Mobile Data Bech Kar Paise Kaise Kamaye 2024 – आसान तरीके

Mobile Data Bech Kar Paise Kaise Kamaye?: Mb बेचकर पैसे कैसे कमाए?। आज के समय में इंटरनेट का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना इंटरनेट या डेटा के मोबाइल किसी काम का नही होता है। लेकिन अगर आपके मोबाइल का डाटा बच रहा है तो आप अपने डेटा को बेचकर पैसे कमा सकते है। लेकिन सवाल यह है कि Data बेचकर पैसे कैसे कमाए?

क्या आपको पता है कि भारत में अन्य देशों की तुलना में मोबाइल डेटा काफी सस्ता है। इसलिए भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स हैं, जिनमें हम और आप सभी शामिल हैं।

आजकल इंटरनेट की जरूरत सभी को है, अत: आप अपने बचे हुए डेटा को बेचकर पैसे कमा सकते है।

अगर आपने 1GB, 2GB, 3GB या Unlimited डाटा प्लान का रिचार्ज करवाया है, और उसमें से कुछ डाटा बचता है तो आप उस डेटा को Data Selling App पर बेचकर पैसे कमा सकते है। चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए?

Data Bech Kar Paise Kaise Kamaye

Mobile Data Bech Kar Paise Kaise Kamaye 2024 - आसान तरीके

हम सब जानते है कि मोबाइल डेटा हमारे लिए काफी जरूरी है। हम बिना डेटा के मोबाइल को एक मिनट भी नही चला सकते है। लेकिन अगर वही डेटा दिन में पूरा खत्म नही होता है, और बच जाता है, तो हमें काफी ज्यादा दुख होता है।

लेकिन अब आपको दुखी होने की जरूरत नही है, क्योंकि आप अपने बचे हुए डेटा को Data Selling App और Website की मदद से बेच सकते है। यदि आप Google Map से पैसे कमाना चाहते हैं तो ये पढ़ें Google Map से पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट पर काफी सारे ऐप और वेबसाइट है, जहां पर आप अपने डेटा को बेचकर पैसे कमा सकते है। हालांकि इंटरनेट पर कुछ फ्रोड वेबसाइट और ऐप भी हैं, जिनसे आपको सावधान रहना बेहद जरूरी है। इसलिए मैने यहां पर कुछ बेस्ट और पॉपुलर डाटा बेचकर पैसे कमाने वाले ऐप और वेबसाइट के बारे में बताया हैं।

डेटा बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप और वेबसाइट

आप अपने बचे हुए मोबाइल डेटा या इंटरनेट को Data Selling App और Website की मदद से बेच सकते है। वैसे इंटरनेट पर Data Bechne Wala Apps काफी सारे हैं, लेकिन मैं आपको यहां पर सबसे अच्छे और पॉपुलर ऐप के बारे में बताऊंगा। जो निम्निलिखित हैं-

1. Honeygain पर इंटरनेट डेटा बेचकर पैसे कमाए

डेटा बेचकर पैसे कमाने के लिए Honeygain एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है, जहां पर आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल का बचा हुआ डेटा बेच सकते है। आपको सबसे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, और फिर गूगल या फेसबुक अकाउंट की मदद से साइन अप करना है।

इसके बाद आप Android, iOS और Windows के लिए ऐप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। Honeygain ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें लॉगिन करें। अब आप यहां पर अपने मोबाइल डेटा को शेयर करके पैसे कमा सकते है।

आप इसमें डेटा लिमिट भी लगा सकते है, ताकि वह आपकी लिमिट के अनुसार ही डेटा ले। इसके अलावा आप Wifi के डेटा को भी इस ऐप पर बेचकर पैसे कमा सकते है। यह ऐप आपको 10GB शेयर करने पर $1 देगा। और $20 होने पर आप उन्हे Withdraw कर सकते है।

Honeygain से पैसे निकालने के लिए आपके पासे एक PayPal अकाउंट होना बेहद ज़रूरी है। क्योंकि यह ऐप केवल PayPal और Crypto पेमेंट को सपोर्ट करता है। अगर आपके पास PayPal अकाउंट नही है तो आप Crypto के रूप में भी पैसे निकाल सकते है।

Related Post:
Laptop से पैसे कमाने के 15+ तरीके
Online Survey से पैसे कैसे कमाए
अनपढ़ या कम पढे लिखे लोग पैसे कैसे कमाए
गाना सुनकर पैसे कैसे कमाए

2. IPRoyal से Data बेचे और पैसे कमाए

IPRoyal भी एक बहुत अच्छी और पॉपुलर वेबसाइट है, जहां पर आप अपने बचे हुए डाटा को बेच सकते है और पैसे कमा सकते है। हालांकि यह वेबसाइट अभी नई है, लेकिन फिर इसे बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे है। बड़े-बड़े यूट्यूबर और ब्लॉगर ने रिव्यू करके बताया है कि यह एक रियल वेबसाइट है।

आप यहां पर 1GB डेटा शेयर करके $0.20 कमा सकते है, यानी 5GB डाटा से $1 की कमाई होगी। अगर आप 1 डॉलर कमाते है तो इससे आपको लगभग 80 रूपये मिलेंगे, जो 5जीबी डाटा के बदले काफी है। इसमें भी पैसे निकालने के लिए आपको PayPal अकाउंट की जररूत पड़ेगी, इसलिए अपना एक PayPal अकाउंट जरूर बना ले.

3. Peer2Profit पर डाटा बेचकर पैसे कमाए

Peer2Profit screenshot

Peer2Profit एक बहुत अच्छा Data Bechne Wala App है, जिसमें आप 1GB डेटा को बेचकर लगभग 10 से 15 रूपये कमा सकते है। आप यहां पर अपना डेटा बेचकर मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे निकाल सकते है। आप इससे हर महीने डेटा शेयर करके $6 से $50 कमा सकते है।

इस ऐप में भी पैसे आपको डॉलर में मिलेंगे, जिसे आप PayPal की मदद से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। लेकिन अगर आपके पास PayPal अकाउंट नही है तो आप क्रिप्टो करेंसी में पेमेंट ले सकते है। आपको इसमें काफी सारे क्रिप्टो करेंसी के ऑप्शन मिल जाएंगे।

4. Pawns.app पर मोबाइल डेटा बेचकर पैसे कमाए

Pawns.app पर भी आप अपने मोबाइल डेटा को बेचकर पैसे कमा सकते है। अगर आप इसकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको आपको $1 बोनस मिलेगा। इसलिए यह काफी अच्छी वेबसाइट है, जो आपके पूरे दिन के मोबाइल डेटा को ट्रेक भी कतरा है। और फिर बचे हुए मोबाइल डेटा को पैसों में बदल देता है।

आपको सबसे पहले Pawns.app की वेबसाइट पर साइन अप करना होगा। और फिर आप अपने एंड्रॉइड फोन के लिए Apk डाउनलोड कर सकते है।  इसके बाद आपको इसमें लॉगिन करना है। अब आप यहां पर अपना डेटा शेयर करके पैसे कमा सकते है। आपके कमाए हुए सभी पैसे आपके वॉलेट में जमा हो जाएंगे, जिसे आप किसी भी समय Withdraw कर सकते है।

5. Nielsen पर Data Bech Kar Paise Kamaye

Nielsen एक बहुत पुरानी और पॉपुलर वेबसाइट है, जहां पर बहुत सारे लोग अपने मोबाइल का डेटा बेचकर पैसे कमा रहे है। आप भी इस वेबसाइट पर अपने मोबाइल का बचा हुआ डेटा बेचकर हर महीने 20 से 60 डॉलर कमा सकते है। आप इसकी वेबसाइट पर 3 आसान चरणों में Sign Up कर सकते है।

साइन अप करने के बाद आप आप इसमें अपना डेटा शेयर करके पैसे कमा सकते है। और कमाए हुए पैसों को आप PayPal अकाउंट की मदद से ट्रांसफर कर सकते है। आप Nielsen का ऐप भी डाउनलोड कर सकते है, जिस पर डेटा शेयर करना आसान होगा।

6. Datacoup पर डेटा बेचकर पैसे कमाए

Data Bech Kar Paise Kaise Kamaye, इसके लिए Datacoup एक अच्छी वेबसाइट है, जहां पर आप आसानी से अपने डेटा को बेच सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले Datacoup की वेबसाइट पर जाना होगा, और फिर अपना अकाउंट बनाना होगा। आप इसमें अपनी ईमेल आईडी और गूगल अकाउंट की मदद से कुछ ही मिनट में अकाउंट बना सकते है।

अकाउंट बनाने के बाद आप इसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद आपको ऐप में Email id और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। आपको इस एप्लीकेशन के लिए कुछ प्रमीशन को Allow करना होगा, इसके बाद आप इसमें डेटा शेयर करके पैसे कमा सकते है।

इसमें कमाए हुए पैसे आपके वॉलेट में जमा हो जाएंगे, जिसे आप PayPal की मदद से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।

कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें

डेटा बेचते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि…

  • किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू जरूर देखे।
  • किसी फेक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से बचे।
  • अगर कोई ऐप या वेबसाइट आपको डेटा बेचने के लिए ज्यादा पैसे देती है, तो सावधान रहें।
  • किसी भी ऐप या वेबसाइट को अपनी सेन्सिटिव जानकारी न दे, जैसे- OTP, बैंक डिटेल्स, डॉक्यूमेंट इत्यादि।

Mobile Data Saving App (डेटा बचाने वाला एप)

अगर आपके मोबाइल का डेटा बेवजह बहुत ज्यादा खर्च हो जाता है, तो आप Data Saving Apps उपयोग कर सकते है। मैने यहां पर कुछ बेस्ट डेटा बचाने वाले ऐप्स के  बारे में बताया है जो निम्नलिखित हैं-

  1. GlassWire
  2. DataEye
  3. My Data Manager
  4. Data Usage Monitor

FAQs – लोगों ने ये भी पूछा

Q1. क्या हम अपने मोबाइल डाटा को बेच सकते है?

उत्तर: हां, हम अपने मोबाइल के डाटा को बेचकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट और ऐप है, जैसे- Honeygain, IPRoyal, और Peer2Profit आदि।

Q2. अपने मोबाइल का डेटा सेव कैसे करें?

उत्तर: अगर आपके मोबाइल का डेटा फालतू में खर्च होता है तो आप अपने मोबाइल के डेटा को ट्रेक करके सेव कर सकते है। आपके मोबाइल का जो भी ऐप सबसे ज्यादा डेटा खर्च कर रहा है, आप उसमें डेटा सेविंग फिचर को ऑन कर सकते है। इसके अलावा आप Data Save Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे- GlassWire, DataEye, Data Usage Monitor आदि।

Q3. डाटा बेचने वाली बेस्ट वेबसाइट और एप्स कौनसे हैं?

उत्तर: आप अपने मोबाइल का डेटा Honeygain, IPRoyal, और Peer2Profit वेबसाइट पर बेच सकते है, जो काफी पॉपुलर और विश्वसनीय है।

Conclusion – Data Bech Kar Paise Kaise Kamaye

आज के बाद आपके मोबाइल का डाटा फालतू में खराब नही होगा, क्योंकि आप अपने बचे हुए डेटा को बेचकर पैसे कमा सकते है। मैने इस आर्टिकल में Data Bechne Wala Apps और Websites के बारे में बताया है, जो काफी पॉपुलर और विश्वसनीय है। आप इन वेबसाइट पर अपने मोबाइल का डाटा बेचकर रिचार्ज के लिए पैसे कमा सकते है।

उम्मीद है कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर हां तो इसे उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो जानना चाहते है कि मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए?

मेरा नाम Neha Ali है, मैं भारत के लखनऊ से हूँ और एक ब्लॉगर हूँ। मैंने Shia PG Collage , लखनऊ से बी टेक की शिक्षा प्राप्त की है। मैं SEO में विशेषज्ञ हैं और मेरी रुचि है ऑनलाइन पैसे कमाने में। मैं E-Commerce बिजनेस भी करती हूँ। मैं ब्लॉगिंग और E-Commerce की दुनिया में अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, लोगों को ऑनलाइन इनकम, E-Commerce और डिजिटल विश्व में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती हैं।

Leave a comment