10+ आसान तरीके – Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye 2024

इस पोस्ट में आप सीखेंगे Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye 2024। अगर आप फेसबुक ऐप इस्तेमाल करते है तो फेसबुक रिल्स जरूर देखी होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि Facebook Reels से पैसे हर महीने लाखों रूपये कमा सकते हैं। यह बिल्कुल सच है कि फेसबुक रिल्स से पैसे कमा सकते है।

फेसबुक एक बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है जिसमें आप रिल्स से पैसे कमा सकते है।

इसमें पैसे कमाने के एक नही बल्कि 10 से भी ज्यादा तरीके हैं, जिनके बारे में, मैं आपको इस आर्टकिल में विस्तार से बताऊंगा। चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि फेसबुक रिल्स से पैसे कैसे कमाए?

Table of Contents

ये भी पढ़ें: Laptop से पैसे कैसे कमाए

Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

2024 Me Facebook reel se paise kaise kamaye

फेसबुक रिल्स से पैसे कमाने के लिए आपको आकर्षक और मनोरंजक विडियों कंटेट तैयार करना होगा। जिससे आपकी फोलोविंग बढ़ती है। आप इन रिल्स के माध्यम से विभिन्न तरिकों से पैसे कमा सकते है, जिसके बारें मे हम अभी पढ़ने वालें है।

Facebook Reels क्या है

फेसबुक रिल्स सामान्यत: 15 से लेकर 60 सैकण्ड तक का शॉर्ट विडियों होता है, जिसमे आप इंस्टाग्राम, Tik- Tok की तरह एडिटिंग, इफेक्ट, फिल्टर, म्युजिक लगा सकते है। इसमे आपको रिल्स को शेयर करने, लाइक करने, कमेंट करने की सुविधा मिलती है।

यह फेसबुक का नया फीचर है, जिससे युजर अपने शॉर्ट विडियों अपलोड करके पैसे कमा सकता है। Facebook Reel से पैसे कैसे कमाए? इसके बारें मे हम आगे पढ़ने वालें है।

चलिए जानते हैं Facebook Reels से पैसे कमाने के इन सभी तरीकों के बारे में।

1. Affiliate Marketing करके फेसबुक रिल्स से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग करके आप फेसबुक रिल्स से अच्छे पैसे कमा सकते है। एफिलिएट के द्वारा आप एमेजोन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपनी रिल्स के माध्यम से प्रमोट करना होता है, और उसकी लिंक साझा की जाती है।

जब कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरिदता है, तो प्रत्येक प्रोडक्ट पर कमीशन मिलता है, जो पहले से तय होता है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी ई- कॉमर्स कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना होगा।

आप Amazon, Flipkart, Myntra, Hostinger, Godady आदि के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करने के लिए आवेदन कर सकते है। एफिलिएट प्रोग्राम मे जॉइन होने के बाद आप उसके किसी प्रोडक्ट के बारें मे लोगों बता सकते है और उस प्रोडक्ट की पर्चेजिंग लिंक को रिल्स डिस्क्रिप्सन मे दे सकते है।

2. Monetize करके फेसबुक रिल्स से पैसे कमाए

facebook monetize criteria details

फेसबकु रिल्स से पैसे कमाने का प्रमुख तरिका अपने फेसबुक रिल्स मोनेटाइज करके पैसे कमाना है। जब आपकी रिल्स को बहुत सारे लोगों द्वारा पसंद की जाती है और आपके फेसबुक फोलोविंग ज्यादा है, तब आपका फेसबुक चैनल मोनेटाइज हो जाता है, ये भी पढ़ें Video देखकर पैसे कैसे कमाए

फेसबुक रिल्स मोनेटाइज होने पर आपके रिल्स पर विज्ञापन दिखाएं जाते है। इन विज्ञापनों पर व्युज के आधार पर आपको पैसा मिलता है। बहुत से फेसबुक युजर इसके द्वारा पैसा कमा रहे है। फेसबुक रिल्स का RPM बढ़ाकर ज्यादा पैसा कमा सकते है।

जब आपकी रिल्स को अमेरिका जैसे देशों मे देखा जाता है तो यह RPM बढ़ जाता है। अपना फेसबुक चैनल मोनेटाइज करवाने के लिए आपको फोलोइंग बढ़ानी होगी।

3. Brand Collaboration करके Facebook Reels से पैसे कमाए

जब आप नियमित आकर्षक रिल्स बनाते है तो आपकी फेसबुक फोलोइंग लाखों तक पहुँच जाती है जिससे आपका चैनल काफी पॉपुलर हो जाता है। अत: छोटे फेसबुक रिल्स क्रिएटर अपने फेसबुक पेज का प्रमोशन करने के लिए आपके साथ रिल्स व विडियों बनाते है।

इसके लिए आप चार्ज कर सकते है। इसके अलावा बहुत से ब्रांड आपके रिल्स के द्वारा अपने उत्पादों का प्रमोशन करने के आपसे रिल्स अथवा विडियों कंटेट बनवाते है, जिसके लिए वे अच्छा खासा भुगतान भी करते है।

ब्रांड कोलेबोरेशन का मतलब ही किसी ब्रांड के सहयोग करना और उनको आगे बढ़ाना जिसके लिए वे आपको भुगतान करते है। Brand Collaboration के लिए आपके पास अच्छी फोलोइंग होनी चाहिए।

4. Creator Fund के द्वारा फेसबुक रिल्स से पैसे कमाए

facebook creator funds details

यदि आपके फेसबुक पर अच्छी फोलोईंग है और आप अच्छे विडियों कंटेट बनाते है, फिर भी आप फेसबुक रिल्स से पैसे नहीं कमा रहे है तो आप क्रिएटर फंड से जुड़ कर पैसे कमा सकते है। फेसबुक ने ऐसे ही क्रिएटर को सपोर्ट करने के लिए इस फीचर को बनाया है।

इस क्रिएटर फंड से जुड़ने के लिए आपको इसके मानदंडो को पुरा करना होगा। तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। आप इसके मानदंडो या नियमों के अनुसार विडियों कंटेट और फोलोइंग बनाकर क्रिएटर फंड से जुड कर पैसे कमा सकते है।

क्रिएटर फंड के द्वारा आप बिना मोनेटाइज किए पैसे कमा सकते है। इससे बहुत से फेसबुक युजर को फंडिंग सपोर्ट मिला है।

5. Sponsorship करके Facebook Reels से पैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरिका स्पोन्सरशिप है। इसके द्वारा फेसबुक युजर सबसे ज्यादा पैसा कमाते है। जब आपके पास फोलोइंग लाखों मे होती है और आपके रिल्स को लोगों द्वारा पसंद किया जाता है, तब कंपनिया आपके साथ स्पोन्सरशिप करती है।

इसमें आपको अपनी रिल्स के द्वारा उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारें मे बताना होगा ताकि लोग उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारें मे जाने और उसे खरिदें। इससे कंपनी को फायदा होता है जिसके लिए वह आपको रिल्स पर आए व्युज, और इंगेजमेंट के आधार पर पैसे देती है।

स्पोन्सरशिप फेसबुक रिल्स से पैसे कमाने का सबसे शानदार तरिका है, इससे फेसबुक युजर लाखों रुपये कमाते है। बहुत सारे फिल्मी एक्ट्रेस और फेमस लोग स्पोन्सरशिप के द्वारा पैसा कमाते है।

6. App को रेफर करके फेसबुक रिल्स से पैसे कमाए

आपने ऐसी बहुत से एप्प देखें होंगे जिन्हे रेफर करने पर आपको अच्छे पैसे देती है। यदि आप फेसबुक रिल्स बनाते है, तो आप अपनी रिल्स मे उस एप्प की जानकारी देकर रेफर लिंक रिल्स के डिस्क्रिप्सन मे दे सकते है।

 जब व्युअर्स आपके रेफर लिंक पर क्लिक करके एप्प को डाउनलोड करता है, तो एप्प आपको रेफर के पैसे देता है, जो आपके वोलेट मे जमा हो जाते है। इन पैसो को आप पेटीएम, गुगल पे तथा बैंक अकाउंट से निकाल सकते है।

आप विंजो एप्प, Groww, Upstox, Angle App जैसे एप्प की रेफर लिंक साझा करके पैसे कमा सकते है। यह एप्पस आपको रेफर करने के अच्छे पैसे देती है। ध्यान रखे आप केवल वैध एप्प को ही प्रमोट करे, नहीं तो आपके फेसबुक पेज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। किसी फ्रॉड एप्प को रेफर ना करें।

7. Paid Promotion करके फेसबुक रिल्स से पैसे कमाए

फेसबुक रिल्स से आप पैड प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है। जब आपके फेसबुक पर अच्छी फोलोइंग होती है, तो बहुत से छोटे फेसबुक युजर, युट्युबर, ब्लोगर, कंपनी आदि अपना प्रमोशन करने के लिए आपसे संपर्क करते है।

आप उनके प्रमोशन के लिए अच्छा चार्ज कर सकते है। इससे आप तुरंत अच्छे पैसे कमा लेते है। इसमे आपको उनका प्रमोशन करने का सीधा पैसा मिलता है। जैसे कि कोई घड़ी बनाने वाली कंपनी आपसे उसका पैड प्रमोशन करने के लिए आपको पैसा देती है।

पैड प्रमोशन फेसबुक रिल्स से पैसे कमाने का एक अच्छा तरिका है। इसमे आपको केवल उस प्रोडक्ट के प्रमोशन हेतु रिल्स बनानी होती है और लिंक साझा करनी होती है।

8. Consultant का काम करके Facebook Reels से पैसे कमाए

फेसबुक रिल्स के द्वारा आप लोगों को सलाह देकर भी पैसे कमा सकते है। यदि आपको किसी क्षैत्र विशेष जैसे- स्वास्थय, योगा, फिटनेस, जिम, पढ़ाई, ब्युटी आदि के बारें मे अच्छी जानकारी है तो आप फेसबुक रिल्स पर इससे जुड़ी जानकारी दे सकते है।

आप लोगों को पर्सनल किसी क्षैत्र विशेष के बारें मे जानकारी दे सकते है, इसके लिए आप उनसे चार्ज ले सकते है। आप रिल्स के माध्यम से किसी क्षैत्र विशेष के बारें मे बता सकते है औऱ पुरी जानकारी एवं सलाह के लिए आप उनसे चार्ज ले सकते है।

इस प्रकार आप लोगों को सलाह देकर भी रिल्स के द्वारा पैसे कमा सकते है।

9. Fan Subscription के द्वारा फेसबुक रिल्स से पैसे कमाए

जब आप फेसबुक पर पॉपुलर हो जाते है और आपके कंटेट की डिमांड बढ़ जाती है तो आप फेन सब्सक्रिप्सन दे सकते है। जिसमे वे लोग ही आपके कंटेट और सेवा का लाभ उठा सकते है, जिन्होने फेन सब्सक्रिप्सन लिया हो।

फेन सब्सक्रिप्सन मंथली, सालाना हो सकता है। इसका चार्ज आप स्वयं तय करते है। आप अपने फैन सब्सक्रिप्सन का प्रसार रिल्स के माध्यम से कर सकते है।

फैन सब्सक्रिप्सन वाले युजर आपके सभी सेवाओं का बेहतर तरिके से लाभ उठा पाएंगे। जबकि अन्य लोगों को सावर्जनिक पोस्ट और सेवाएं मिलती है।

10. Product बेचकर फेसबुक रिल्स से पैसे कमाए

Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye 2023

यदि आप कोई बिजनेस करते है या कोई प्रोडक्ट सेल करते है तो अपने प्रोडक्ट को रिल्स के द्वारा प्रोडक्ट या सेवाओं को प्रमोट करके उन्हे बेच सकते है। जिससे आपको अच्छा मुनाफा मिलता है।

आप अपने प्रोडक्ट के बारें मे लोगों को बता सकते है औऱ इसकी जानकारी दे सकते है। इसके साथ ही आप प्रोडक्ट की डील करने के लिए कॉन्टेट नबंर व पत्ता दे सकते है या उसकी लिक साझा करके प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकते है।

फेसबुक रिल्स से आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके ऑनलाइन ऑर्डर व डिल्स कर सकते है जिससे आपको कई गुना मुनाफा मिलता है। इससे आप अपने बिजनेस व प्रोडक्ट को ज्यादा लोगो तक पहुँचा सकते है और इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान कर सकते है।

फेसबुक में रिल्स कैसे बनाए या अपलोड करें

दोस्तो अब तक आपने यह जाना कि Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye? क्या आप जानते है कि फेसबुक पर रिल्स कैसे बनाते है औऱ कैसे अपलोड किया जाता है? इसके लिए आपके फेसबुक अकाउंट होना चाहिए जिस पर आप रिल्स बनाना चाहते है।

रिल्स बनाने के लिए आपको 30 से 60 सैकण्ड तक का विडियों बनाना होता है, जिसे आप किसी विडियों शुट एप्प से बनाकर एडिट कर सकते है और उसे रिल्स के रुप मे अपलोड कर सकते है।

  1. रिल्स बनाने के लिए सबसे फेसबुक को ओपन कर अपने अकाउंट मे लॉग इन करें।
  2. अब एप्प मे आपको बहुत सारी रिल्स दिखाई देगी जिसमे आपको Creat Reels का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  3. फिर आपके सामने मोबाइल कैमरा ओपन हो जाएगा। यहां से आप नया विडियों शुट कर सकते है या अपनी गैलेरी से किसी विडियों का चयन कर सकते है।
  4. विडियों शुट करने या चयन करने के बाद आपको एडिट का विकल्प मिलता है, जिससे आप अपने विडियों को एडिट कर आकर्षक बना सकते है।
  5. यदि आप कोई टैक्स्ट, लिंक देना चाहते है, एडिट करके दे सकते है। विडियों को एडिट करने के बाद पोस्ट क्लिक करें।
  6. पोस्ट पर क्लिक करने पर आपकी रिल्स अपलोड हो जाती है, जिसे आपके सब्सक्राइबर व अन्य लोग देख सकते है। रिल्स अपलोड होने के बाद आपकी स्टोरी शो हो जाएगी।

FAQs

फेसबुक रिल्स से पैसे कैसे कमाएं? के बारें मे आप अच्छी तरह जान गए होंगे। आइए अब हम इससे सबंधित पुछे जाने वालें सवालों को पढ़ते है-

प्रश्न 1. फेसबुक रिल्स बनाकर पैसे कैसे कमाए?

उतर यदि आपके फेसबुक पर अच्छी फोलोइंग है तो आप एक नहीं दस से भी ज्यादा तरिकों से पैसे कमा सकते है। जिसके बारें मे इस आर्टिकल मे विस्तार से बताया गया है। जैसे- पैड प्रमोशन, स्पोंसरशिप, ब्रांड कोलोबोरेट, एफिलिएट आदि।

प्रश्न 2. फेसबुक रील्स से पैसे कमाने का सबसे आसान तरिका कौनसा है?

उतर फेसबुक रिल्स पर पैसा कमाने का सबसे आसान तरिका मोनेटाइज द्वारा है। जिसमे आपका फेसबुक अकाउंट मोनेटाइज होने पर आपके रिल्स पर विज्ञापन दिखाएं जाते है। तथा इस पर व्यु और लाइक के आधार पर आपको पैसे मिलते है।

प्रश्न 3. फेसबुक रील्स से सबसे ज्यादा पैसा कमाने का तरिका कौनसा है?

उतर फेसबुक रिल्स से सबसे ज्यादा पैसा स्पोंसरशिप करके और पैड प्रमोशन करके कमा सकते है।

प्रश्न 4. फेसबुक में 1000 लाइक मिलने पर कितने व्यूज मिलते है?

उतर मै आपको बता दुँ कि फेसबुक आपको लाइक के पैसा नहीं देता है। आपके पोस्ट पर ज्यादा लाइक आने पर आपकी रिल्स की पहुँच बढ़ा देता है जिससे आपकी रिल्स ज्यादा से ज्यादा लोग देखते है।

प्रश्न 5. फेसबुक अकाउंट मोनेटाइज कब होता है?

उतर फेसबुक अकाउंट मोनेटाइज होने के लिए आपके पास 10 हजार फोलोवर्स और 1000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए। तब आपका फेसबुक मोनेटाइज हो जाता है और आपके फेसबुक पेज पर विज्ञापन दिखाई देता है तथा आपको पैसा मिलना शुरु हो जाता है।

Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना कि Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye? और आप फेसबुक रिल्स कैसे बना सकते है। ऐसे बहुत से लोग है जो बिना किसी पढ़ाई व योग्यता के फेसबुक रिल्स बनाकर पैसे कमा रहे है। इसके लिए आपके कोई भी कौशल होना चाहिए, जो लोगों को आकर्षित और मनोरंजन करें।

तो दोस्तो आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और फेसबुक पर रिल्स बनाकर पैसे कमाए।

मेरा नाम Neha Ali है, मैं भारत के लखनऊ से हूँ और एक ब्लॉगर हूँ। मैंने Shia PG Collage , लखनऊ से बी टेक की शिक्षा प्राप्त की है। मैं SEO में विशेषज्ञ हैं और मेरी रुचि है ऑनलाइन पैसे कमाने में। मैं E-Commerce बिजनेस भी करती हूँ। मैं ब्लॉगिंग और E-Commerce की दुनिया में अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, लोगों को ऑनलाइन इनकम, E-Commerce और डिजिटल विश्व में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती हैं।

Leave a comment