मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं 13+ बेस्‍ट तरीकें 2024

इस पोस्ट में Recharge Karke Paise Kaise Kamaye? की पूरी जानकारी दी जा रही है। ऑनलाइन कई तरीकों से आप रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं, आजकल हर काम ऑनलाइन किया जाने लगा है तो ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करना तो बहुत मामूली बात हो गयी है।

इसलिए आइये जानते हैं मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए के सभी तरीके।

Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye?

2024 Me Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye 6 sab se aasaan tarike

आजकल ज़्यादातर लोग अपना मोबाइल का रिचार्ज खुद ही Paytm या Phonepe जैसे किसी UPI App से कर लेते हैं लेकिन हम कुछ वो तरीके बताने वाले हैं जिनसे आप असानी से मोबाइल रिचार्ज भी कर लेंगे और पैसे भी कमा लेंगे।

यहाँ हम 14 से ज़्यादा तरीकें सीखा रहे हैं जिनसे मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाएं जा सकते हैं।

मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस करके पैसे कमाए

आप मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाने के लिए किसी भी टेलकम कंपनी जैसे कि Airtel, jio, वीआई, बीएसएनएल आदि कंपनी का रिचार्ज पॉइंट खोल कर पैसे कमा पाएंगे, और उनमें यह सर्विस देकर अपना बिज़नीस शुरू कर सकेंगे।

1. रिचार्ज प्वाइंट खोलकर पैसे कमाए

कई गाँव मे रहने वाले लोग या अनपढ़ लोग आज भी दुकान पर जाकर मोबाइल रिचार्ज करवाते हैं तो आप Airtel, Jio जैसी टेलीकॉम कंपनी का रिचार्ज प्वाइंट खोलकर मोबाइल रिचार्ज करने की सर्विस दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। यह भी पढ़ें – गाँव में पैसे कैसे कमाए? (हर महीने ₹50000) जानें बेस्ट 17 तरीके?

यह भी पढ़ें: अनपढ़ पैसे कैसे कमाए? –  5 सबसे आसान तरीके

अगर आप किसी का 100 रूपए का रिचार्ज करेंगे तो उसमे से कुछ रूपए आपके अकाउंट में चले जाएंगे। इस तरह हर एक रिचार्ज पर पैसे कमाए जाते हैं।

2. सिम बेचकर पैसे कमाए

Many Jio sim cards seal pack at shop for sell

अगर आप कोई भी सिम प्वाइंट खोलेंगे तो कई लोग ऐसे आते हैं जो कि नया सिम कार्ड चाहिए होता है क्योंकि नई सिम खरीदने के लिए तो लोगो को शॉप पर जाना ही पढ़ता है। हर एक सिम पर कुछ फायदा जरूर होता है तो आप कोई पॉइंट खोलकर बहुत असानी से सिम बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

3. सिम पोर्ट करके पैसे कमाए

A unknown sim an example of a port is shown with an arrow pointing towards the Jio SIM.

हर स्मार्टफोन में किसी न किसी कंपनी का सिम जरूर डला होता है, अगर फोन में डली हुई कंपनी के सिम का इंटरनेट अच्छा नहीं चल रहा होता है या रिचार्ज पैक ज्यादा महंगा होने की वजह से यूज़र परेशान होते हैं, तो वह एक कंपनी से दूसरे कंपनी में अपना सिम चेंज करना चाहते हैं मतलब सिम पोर्ट करवाना चाहते हैं। इसके लिए भी उन्हें शॉप पर जाना पढ़ता है और पैसे देने पढ़ते हैं वो सिम पोर्ट खुद नहीं कर सकते। इसलिए आप कोई सिम पॉइंट खोलकर किसी का सिम पोर्ट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Some people are selling SIM by Airtel booth on the roadside.

किस टेलीकॉम कंपनी का सिम पॉइंट खोलें?

(A) Airtel: Airtel भारत में सबसे फास्ट इंटरनेट स्पीड देता है और गाँव में और दूर दराज़ के इलाकों में ज़्यादातर Airtel ही इस्तेमाल करा जाता है और जिन्हें अपने पुराने सिम के इंटरनेट कनेक्शन से शिकायत होती है वो Airtel में ही सिम पोर्ट करवाते हैं। तो दूर दराज़ के इलाकों में इसका पॉइंट खोलना सबसे अच्छा रहेगा।

(B) Jio: भारत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करे जाने वाला सिम Jio ही है। आज अगर सब हर शहर में इंटरनेट चला पा रहे हैं तो Jio 4G आने के बाद से ही। और पहले इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को बहुत ज्यादा पैसों का रिचार्ज कराना पड़ता था। मगर जियो पहला सिम है जिसने 4G इंटरनेट पैक को सबसे कम दामों पर उतारा। आज भी ज़्यादातर जगहों पर जियो का सिम इस्तेमाल किया जाता है इसलिए आप किस एरिया में कौन सी सिम के यूज़र्स ज़्यादा हैं यह पता करके अपना टेलीकॉम पॉइंट चुन सकते हैं।

(C) BSNL: इन दिनों BSNL कंपनी का नेट पैक या कोई रिचार्ज ऑफर बहुत ही सस्ता हो गया है। इसलिए कई लोग BSNL कंपनी का ही सिम खरीद रहे हैं। क्योंकि वो बहुत अच्छे और कमाल ऑफर दे रहा है तो आपके पास अच्छा मौका है इसका पॉइंट खोलकर इस कमाने का।

App से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं?

जैसा की मैने उपर बताया की अब तो सब कुछ डिजिटल होने की वजह से सभी UPI App से खुद ही अपना रिचार्ज कर लेते हैं लेकिन यहाँ हम आपको कुछ ऐसे Apps भी बताने वाले हैं जिनसे आप रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं। DTH Recharge करना हो, बिजली का बिल भरना हो, ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या कोई भी ऑनलाइन पैमेंट करने के लिए मोबाइल में कई ऐप हैं।

इनमें आपको हर रिचार्ज पर कैशबैक जरूर मिलेगा जिससे आपको मुनाफा होगा और आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे।

4. Amazon App

वैसे तो अमेजॉन एक पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग एप है लेकिन अमेजॉन से आप किसी भी तरह का ऑनलाइन काम कर सकते है जैसे वेब सीरीज़ या शो देखना या फिर मोबाइल रिचार्ज बिजली का बिल, क्रेडिट कार्ड और Dth Recharge रिचार्ज कर सकते हैं। और तो और Amazon द्वारा आप किसी को भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। अमेजॉन से पैमेंट करने से कैशबैक मिलता है जो आपके लिए सेविंग कमाई है।

इसमें दो सुविधा मिलती हैं एक में सीधे बैंक अकाउंट से भी पैसे कट जाते हैं और दूसरा अमेजॉन के वॉलेट की भी सुविधा है।

5. Freecharge App

Freecharge App से रिचार्ज करने के साथ किसी को मनी ट्रांसफर असानी से किया जा सकता है होटल रूम बुक करा जा सकता है।

फ्रीचार्ज पर हमेशा कई ऑफर आते रहते हैं जिनसे अगर आप मोबाइल रिचार्ज करेंगे तो उससे से पैसे भी कमा पाएंगे। क्योंकि इस पर हर रिचार्ज या मनी ट्रांसफर करने पर कैशबैक भी ज़रूर मिलता है।

फ्रीचार्ज को डाउनलोड करके उस पर अपना अकाउंट बनाएं और रिचार्ज करके अपनी कमाई करें।

6. MobiKwik App

MobiKwik App की मदद से भी लोग मोबाइल रिचार्ज करके पैसे भी कमाते हैं। यह एक मोबाइल वॉलेट है इसमें मोबाइल के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिये पैसे ट्रांसफर करके रिचार्ज करें और कई तरह के कैशबैक पाएं।

7. True Balance App 

True Balance App से मोबाइल रिचार्ज करके पैसे जेनेरेट करे जाते हैं। इससे करे हुए हर रिचार्ज पर पैसे वापिस मिलते है। इस पर ज्यादा रेफर कोड के मदद से ही पैसे कमाए जाते हैं अगर रेफर कोड को किसी दूसरे को भेजते हैं तो कुछ पॉइंट भी मिलते हैं। वैसे तो इससे लोन भी लिया जा सकता है। ट्रू बैलेंस एप को डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाकर रिचार्ज करके पैसे कमाएं।

8. Airtel Thanks App

Airtel Thanks App के ज़रिये मोबाइल या किसी भी तरह का रिचार्ज करने या बिजली का बिल भरने पर वापिस पैसे मिलते हैं लेकिन Airtel Sim users ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एयरटेल थैंक्स एप की मदद से आप Bike या किसी भी दो पहिया गाड़ी का इंश्‍योरेंस भी कर सकते हैं और गिफ्ट कार्ड के ज़रिये भी money earn कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bike से पैसे कैसे कमाएं? हर महीने ₹32,000 जानें Top 12 तरीके

9. Vi App

Vi वोडाफोन और आइडिया कंपनी से मिलकर बना है तो Vi सिम जो भी इस्तेमाल करता है वही इससे मोबाइल रिचार्ज करने पर कुछ पैसे कमा सकते हैं।

10. Jio pos lite

जिओ यूज़र्स Jio pos lite को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप से किसी भी तरह का रिचार्ज करे जाने पर कई तरह के कमीशन मिलते हैं जो आपके लिए पैसे  कमाने का सबसे फ्री और आसान ज़रिया है।

मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए?

अब यह रहे मोबाइल रिचार्ज करने के कुछ आम तरीके –

11. Paytm App

पेटीएम सबसे आम तरीका है किसी भी तरह का रिचार्ज करने या बिल भरने या कोई भी पैमेंट करने के लिए। इससे कई ऑफर की मदद से पैसे कमाया जा सकते हैं या तक Cab Book करने पर भी आपको बदले में कुछ मिलता है।

पेटीएम से Mobile recharge करने पर कई तरह का कैशबैक मिलते हैं और हाल ही में Paytm ने पेटीएम मॉल शुरू करा है जिसके ज़रिये ऑनलाइन शॉपिंग भी की जा सकती है वहाँ भी आपको कई तरह के Cashback मिलेंगे।

12. Phonepe App

Phonepe भी पैटीएम की तरह एक UPI “Unified Payment Interface” App है जो Online Digital Transaction करने में मदद करता है इसपर कई तरह के रिचार्ज और मनी ट्रांजैक्शन करने के पर कैशबैक मिलते हैं। अगर आप मनी ट्रांसफर करेंगे तो एक रेफरल लिंक मिलेगा उसके ज़रीए हर ट्रांजैक्शन पर कुछ रूपये कमाई होती है।

13. Google Pay App से

Google Pay दूसरा सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करे जाने वाला यूपीआई एप है। जिसके ज़रिये डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं और इससे मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अंदर रेफरल कोड का इस्तेमाल करने पर कमाई होती है और साथ ही किसी को मनी ट्रांसफर करने पर सर्प्राराइज़ गिफ्ट भी मिलता है।

इससे रिचार्ज करेंगे तो कैशबैक मिलने का ज्यादा चांस रहेगा। सिलेंडर बुक करने से लेकर बिजली का बिल भरने और बस या ट्रेन की टिकट बुक करने तक कई तरह के ऑफर आते हैं उस ऑफर के ज़रिये आपको फायदा होगा।

FAQ – Recharge Karke Paise Kaise Kamaye?

रिचार्ज करके पैसे कमाने से जुड़े कुछ FAQ भी पढ़ें:

मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

मोबाइल रिचार्ज करने के कई तरीके हैं जिनके बारे में मैंने ऊपर आपको डिटेल में बताया है। आप घर पर ही खुद से अपने मोबाइल में किसी भी एप के ज़रिये रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आप खुद से ऐसा करते हैं तो उससे कमाई होती है हर रिचार्ज पर कैशबैक मिलता है और कोई ऑफर होता है तो उस ऑफर की मदद से जितना पैसा लगाएंगे उतना पैसा या ℅ के हिसाब से पैसा वापस आ जाता है।

मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस कैसे करे?

अगर आप रिचार्ज का बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको करीबी डिस्ट्रीब्यूटर या एरिया सेल्स मैनेजर से हर कंपनी का Lapu Sim card लेना होगा और उसमें बैलेंस लेना होगा। फिर उन सिमों से सेल करके गए बैलेंस पर कंपनी आपको कमीशन देती है।

रिचार्ज करने पर कितने पैसे मिलते हैं?

Freecharge, MobiKwik, True Balance, Airtel Thanks और Amazon App से रिचार्ज करने पर Cashback मिलता है और यह ℅ परसेंट के आधार पर दिया जाता है किसी में कभी कभी 100℅ cashback भी मिलता है।

रिचार्ज करके पैसे कमाने वाला सबसे अच्छा App कौन सा है?

MobiKwik भी रिचार्ज करके पैसे कमाने वाला सबसे अच्छा App हो सकता है। इसमे 100℅ केशबैक मिलता ही है। साथ ही और भी तरीकों से इससे कमाई होती है। आपना हर पैमेंट इससे करें और कमाए कुछ पैसे।

निष्कर्ष

आजकल कई तरह से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं तो इसलिए आज हमने आपको Recharge Karke Paise Kaise Kamaye? की जानकारी दी है हमने 13 से ज़्यादा मोबाइल रिचार्ज करने के तरीके दिये हैं। और मोबाइल रिचार्ज करने के कौन-कौन से App हैं उनकी लिस्ट भी दी है।

अगर आपका इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताएं। और इस तरह की और भी पोस्ट के लिए नीचे दी गयी लाल घण्टी को दबाएं। आप चाहें तो इसे दूसरों की मदद के लिए आगे ज़रूर Share करें।

धन्यवाद

मेरा नाम Areeba Khan है, और मैं PaiseKaise.net ब्लॉग की Senior Editor हूँ। मैंने U.P रामपुर से हूँ, मैंने M.J.P. Rohilkhand University Bareilly से ग्रेजुएट किया है। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रही हूँ, और इस ब्लॉगिंग के सफर में जितना कुछ सीखा है अनलाइन पैसे कमाने के बारे में वो सभी आपके साथ साझा करती हूँ। ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, बिजनेस, ऑनलाइन नौकरियां, अर्निंग ऐप्स जैसे विषयों पर सामग्री प्रदान करती हूँ ।

Leave a comment