को सही ढंग से भरने की ज़रूरत होती है।

ऐसी कई जॉब उपलब्ध हैं जो किसी व्यक्ति को इस कैप्चा प्रोसेस में शामिल होकर पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाने की अनुमति देती हैं।खोज करके आप MegaTypers जैसी कैप्चा भरकर पैसे कमाने वाली साइटों को पा सकते हैं।

अनपढ़ पैसे कैसे कमाए? – FAQs

Q1. अनपढ़ के लिए घर बैठे काम?

ऑनलाइन सर्वेय, फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना, टास्क पूरे करना गेम खेलना या फिर लाइव स्ट्रीम करना, यह कुछ काम हैं जो एक अनपढ़ आदमी घर बैठे कर सकता है और पैसे कमा सकता है।

Q2. घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?

घर पर रहकर पैसे कमाने का एक सबसे अच्छा तरीका है या तो आप कहीं इंवेस्ट कर दें या फिर आपके पास पैसे नही हैं तो apps refer करके, ऑनलाइन वीडियो एडिट करके, फोटो एडिट करके या ऑनलाइन कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Q3. अनपढ़ महिलाओं के लिए घर बैठे काम?

सिलाई बुनाई करके या अचार बनाकर उसे मार्केट मे सेल करवा सकते हैं। इस बहुत से रिटेल शॉप मिल। जायेंगे जिन और जाकर आप आपने प्रोडक्ट दे सकते हैं और उनके साथ प्रोफेट मरजैन पर सौदा कर सकते हैं।

Q4.अनपढ़ के लिए सरकारी नौकरी 2023

अनपढ़ के लिए सरकारी नौकरी की यह रही कुछ योजनाएँ: स्वनिर्भर भारत अभियान, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बालिका शिक्षा योजना।

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद है आपको इस पोस्ट से सहायता मिली होगी यदि आप किसी अन्य अनपढ़ व्यक्ति की मदद करना चाहते हैं तो यहाँ बताए गए तरीके उसे समझा सकते हैं या आप खुद इन को आज़मा कर पैसे कमा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं मैं इन्हें विस्तार से आपको और समझाऊँ तो हमारी इस ब्लॉग पोस्ट के नीचे दिया लाल घंटी को दबाएं ताकि सूचना मिल सके।

मेरा नाम Areeba Khan है, और मैं PaiseKaise.net ब्लॉग की Senior Editor हूँ। मैंने U.P रामपुर से हूँ, मैंने M.J.P. Rohilkhand University Bareilly से ग्रेजुएट किया है। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रही हूँ, और इस ब्लॉगिंग के सफर में जितना कुछ सीखा है अनलाइन पैसे कमाने के बारे में वो सभी आपके साथ साझा करती हूँ। ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, बिजनेस, ऑनलाइन नौकरियां, अर्निंग ऐप्स जैसे विषयों पर सामग्री प्रदान करती हूँ ।

Leave a comment