Freelancing Kya Hai: आखिर ये Freelancing क्या है? तो देखो, अगर आप अपने घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो फ्रीलांसिंग एक बहुत अच्छा ऑनलाइन तरीका है। फ्रीलांसिंग की मदद से आप महीने में 40 से 50 हजार रूपये आराम से कमा सकते है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर Freelancing क्या होता है?
फ्रीलांसिंग एक Skill based job होती है, जिसमें आप अपनी स्किल की मदद से ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है। आप “Satish K Videos” यूट्यूब चैनल को जानते होंगे, जिस पर सतीश कुशवाह ने “Ratnesh Kumar” का इंटरव्यू लिया था। इसमें रतनेश कुमार ने बताया कि उन्होने फ्रीलांसिंग से शुरूआत में ही 40-50K रूपये हर महीने कमाए थे।
मैने भी अपने कॉलोज टाइम में कंटेंट राइटिंग का काम किया था, और उस समय में महीने के 30-40K रूपये हर महीने कमाता था। अत: आप भी फ्रीलांसिंग करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Freelancing क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाए?
Freelancing क्या है (Freelancing Kya Hota Hai)
Freelancing एक Skill Based Job है, मतलब आप अपनी स्किल की मदद से काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं । यह एक तरह का बिज़नेस भी है, क्योंकि आप इसमें किसी एक संस्था को नही, बल्कि बहुत सारे क्लाइंट्स को अपनी सर्विस देते है। आपको फ्रीलांसिंग का काम केवल घर बैठे करना होता है, मतलब आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नही पड़ती है।
फ्रीलांसिंग करने वाले व्यक्ति को “Freelancer” कहा जाता है, जो घर बैठे पैसे कमाता है। फ्रीलांसिंग का मतलब यह है कि आप किसी क्लाइंट के लिए स्वतंत्रता से कार्य कर सकते है। आपको इसमें किसी भी कार्यालय में सुबह-शाम हाजरी लगानी नहीं पड़ती है, बल्कि अपनी स्किल और अनुभव के दम पर घर बैठे अपने समय व मनमर्जी से पैसे कमा सकते है।
Related Post
फ्रीलांसिंग को आप एक उदाहरण की मदद से अच्छे से समझ सकते है। मान लिजिए कि कोई ब्लॉगर है, जिसके पास अपने ब्लॉग पर कंटेंट डालने का समय नही है। तो ऐसे में वह ब्लॉगर एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाता है, और एक अच्छे फ्रीलांसर को हायर करता है, जो उसे सही समय पर आर्टिकल लिखकर दे सके।
अगर आपको कंटेंट राइटिंग का काम आता है, तो शायद वह ब्लॉगर आपको काम दे दें। इसके बाद आपको वह काम समय पर पूरा करके देना है, जिसके बदले वह व्यक्ति आपको पैसे देगा। इस पूरी प्रक्रिया को फ्रीलांसिंग कहा जाता है। उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा कि फ्रीलांसिंग क्या होता है?
फ्रीलांसर कैसे बने (Freelancer Kaise Bane)
एक फ्रीलांसर बनना ज्यादा मुश्किल काम नही है, बशर्ते आपके पास कोई भी एक स्किल होनी चाहिए, जैसे- कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, वेब डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, लोगो डिजाइनिंग आदि। अगर आपके पास कोई भी एक स्किल है, तो आप उसकी मदद से फ्रीलांसिंग का काम शुरू कर सकते है।
एक अच्छा फ्रीलांसर बनने के लिए आपको खुद के अंदर एक स्किल ढूंढनी होगी। और फिर अपनी स्किल को और ज्यादा बेहतरीन बनाना होगा। इसके बाद आप अपना एक Resume बनाकर फ्रीलांसिंग का काम प्राप्त कर सकते है। ध्यान दे कि आप फ्रीलांसिंग का काम गूगल और यूट्यूब की मदद से फ्री में सीख सकते है।
Freelancing Job कैसे करें
कोई भी एक स्किल तैयार करने के बाद आप फ्रीलांसिंग जॉब कर सकते है, लेकिन कैसे? देखो, फ्रीलांसिंग जॉब करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक सामान होने चाहिए। जैसे-
- एक कंप्यूटर या लेपटॉप
- 4G या 5G इंटरनेट कनेक्शन
- एक स्मार्टफोन
- खुद का Resume
- एक Email Account
- और एक बैंक अकाउंट
क्लाइंट से पैसे लेने के लिए आपके पास एक Online Payment Method होना चाहिए, जैसे-PayPal Account, Payoneer या Instamojo आदि।
अगर आपके पास यह सभी चीज़े है तो उसके बाद आपको किसी अच्छी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के दोरान आपको प्रोफाइल बनाने पर ख़ास ध्यान देना होगा, क्योंकि आपकी प्रोफाइल के आधार पर ही क्लाइंट आपको काम देता है।
फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने के बाद आप किसी क्लाइंट को काम के लिए मैसेज कर सकते है। या फिर अपनी एक Gig बनाकर क्लाइंट से काम ले सकते है।
अनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीके ये भी हैं।
बाइक से पैसे कैसे कमाए
Instagram से पैसे कैसे कमाए
व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए
Freelancing से पैसे कैसे कमाए
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है, जैसे Content Writing, Web Development, Logo Designing, Video/Photo Editing आदि। आप अपनी स्किल के आधार पर कोई भी काम कर सकते है, और पैसे कमा सकते है। फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा, जैसे- Fiverr, Upwork, Freelancer आदि।
अकाउंट बनाने के बाद आप वेबसाइट पर मौजुद कोई भी फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है। चलिए मैं आपको फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के Most popular तरीके बताता हूँ, जो निम्नलिखित हैं-
- Content Writing
- Web Development
- Graphic Designing
- Digital Marketing
- Editing and Proofreading
- YouTube Thumbnail Creator
- Logo Designer
- Transcription
- Social Media Manager आदि।
नोट: अगर आपके पास काम करने का एक्सपीरियंस है तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते है, बशर्ते आपको एक Resume बनाना होगा।
Best Freelancing Websites in Hindi 2024
इंटरनटे पर फ्रीलांसिंग के लिए अनेक तरह की वेबसाइट उपलब्ध हैं, जिसमें से टॉप 5 वेबसाइट्स निम्नलिखित हैं। आप इन वेबसाइट से बहुत जल्दी फ्रीलांसिंग का काम प्राप्त कर सकते है।
1. Fiverr
Fiverr– Freelancing के लिए Fiverr सबसे ज्यादा पॉपुलर वेबसाइट है, क्योंकि इसमें आपको केवल अपना एक Gig तैयार करना पड़ता है। इसके बाद क्लाइंट खुद आपके पास चलकर आएंगे। आप अपने Gig में तीन तरह के प्लान बना सकते है, जिसमें आप अलग-अलग तरह की सर्विस क्वालिटी दे सकते है, जैसे- Basic, Advance और Premium.
आपको इसमें फ्रीलांसिंग वर्क के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। आप किसी भी प्रकार की स्किल पर काम कर सकते है। आपको इसमें सबसे ज्यादा एक अच्छा Gig बनाने पर ध्यान देना होगा। आप इसमें काफी सारे गिग बना सकते हैं।
2. Upwork
Upwork भी Fiverr की तरह एक बहुत ही पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। आपको इसमें फ्रीलांसिंग वर्क करने के लिए बहुत सारी स्किल के ऑप्शन मिल जाएंगे। आपको इसमें अकाउंट बनाते समय प्रोफाइल पर विशेष ध्यान देना होगा। क्योंकि यहां पर आपकी प्रोफाइल के आधार पर ही आपको काम दिया जाएगा। आपको इस वेबसाइट पर बहुत सारे फ्रीलांसिंग वर्क के प्रोजक्ट मिल जाएंगे, जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते है।
3. Toptal
Toptal भी एक बहुत अच्छी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जो फ्रीलांसर और क्लाइंट को जोड़ने का काम करती है। आप इस वेबसाइट पर आसानी से अपनी स्किल पर आधारित फ्रीलांसिंग वर्क ढूंढ सकते है। यह वेबसाइट उन लोगों के लिए है, तो टेलेंटेड हैं, इसलिए इसका नाम Toptal यानी Top Talent रखा गया है। अगर आपके पास अपनी स्किल का अच्छा नॉलेज और एक्सप्रीयंस है तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।
4. Freelancer
Freelancer.com एक बहुत बड़ी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जिस पर लाखों लोग दुनियाभर में काम कर सकते है। मैने भी फ्रीलांसिंग की शुरूआत इसी वेबसाइट से की थी। यह वेबसाइट एक महीने के लिए बिल्कुल फ्री है, इसके बाद आपको चार्ज देना होगा। यहां पर आपको आपकी स्किल के आधार पर बहुत सारे फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट मिल जाएंगे। आप किसी भी प्रोजेक्ट में अप्लाई कर सकते है, और फिर क्लाइंट के साथ डील फिक्स करके पैसे कमा सकते है।
5. PeoplePerHour
फ्रीलांसर से हटने के बाद मैने PeoplePerHour वेबसाइट पर काम किया था। यह भी एक शानदार फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। आपको इसमें प्रोफाइल काफी सावधानी से और अच्छी बनानी होगी। आप इस वेबसाइट पर प्रत्येक घंटे के बदले पैसे कमा सकते है, इसलिए इस वेबसाइट का नाम People Per Hour रखा गया है। Freelancing Work या Job के लिए आप यह वेबसाइड भी यूज़ कर सकते है।
क्या Freelancing में Career बना सकते है
बहुत सारे लोग फ्रीलांसिंग Part Time Job के रूप में करते है। हालांकि कुछ लोग फ्रीलांसिंग को फुल टाइम भी करते है। और आज काफी सारे लोग फ्रीलांसिंग से लाखों रूपये कमा रहे हैं। आप फ्रीलांसिंग को एक बिज़नेस के रूप में भी शुरू कर सकते है।
हां, फ्रीलांसिंग एक बेस्ट करियर ऑप्शन है, क्योंकि आप इसमें अपनी मर्जी से कोई भी काम कर सकते है। भविष्य में फ्रीलांसर की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है, इसलिए आप इसमें अपना लाइफ टाइम करीयर बना सकते है।
फ्रीलांसिंग करने के फायदे
फ्रीलांसिंग करने के काफी सारे फायदे भी हैं, जो निम्नलिखित हैं।
- फ्रीलांसिंग का काम हम घर बैठे कर सकते है।
- फ्रीलांसिंग में हम एक नही बल्कि बहुत सारे क्लाइंट के लिए काम कर सकते है।
- आप फ्रीलांसिंग की मदद से हर महीने लाखों रूपये कमा सकते है। इसमें कमाई की कोई सीमा नही है।
- एक फ्रीलांसर बनने के बाद हम स्वतंत्रता से किसी भी क्लाइंट के लिए काम कर सकते है।
- इसमें आपको किसी भी व्यक्ति के ऑर्डर फॉलो करने की जरूरत नही होती है, क्योंकि फ्रीलांसर अपना बॉस खुद होता है।
- आपको आपकी स्किल और एक्सप्रीयंस के आधार पर पैसे मिलेंगे।
- फ्रीलांसिंग को आप पार्ट टाइम या फुल टाइम कर सकते है।
- फ्रीलांसिंग में आपको ऑनलाइन काम करने के बहुत सारे अवसर मिलेंगे।
- आप अपनी मर्जी से छुट्टी कर सकते है, और किसी भी वक्त काम कर सकते है।
फ्रीलांसिंग करने के नुकसान
फ्रीलांसिंग के फायदों के साथ-साथ कुछ नुकसान भी है, जो निम्नलिखित हैं।
- फ्रीलांसिंग में आपको रेगुलर सैलरी नही मिलेगी, मतलब आपको रोज़ाना काम मिले, यह ज़रूरी नही है।
- फ्रीलांसर को बीमार होने पर छुट्टी के लिए पैसे नही मिलते है।
- कई बार फ्रीलांसरों को दिन-रात काम भी करना पड़ता है।
- फ्रीलांसिंग की दुनिया में कई बार फ्रीलांसर के साथ धोखा भी हो जाता है।
- आप फ्रीलांसिंग को पार्ट टाइम कर सकते है, क्योंकि फुल टाइम फ्रीलांसिंग करना थोड़ा रिस्की काम है।
FAQs (Freelancing Kya Hota Hai)
Q1. फ्रीलांसिंग क्या है?
उत्तर: फ्रीलांसिंग एक स्किल आधारित जॉब है, जिसमें आप किसी भी स्किल की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। फ्रीलांसिंग में आप किसी भी एक संस्था या व्यक्ति के बजाय बहुत सारे क्लाइंट के लिए काम कर सकते है। यह स्वतंत्र ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है।
Q2. फ्रीलांसर का क्या काम होता है?
उत्तर: एक फ्रीलांसर का काम होता है कि अपने क्लाइंट का काम समय पर पूरा करके देना। आप अपनी स्किल के आधार पर कोई भी काम कर सकते है, जैसे- वेब डेवलपमेंट, लोगो डिजाइन, ग्राफिक्स डिजाइन, कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री आदि।
Q3. फ्रीलांसर का क्या मतलब होता है?
उत्तर: फ्रीलांसर का साधारण मतलब है कि एक ऐसा व्यक्ति जो किसी कंपनी या संस्था के लिए रेगुलर काम नही करता है, बल्कि स्वतंत्र रूप से काम करता है। फ्रीलांसर अपने कौशल और ज्ञान की मदद से कोई भी काम कर सकता है।
Q4. फ्रीलांसिंग से कितने पैसे कमा सकते है?
उत्तर: आमतौर पर एक फ्रीलांसर महीने में 30 से 50 हजार रूपये कमा सकते है। हालांकि इससे ज्यादा भी पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको एक फ्रीलांसिंग बिज़नेस शुरू करना होगा, जिसके लिए आपके पास एक टीम होनी चाहिए।
Q5. सबसे बेहतरीन फ्रीलांसिंग जॉब कौनसी है?
उत्तर: अगर सबसे बेहतरीन फ्रीलांसिंग जॉब की बात करें, तो Content Writing एक पॉपुलर फ्रीलांसिंग जॉब है। क्योंकि कंटेंट राइटिंग का काम कोई भी व्यक्ति कर सकता है, बशर्ते उसके टाइपिंग सिखनी होगी, और आर्टिकल को लिखने की कला सिखनी होगी। इसके अलावा और भी काफी सारे काम है, जैसे- डाटा एंट्री, फोटो या वीडियो एडिटिंग, वेब डेवलपमेंट आदि।
Conclusion – Freelancing Kya Hai
अगर आप जॉब करते है, या पढ़ाई करते है, तो फ्रीलांसिंग आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। मैं भी एक स्टूडेंट हूं, और मैं अपनी पढ़ाई के साथ फ्रीलांसिंग का काम कर रहा है। अत: आप भी फ्रीलांसिंग करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको अब तक समझ आ गया होगा कि फ्रीलांसिंग क्या है, या फ्रीलासिंग क्या होता है?