YouTube पैसे कैसे देता है – 2024 में पहली कमाई लेने का पूरा तरीका

हर यूट्यूबर्स यही सवाल पूछते है कि Youtube Paise Kaise Deta Hai? और कब देता है। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं की YouTube पैसे कैसे देता है? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। मैने इस आर्टिकल में यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए A to Z पूरी प्रक्रिया बताई है।

YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है, जिससे आप महीने में लाखों रूपये कमा सकते है। आज यूट्यूब से बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे है, आप भी कमा सकते है, लेकिन कैसे? चलिए आइये जानते हैं यूट्यूब पैसे कब देता है?

YouTube पैसे कैसे देता है? और कब मिलते हैं

YouTube पैसे कैसे देता है - 2024 में पहली कमाई लेने का पूरा तरीका

YouTube उन लोगों को पैसे देता है, जिनका यूट्यूब चैनल Google AdSense से मोनेटाइज हो। और गूगल एडसेंस से अकाउंट को मोनेटाइज करने के लिए आपको अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वाच टाइम पूरा करना होगा। इसके बाद आप अपने चैनल को गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।

Table of Contents

अगर आपको गूगल एडसेंस का अप्रोवल मिल जाता है तो उसके बाद आप अपने चैनल पर गूगल की Ads (विज्ञापन) चला सकते है, जिसके लिए यूट्यूब आपको पैसे देगा। आपकी Ads पर जितने ज्यादा Clicks आएंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।

Related Post:
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
Mobile Data बेचकर पैसे कैसे कमाए
Laptop से पैसे कमाने के 15+ तरीके
अनपढ़ या कम पढे लिखे लोग पैसे कैसे कमाए

चलिए अब मैं आपको पूरी प्रक्रिया बताता हूँ कि YouTube पैसे कैसे देता है?

YouTube Paise Kaise Deta Hai

यूट्यूब Google AdSense के ज़रिए पैसे देता है, यानि के यूट्यूब उन लोगों को पैसे देता है, जिनके पास Google AdSense अकाउंट होता है। चलिए मैं आपको विस्तार से बताता हूँ YouTube पैसे कब और कैसे देता है? का प्रोसेस। अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. गूगल एडसेंस अकाउंट बनाए

गूगल एडसेंस अकाउंट बनाने के लिए ‘अगर आपका यूट्यूब चैनल नहीं है तो आपको सबसे पहले अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा, और उस पर रेगुलर वीडियो अपलोड करने होंगे। आपके वीडियो में जानकारी युनिक होनी चाहिए, ताकि लोग आपके वीडियो को पसंद करे। और 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वाच टाइम पूरा करना होगा।

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद और 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वाच टाइम पूरा होने के बाद आपको एक Google AdSense Account बनाना होगा, जिसके लिए आपको Google AdSense की वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट पर आपको “Get Started” बटन पर क्लिक करना है।

google adsense account sign up page mobile screenshot

इसके बाद निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें-

  1. अपनी ईमेल को सेलेक्ट करके साइन इन करें।
  2. अब एक फॉर्म भरना है, जिसमें आपको “I don’t have a site yet” पर क्लिक करना है।
  3. अपनी Country को सेलेक्ट करना है और आगे बढ़ना है।
  4. आपको Add Site पर क्लिक करके अपने यूट्यूब चैनल को Add करना है।
  5. इसके बाद आपको अपना Payment Address देना है।

इस तरह आप एक गूगल एडसेंस अकाउंट बना सकते है। लेकिन ध्यान दे कि आप 18 साल से कम उम्र वाले व्यक्ति का अकाउंट नही बना सकते है। अगर आपकी उम्र कम है तो आप अपने Parents के नाम पर अकाउंट बना सकते है।

2. अपने चैनल को मोनेटाइज करें

गूगल एडसेंस अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करना होगा, जिसके लिए आपको अपने चैनल पर 500 Subscribers और 3000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा आखिरी एक साल के अंदर। अगर आप यूट्यूब के Criteria को पूरा कर देते है तो उसके बाद आप अपने चैनल के मोनेटाइजेशन को ऑन कर सकते है।

यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन को ऑन करने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल की सेटिंग में जाना होगा, और Monetization को ऑन करना होगा। इसके बाद गूगल आपके वीडियों कंटेंट और Criteria को चेक करेगा। अगर सब कुछ सही होता है तो आपको गूगल एडसेंस अप्रोवल मिल जाएगा।

3. वीडियों में यूट्यूब ऐड्स को चलाए

अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के बाद आपको अपने वीडियो में एड्स चलानी होगी। अगर आप अपने वीडियो में सही जगह पर एड्स चलाएंगे, तो आपको ज्यादा Clicks मिलेंगे। और आपके Ads पर जितने ज्यादा Clicks होंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको CPC, CTR, और Impression पर ध्यान देना होगा। आप यह सब चीज़े Google AdSense अकाउंट पर देख सकते है। आप अपने Ads को गूगल एडसेंस से कस्टमाइज कर सकते है।

4. गूगल एडसेंस का पिन प्राप्त करें

Google Adsense PIN envelope sealed pack is kept on the bench

यूट्यूब की कमाई आपके Google AdSense के कहते में आती है और आपको कम से कम 10 डॉलर कमाने होंगे जो Adsense मे दिखेंगे। अगर आप 10 डॉलर कमा लेते है तो उसके बाद Google आपके एड्रेस पर एक पिन भेजेगा, जो एक लिफाफे में आएगा। ये PIN आने में 2 से 4 हफ्ते लग सकते हैं, ‘निर्भर करता है आपके एड्रैस पर’।

जब आपको PIN मिल जाता है तो आपको सबसे पहले Google AdSense अकाउंट में Sign in करना होगा। इसके बाद आपको Payment ऑप्शन में जाना होगा। यहां पर आपको अकाउंट मोनेटाइज होने के बाद अपनी Identity को verify करना होगा। और फिर “Payment info” में जाकर Add Payment Account पर क्लिक करना होगा।

अपनी Payment Details देने के बाद आपको अपना Pin दर्ज करना होगा, जो आपको एक लिफाफे में मिलेगा।

5. अपना बैंक अकाउंट जोड़े

how to add bank account in google adsense

अगर आप PIN और Identity Verify कर देते है तो उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट जोड़ना होगा। या आप किसी भी बैंक खाते जो सकते हैं, अपने मम्मी पापा या किसी का भी।

बैंक डिटेल्स में आपको कुछ जानकारी देनी होगी, जैसे- Bank Account Holder Name, Account Number, IFSC Code, Bank Name. और SWIFT code यह सभी जानकारी देने के बाद आपका अकाउंट Add हो जाएगा।

SWIFT code क्या होता है और कहाँ मिलेगा?

SWIFT code इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए एक कोड होता है, जैसे के नैशनल ट्रांजैक्शन के लिए IFSC Code होता है। लेकिन ये IFSC Code से थोड़ा अलग है IFSC Code आपको आसानी से मिल जाता है, लेकिन SWIFT code आपको अपने बैंक में जा कर पता करना होगा।

6. यूट्यूब से बैंक में पैसे कैसे आते हैं

बैंक अकाउंट को जोड़ने के बाद आपको $100 पूरे होने तक इंतजार करना होगा। आपके Google AdSense अकाउंट में जैसे ही $100 पूरे होंगे, उसी महीने की 21 तारीख को पेमेंट ऑटोमेटिक आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।

ध्यान दें ये पैसे इंडियन करन्सी में आपके बैंक में आने में 3 से 7 दिन लग सकते हैं। 2 हफ्ते का समय लग जाए तो आपको अपने बैंक में जा कर पता करना चाहिए। हो सकता है आपको अपने बैंक में इनकम प्रूफ को सबमिट करना पड़ सकता है।

आपको अब तक समझ आ गया होगा कि YouTube Paise Kaise Deta Hai? चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि यूट्यूब पैसे कब देता है?

YouTube पैसे कब देता है

पहले यूट्यूब 1000 Subscribers और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होने पर पैसे देता था। लेकिन अब यूट्यब अपने YPP यानि यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के तहत सिर्फ 500 Subscribers और 3000 घंटे के वॉच टाइम पर भी पैसे देता है। हालांकि आप यूट्यूब से पैसे तभी कमा सकते है, जब आपका चैनल मोनेटाइज नही हो जाता।

अगर आप चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो उसके बाद आप अपने वीडियो पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते है। आपको Ads पर प्रत्येक क्लिक के पैसे मिलेंगे। हालांकि $100 होने से पहले आप पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नही कर सकते है।

एक सर्वे करने से पता चला है कि अधिकतर यूट्यूबर्स को अपनी पहली कमाई प्राप्त करने में 1 से 2 साल लगते हैं। हालांकि यह टाइम कम भी हो सकता है और ज्यादा भी हो सकता है। अगर आप बहुत अच्छी मेहनत करते है तो आप एक महीने में ही अपने चैनल को मोनेटाइज करवा सकते है, और पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

YouTube पैसे कैसे देता है और किन तरीकों से देता है? तो यूट्यूब गूगल एडसेंस के अलावा और अन्य तरीकों से पैसे देता है, जैसे- YouTube Shorts Fund, Affiliate Marketing, Sponsorship आदि। चलिए मैं आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के कुछ तरीके बताता हूँ।

1. Google AdSense: यूट्यूब से पैसे कमाने सबसे शानदार तरीका गूगल एडसेंस है, जिससे आप लाखों रूपये कमा सकते है। बहुत सारे यूट्यूबर्स गूगल एडसेंस से महीने में 3 से 4 लाख रूपये आराम से कमाते है।

2. Sponsorship: अगर आपके यूट्यूब चैनल पर हजारो लाखों Subscribers इकट्ठा हो जाते है तो आप स्पोंसर्शिप से भी पैसे कमा सकते है। आप एक स्पोंसर्शिप करके लाखों रूपये एक ही दिन में कमा सकते है।

3. Affiliate Marketing: यूट्यूब से पैसे कमाने का एक और जबरदस्त तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है। आप अपने यूट्यूब चैनल पर अनेक तरह के प्रोडक्ट प्रमोट करके बेच सकते है, और बहुत सारे पैसे कमा सकते है। उदाहरण के लिए Amazon, Flipkart इत्यादि के प्रोडक्ट

YouTube पर 1000 Views कितने पैसे मिलते हैं

यूट्यूब आपको Views पर नही बल्कि Click पर पैसे देता है। आपको Ads पर प्रत्येक क्लिक पर CPC के आधार पर  पैसे मिलेंगे।

इंटरनेट पर मौजुद कुछ आर्टिकल में बताया गया है कि US में प्रत्येक View पर $0.01 से $0.03 मिलता है। यानी 1000 Views पर $10 से $30 मिलते है। हालांकि भारत में CPC काफी कम होती है, तो इस वजह से आपको 1000 Views पर कम डॉलर मिलेंगे।

अगर आप अपने Ads पर 100 Click प्राप्त करते है तो $0.06 CPC के आधार पर आप $6 प्राप्त कर सकते है। भारत में अधिकतर यूट्यूबर्स को $0.06 से $0.6 डॉलर CPC मिलती है।

यूट्यूब से कितनी कमाई कर सकते है

यूट्यूब से पैसे कमाने की कोई सीमा नही है। आप यूट्यूब से एक लाख रूपये कमा सकते है और एक करोड़ रूपये भी कमा सकते है। आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे यूट्यूबर्स मिल जाएंगे, जो महीने मे 3 से 4 लाख रूपये आराम से कमाते है।

आप यूट्यूब से लाखों रूपये कमा सकते है, बशर्ते आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी। अगर आप एक या दो साल लगातार मेहनत करते है तो आप महीने में 1 लाख रूपये कमा सकते है।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है, इसका सटीक जवाब देना कठिन है। क्योंकि अधिकतर यूट्यूबर्स अपनी कमाई को छुपाकर रखते है। वैसे कुछ आर्टिकल और न्यूज से पता चला है कि भारत में सबसे ज्यादा पैसे गौरव चौधरी कमाते है जो कि टेक्निकल गुरूजी (Technical Guruji) के मालिक है। बताया जाता है कि इनकी नेटवर्थ 370 करोड़ रूपये है, और इनके बाद 60 करोड़ रूपये का बंगला भी है।

हालांकि भारत में यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कमाने की लिस्ट में भुवन बाम और अजय नागर भी शामिल है, जिनके पास भी करोड़ों की संपत्ति हैं।

YouTube की कमाई पर कितना टैक्स लगता है?

जब आप गूगल एडसेंस पर अकाउंट बनाते है तो उस समय आपके GST number भी पूछे जाते है। अगर आप GST देते है तो आपको अपने जीएसटी नंबर गूगल एडसेंस को देने होंगे। वरना आपकी कुल कमाई का ज्यादा से ज्यादा 24% हिस्सा कट सकता है।

अगर आप 1 लाख रूपये से ज्यादा कमाते हैं तो आपको YouTube आय पर कर धारा 44AB के अनुसार Tax देना होगा। लेकिन अगर आप GST का पैमेंट नही करते है तो आपको चिंता करने की जरूरत नही है, आपका कोई Tax नही कटेगा।

Q1. YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर्स होने पर कितने पैसे मिलते है?

उत्तर: यूट्यूब Subscribers के पैसे नहीं देता है, आपके विडिओ पर आने वाले Ads के पैसे देता है, वो भी तब जब आपका चैनल monetize होगा। हालांकि यह तभी होगा जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे हो जायेंगे।

Q2. यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है?

उत्तर: YouTube Criteria पूरा करने के बाद आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। अधिकतर यूट्यूबर्स को पहली कमाई प्राप्त करने में 1 से 2 साल लग जाते हैं।

Q3. यूट्यूब पर कितने Subscribers होने पर पैसे मिलते है?

उत्तर: पहले 1000 Subscribers होने पर यूट्यूब पैसे देता था, लेकिन अब 500 Subscribers  होने पर यूट्यूब पैसे देता है। हालांकि आपको अन्य YouTube Criteria भी पूरा करना होगा।

Q4. 5000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब कितने व्यूज पर कितना पैसा देता है, यह निर्भर करता है:
1. CPM (Cost Per Mille): CPM Ads के लिए यूट्यूब 1,000 व्यूज पर $1 से $3 तक देता है।
2. CPC (Cost Per Click): CPC ads के लिए यूट्यूब 1,000 व्यूज पर $0.20 से $1 तक देता है।
3. CPV (Cost Per View): CPV Ads के लिए यूट्यूब 1,000 व्यूज पर $0.01 से $0.05 तक देता है।

Q5. यूट्यूब कितने व्यूज पर कितना पैसा देता है?

यहां एक उदाहरण लिस्ट है जो हमने हमारी रिसर्च के आधार पर बनाई है:
1,000 व्यूज: $1 – $3 (CPM)
10,000 व्यूज: $10 – $30 (CPM)
100,000 व्यूज: $100 – $300 (CPM)
1,000,000 व्यूज: $1,000 – $3,000 (CPM)
मगर यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि ये केवल अनुमानित दरें हैं और असल कमाई CPM, CPC और CPV के आधार पर अलग हो सकती है, क्योंकि Ads के लिए पैमेंट दर्शकों के स्थान के आधार पर अलग अलग होती है। विकसित देशों में, अधिक फेमस चैनलों को, हाई क्वलिटी वाले वीडियो को और अन्य की तुलना में कुछ खास विषयो वाले वीडियो को अधिक CPM, CPC और CPV मिलता है।

Q6. यूट्यूब १ मिलियन पर कितना पैसा देता है?

1 मिलियन व्यूज के लिए यूट्यूब से अनुमानित कमाई: 1. CPM के हिसाब से $1,000 – $3,000
2. CPC के हिसाब से $200 – $1,000 और 3. CPV के हिसाब से $10 – $50 तक का पैमेंट आपको मिल सकता है।

Q7. यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी है?

कुछ अनुमानों के अनुसार, YouTube की खुद की दैनिक कमाई $10 मिलियन से $100 मिलियन तक हो सकती है।

Conclusion

यूट्यूब केबल Monetized Channels को पैसे देता है। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करवा लेते है तो उसके बाद आप लाखों रूपये कमा सकते है। हालांकि इसके लिए आपको वीडियो का कंटेंट बनाने में काफी अच्छी मेहनत करनी होगी। अगर लोग आपके यूट्यूब चैनल को पसंद करने लग जाते है तो उसके बाद आप अनेक तरीकों से यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।

इस आर्टिकल में, मैने बताया कि यूट्यूब पैसे कब और कैसे देता है? उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके सभी Doubts खत्म हो गए होंगे। अगर कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट की मदद से पूछ सकते है, हम आपको जल्दी से जल्दी जवाब देने की कोशिश करेंगे।

मेरा नाम Imran Ali है, मैं दिल्ली, भारत से हूँ, और एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूँ । मैंने 2018 में यूट्यूब पर अपना सफर शुरू किया था और 2020 में ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा। मैंने 'PaisKaise.net' ब्लॉग की स्थापना की है, मेरा मकसद है कि मैं लोगों को ऑनलाइन दुनिया में सफलता प्राप्त करने के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करू, और मेरी रचनात्मकता और अनुभव के माध्यम से लोगों को प्रेरित करू।

Leave a comment