Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए 2024 – Top 15 Apps और Websites

आजकल लगभग सभी की जेब में एक स्मार्टफोन जरूर होता है, और ज़्यादातर लोग अच्छे कैमरा वाला स्मार्टफोन फोटो खींचने के लिए ही खरीदते हैं। मैने भी अपना मोबाइल फोटो खींचने के लिए ही खरीदा था, और शायद आपने भी मोबाइल फोटो खींचने के लिए खरीदा होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि हम फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। यह बिल्कुल सच है, लेकिन सवाल यह है कि Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye?

फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए आपके पासे फोटोग्राफी का अच्छा कौशल होना चाहिए। अगर आप फोटोग्राफी में कुशल है तो आप फोटो बेच कर पैसे कमा सकते है। मैं आपको टॉप 15 फोटो बेचकर पैसे कमाने वाली Websites और Apps के बारे में बताऊंगा जिनसे आप मोबाइल से ही आसानी से कमाई कर सकते हैं। तो चलिए आइये जानते हैं: Photo बेच कर पैसे कमाने के तरीके

ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

जानिए Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए Top 15 Apps और Websites की मदद से

क्या आप एक अच्छे फोटोग्राफर है, अगर हां तो आप अभी से अपने फोटो ऑनलाइन बेचकर प्रति फोटो के $10 से 100 Dollar तक कमा सकते है। लेकिन अगर आप फोटोग्राफी में ज्यादा अच्छे नही है तो आपको अपने फोटोग्राफी कौशल को सुधारना होगा। इसके लिए आप ऑनलाइन फोटोग्राफी ट्यूटोरियल देख सकते हैं, ऑफलाइन क्लास ले सकते हैं, या किसी अनुभवी फोटोग्राफर से सलाह ले सकते है।

Table of Contents

Related Post:

Video देख कर पैसे कैसे कमाए

एक बार जब आप फोटोग्राफी में कुशल हो जाए, तब आपको फोटो बेचने के लिए कोई भी एक प्लेटफॉर्म चुनना होगा। आजकल इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे Photo Selling Website और Apps है, जैसे-

  • Getty Images
  • Shutterstock
  • Adobe Stock
  • Dreamstime
  • Bigstock
  • iStock
  • Alamy Etc.

आप इनमें से किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटो अपलोड करके बेच सकते है। ध्यान दे कि खरीदार आपकी फोटो का इस्तेमाल किसी भी उद्देश्य के लिए कर सकता है, जैसे- वेब डिज़ाइन, प्रिंट विज्ञापन, टेम्पलेट्स, या किताबें।

फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए, आपको ऐसे टॉपिक पर फोटोग्राफी करनी होगी, जिसकी मांग ज्यादा हो। जैसे- प्रकृति, व्यवसाय, शहरी दृश्य, खेल, मनोरंजन, यात्रा आदि। इस तरह के फोटो ऑनलाइन मार्केट में काफी ज्यादा बिकते हैं।

इसके अलावा आप Freelancing कर के भी फोटो बेच कर पैसे कमा सकते हैं, ऐसे बहुत लोग होते हैं जो अपने business के लिए फोटो खरीदते हैं या किसी Freelancer से फोटो क्लिक करवाते हैं, तो आप भी Freelancer बन के फोटो से पैसे काम सकते हैं।

Related Post:

Freelancing क्या है और कैसे बने

Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye Online

फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन ध्यान दे कि आपकी फोटो साफ और आकर्षक होनी चाहिए, और  फोटो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।

1. Shutterstock

bold 'shutterstock' text on red background

Shutterstock एक American Photo Selling Website है, जिससे आप फोटो खरीद और बेच सकते है। इस वेबसाइट पर ईमेज के अलावा वीडियो और म्यूजिक भी Sell और Buy किए जाते हैं। यह AI Generated Images भी देता है। इसके अलावा यह वेबसाइट और भी अनेक फीचर्स देती हैं। आप इस वेबसाइट पर प्रति फोटो $5 से $50 कमा सकते है, और PayPal की मदद से Withdraw भी कर सकते है।

Shutterstock पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

Photo बेचकर पैसे कमाने के लिए ShutterStock काफी अच्छी वेबसाइट है। इस पर फोटो बेचने के लिए आपको सबसे पहले Shutterstock Contributor के रूप में साइन अप करना होगा। इसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, और बैंक अकाउंट का विवरण देना होगा।

Related Posts:
1. Amazon से पैसे कैसे कमाए – 12 तरिके
2. Bike से पैसे कमाने के 12 तरीके
3. Drawing से पैसे कैसे कमाए

एक बार जब आप एक Contributor बना जाते है तो उसके बाद आप फोटो अपलोड करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है। आपको केवल फोटो अपलोड करनी है और उसे एक कैटेगरी में जोड़ना  है। इसके बाद आपको कुछ Tags देने हैं। अब जैसे कोई व्यक्ति आपका फोटो खरीदेगा, उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपके वॉलेट में जमा हो जाएगा।

2. iStock

iStock एक बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट है, जिसमें आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। इसमें आपको प्रति Photo Sell पर 45% तक कमीशन मिल सकता है। आप इस वेबसाइट पर किसी भी टॉपिक पर फोटो अपलोड करके बेच सकते है। अगर आपके वॉलेट में $100 हो जाते है तो आप उसे Paypal की मदद से Withdraw कर सकते है।

iStock पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

iStock पर फोटो बेचने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले iStock वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाए।
  2. अपनी प्रोफाइल जानकारी दे, जैसे- Name, Contact Number और Photography Skill etc.
  3. अब अपनी फोटो को अपलोड करें।
  4. अपनी फोटो की Price निर्धारित करें।
  5. इसके बाद सोशल मीडिया, ब्लॉग और अन्य तरीकों से मार्केटिंग करें।

इस तरह आप iStock पर फोटो बेच सकते है। आप चाहे तो iStock का ऐप भी इस्तेमाल कर सकते है।

3. 500px

500px भी काफी पॉपुलर Photo Selling Website है। मोबाइल के लिए इसके Android और iOS वर्जन वाले ऐप भी है। आप इसमें आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है और पैसे कमा सकते है। लेकिन यह वेबसाइट Beginners के लिए सही नही है, क्योंकि यह Paid वेबसाइट है। अगर आप प्रोफेशनल है तो आप 500px पर फोटो बेच सकते है। इसमें आपको Photo Sell होने पर 60% तक कमीशन मिलता है।

500px पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

500px पर फोटो बेचने के लिए, आपको सबसे पहले एक 500px की वेबसाइट या ऐप पर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको “Upload” या “Start Upload” बटन पर क्लिक करके फोटो अपलोड करने होंगे। फोटो अपलोड करने के साथ आपको कुछ जानकारीयां देनी होगी, जैसे- फोटो का नाम, विवरण, प्राइस और लाइसेंस टाइप।

एक बार जब आप अपनी फोटो अपलोड कर लेते हैं, तो उसके बाद 500px के टीम मेंबर आपके फोटों का रिव्यू करते है और उसके बाद वेबसाइट पर Show करते है। इसके बाद जो भी व्यक्ति फोटो खरीदेगा, उसका कमीशन आपको मिल जाएगा।

4. Stocksy

A person holding a camera stands behind the bold 'stocksy' text."

Stocksy एक अच्छी Photo Selling Website है, हालांकि यह वेबसाइट ज्यादा पॉपुलर नही है। लेकिन यह वेबसाइट अन्य फोटो सेलिंग वेबसाइट से ज्यादा कमीशन देती है। आपको इसमें प्रति इमेस सेल पर 40% तक का कमीशन मिलेगा। जब आपके वॉलेट में $50 जमा हो जाएंगे, तब आप इसे PayPal से Withdraw कर सकते है।

Stocksy पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

Stocksy पर फोटो बेचने के लिए, आपको एक Stocksy Contributor Account बनाना होगा। इसके बाद आप फोटो अपलोड करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है। फोटो को अपलोड करने के बाद आपको निम्न जानकारीयां देनी होगी, जैसे- फोटो का टाइटल, विवरण, टैग, और लाइसेंस टाइप। इसमें आपको अलग-अलग लाइसेंस पर अलग-अलग तरह का कमीशन मिलेगा।

5. Alamy

Alamy एक गज़ब की ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर Images के अलावा Vectors, Illustrations, Videos भी मिलते हैं। आप इसमें आसानी से एक Contributor का अकाउंट बनाकर फोटो बेच सकते है। आप इस वेबसाइट पर Art, Autumn, Book covers, Background, Business & Technology, Cities, Culture, Entertainment इत्यादि कैटेगरी के फोटो बेच सकते है।

Alamy पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

आपको सबसे पहले Alamy की वेबसाइट या ऐप पर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप अपनी फोटो को अलग-अलग फॉर्मेट में अपलोड कर सकते है। फोटो अपलोड करने के बाद आपको निम्न जानकारी देनी होगी, जैसे- Image Title, Description, Tags, Image Format, Price, और License Type.

आप इसमें फ्लैट शुल्क या रॉयल्टी-आधारित शुल्क चुन सकते है। इसलिए फोटो बेचकर पैसे कमाने लिए यह एक अच्छी वेबसाइट है।

6. Adobe Stock

Adobe Stock एक बहुत पॉपुलर Photo Selling Website है, जिसमें आप Photos, Illustrations, Vectors, Videos, Audio आदि अप्लोड करके पैसे कमा सकते है। इसमें आपको फोटो बिकने पर 33% तक कमीशन मिलेगा। अगर आपके वॉलेट में $25 डॉलर जमा हो जाते है तो आप उन्हे PayPal अकाउंट से Withdraw कर सकते है।

Adobe Stock पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

आपको सबसे पहले Adobe Stock Contributor की वेबसाइट पर जाकर एक Contributor अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद Adobe Stock वेबसाइट पर फोटो अपलोड कर सकते है। फोटो अपलोड करने के साथ आपको काफी सारी जानकारी भी देनी होगी, जैसे- Title, Description, Tags, Caption, Price, और License type.

इसमें आपकी फोटो को पहले रिव्यू किया जाएगा, और फिर उसके बाद Approval मिलने पर उसे Publish किया जाएगा। इसेक बाद आप उस फोटो के बिकने पर पैसे कमा सकते है।

7. Imagesbazaar

a person wearing glasses and a black shirt with text 'Images bazaar se paise kamaye'

Imagesbazaar एक भारतीय फोटोग्राफी वेबसाइट है, जिसे Sandeep Maheshwari ने बनाया है। इस वेबसाइट पर अनेक कैटेगरी में फोटो उपलब्ध हैं, जैसे- Beauty, Business, Lifestyle, Nature, Food, Fashion, Wedding, Fitness आदि। इस वेबसाइट पर आप फोटो बेचकर 50% तक कमीशन प्राप्त कर सकते है।

Imagesbazaar पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

Imagesbazaar से पैसे कमा सकते हैं फोटो बेच कर, आपको सबसे पहले एक Contributor Account बनाना होगा। इसके बाद आप इसकी वेबसाइट पर फोटो अपलोड कर सकते है। इसमें भी आपको फोटो अपलोड करने के साथ उसका टाइटल, विवरण, टेग्स, और प्राइस इत्यादि प्रकार की जानकारी देनी होगी।

आप यह जानकारी जितनी अच्छी तरीके से देंगे, आप उतनी ही जल्दी अपनी फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है।

8. Getty Image

Getty Images काफी पॉपुलर Images Selling Platform है। यहां पर बहुत सारी Premium Quality वाली फोटो और वीडियो मिलते हैं। यह वेबसाइट काफी अच्छी AI Generated Images भी देती हैं। अगर आप फोटो बेचकर पैसे कमाना चाहते है तो Gettyimages.in एक अच्छी वेबसाइट है।

Getty Image पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

Getty Image पर फोटो बेचने के लिए आपको एक Contributor बनना होगा। आप इसकी वेबसाइट पर जाकर Contributor का अकाउंट बना सकते है। आपको यहां पर अच्छी क्वालिटी की और युनिक फोटो अपलोड करनी होगी। आप यहां पर अनेक अलग-अलग कैटेगरी में फोटों को अपलोड कर सकते है।

9. Crestock

Crestock एक पॉपुलर फोटो सेलिंग वेबसाइट है जहां आप अपना फ्री में अकाउंट बना सकते है। यहां पर आपको अच्छी क्वालिटी की और Unique फोटो अपलोड करनी होगी। इस इमेज को पहले वेबसाइट में रिव्यू किया जाएगा, और फिर उस पर एक प्राइस टैग लगाया जाएगा। यहां पर आपको Image Sell पर 30% से 40% तक कमीशन मिलेगा।

Crestock पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

Crestock पर फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड और कंपनी का नाम देना होगा। आपका अकाउंट वेरिफाई होने के बाद आप इसमें फोटो अपलोड करके पैसे कमा सकते है।

आप इसमें कमाई के लिए Fixed Price या एक Royalty-based Model को चुन सकते है। इसमें आपको अनेक प्रकार के लाइसेंस मिलेंगे, जिसमें आप कोई भी इस्तेमाल कर सकते है।

10. PhotoShelter

PhotoShelter भी एक फोटो बेचने वाली वेबसाइट है, लेकिन यह वेबसाइट प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए ज्यादा Useful है। क्योंकि इस वेबसाइट पर आपको अपने फोटो स्टोर करने के लिए होस्टिंग खरीदनी होगी, जो कि Beginner के लिए सही नही है। अगर आप प्रोफेशनल है तो आप इस पर अपने फोटो बेच सकते है और बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

PhotoShelter पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

फोटोशेल्टर पर फोटो बेचने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. PhotoShelter पर एक अकाउंट बनाए
  2. अपनी फोटों को अपलोड करें
  3. अब Title, Description, image type, Resolution, Price इत्यादि प्रकार जानकारी दे
  4. फोटो का प्राइस निर्धारित करें
  5. फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye App

अगर आपके पास केवल मोबाइल है तो आप फोटो बेचकर पैसे कमाने वाले ऐप की मदद से पैसे कमा सकते है। मैने यहां पर कुछ बेस्ट फोटो सेलिंग एप के बारे में बताया है, जो निम्नलिखित हैं।

1. Foap

Foap ऐप फोटो सेलिंग के लिए सबसे पॉपुलर ऐप है। आप Foap को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसे डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें ईमेल आईडी या फेसबुक आईडी से लॉगिन करना है। इसके बाद आप यहां पर फॉटो को अपलोड करके मस्त पैसे कमा सकते है। Photography Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए Foap एक मजेदार और रियल ऐप है।

2. Etsy

Etsy एक ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन है, जहां पर अन्य सामान के साथ-साथ फोटो भी खरीदे और बेचे जाते है। इसकी एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है, जहां से बहुत सारे लोग फोटो खरीदते और बेचते है। आप भी Esty पर फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। ध्यान दे कि आप यहां पर अपने फोटो की प्राइस खुद सेट कर सकते हो।

3. Snapwire

Snapwire एक बहुत अच्छा फोटो सेलिंग एप है, हालांकि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है। आप इस ऐप को App store से डाउनलोड कर सकते है, अन्यथा किसी Third Party Website से डाउनलोड कर सकते है। यह ऐप आपको फोटो सेल करने के लिए अनेक फीचर्स देता है। लेकिन इसका Contributor बनने के लिए आपको इसका Approval लेना होगा।

4. Dreamstime

Dreamstime एक पॉपुलर Photo Selling App है जिसे 1 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है। आप इसमें आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है और फिर इसमें अपनी फोटो को अपलोड कर सकते है। इसके बाद आप उन फोटो के बिकने पर पैसे कमा सकते है। आप इस ऐप से प्रति फोटो पर $30 तक कमा सकते है। फोटो से पैसे कमाने के लिए Dreamstime एक काफी अच्छा ऐप है।

5. Clashot

Clashot एक सोशल मीडिया तरह दिखने वाला ऐप है, लेकिन यह कोई सोशल मीडिया एप नही है। आप यहां पर सोशल मीडिया की तरह फोटो को अपलोड कर सकते है, और साथ आप उन फोटो को बेच भी सकते है। यह ऐप आपको काफी सारे फीचर्स भी देता है, जो आपको फोटो बेचने में काफी मदद करते हैं। सच में यह ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए शानदार एप्लिकेशन है।

Best Photo Selling App

इस पोस्ट में बताए गए सभी बेस्ट फोटो सेलिंग एप हैं, लेकिन में सब से जादा बेस्ट ये हैं-

  1. Getty Images
  2. Shutterstock
  3. Adobe Stock

FAQs

Q1. ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए काफी सारी वेबसाइट और ऐप हैं, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को 10% से 70% तक कमीशन पर बेच सकते है। कुछ बेस्ट फोटो सेलिंग एप और वेबसाइट निम्न हैं – Shutterstocks, Alamy, Adobe Stock, iStock, Dreamstime, Stocksy, Imagebazaar Etc.

Q2. बेस्ट फोटो सेलिंग एप कौनसे हैं?

उत्तर: आजकल इंटरनेट पर फोटो बेचने के लिए काफी सारे ऐप्स मौजुद हैं, जिसमें से सबसे बेस्ट ऐप निम्न हैं- Foap, Snapwire, Dreamstime, 500px, iStock, Shutterstock Etc.

Q3. ऑनलाइन फोटो बेचकर हम कितने पैसे कमा सकते है?

उत्तर: इसका सटिक जवाब दे पाना मुश्किल है, लेकिन मैं आपको यह जरूर बता सकता हूँ कि आप ऑनलाइन फोटो बेचकर औसतन 10,000 से 80,000 रूपये कमा सकते है। अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर है तो आप इससे ज्यादा भी कमा सकते है।

फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा?

फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको न ही किसी सर्टिफिकेट की ज़रूरत है और न ही किसी इंवेस्मेंट की, हालांकि आपको कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना होगा: ‘1. फोटो की क्लिवेटी: 2. फोटो को एडिट करना: 3. फोटो को बेचने के लिए प्लेटफ़ॉर्म: और 4.फोटो की मार्केटिंग’ यह सब सब आपको अच्छे से संभालना होगा बस।

Conclusion

अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है और आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो Photo Selling एक काफी अच्छा तरीका है। आप अपने पूरे दिन में केवल 2 से 3 घंटे निकालकर फोटोग्राफी कर सकते है और उन फोटो को Photo Selling Website या App पर अपलोड करके पैसे कमा सकते है।

लेकिन ध्यान दे कि आप किसी भी अन्य फोटों की डुप्लिकेट कॉपी बनाकर अपलोड नही कर सकते है। आपको खुद युनिक फोटो खींचने होंगे, जो क्वालिटी में भी अच्छे हों। आप ऑनलाइन फोटो बेचकर महीने में 10,000 से 80,000 रूपये कमा सकते है। उम्मीद है कि आपको अपने सवाल Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye, का जवाब मिल गया होगा।

मेरा नाम Imran Ali है, मैं दिल्ली, भारत से हूँ, और एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूँ । मैंने 2018 में यूट्यूब पर अपना सफर शुरू किया था और 2020 में ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा। मैंने 'PaisKaise.net' ब्लॉग की स्थापना की है, मेरा मकसद है कि मैं लोगों को ऑनलाइन दुनिया में सफलता प्राप्त करने के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करू, और मेरी रचनात्मकता और अनुभव के माध्यम से लोगों को प्रेरित करू।