बैंक से पैसे कैसे कमाएं (12+ तरीके) Bank Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Bank Se Paise Kaise Kamaye? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट हम आपको बैंक से पैसा कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा इसकी पूरी जानकारी देंगे।

हम कई अलग अलग तरीकों से पैसे कैसे कमाएं की जानकारी लाते रहते हैं और आज हम बैंक से पैसे कैसे कमाए के तरीकों की लिस्ट दे रहे हैं।

यहाँ हम बैंक से पैसे कमाने के पूरे 12 तरीके बता रहे हैं।

Bank Se Paise Kaise Kamaye?. बैंक से पैसे कैसे कमा

बैंक से पैसे कैसे कमाएं 12+ तरीके. Bank se paise kaise kamaye

बदलते समय के साथ घर बैठे पैसे कमाना बहुत आसान होता चला गया है इसके लिए कई सारे तरीके हैं लेकिन फिर भी सभी लोग नहीं जानते कि Online Paise Kaise Kamaye? जब कि ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीकों में से बैंक से पैसा कमाने के भी बहुत सारे ऑपशन मौजूद हैं।

आप भी बैंक के जरिये कमाई जरूर कर सकते हैं। अगर आप थोड़े कम पढ़े लिखे हैं तो भी आप सरकारी और Private बैंकों से जुड़कर ₹1 लाख रुपए से भी ज्यादा की हर महीने कमाई कर सकते हैं।

आप एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 12 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

1. Bank मे नौकरी करके पैसे कमाएं

बैंक से पैसे कमाने का पहला और सबसे सॉलिड तरीका है बैंक में “बैंक मैनेजर, कैशियर, क्‍लर्क जैसी” नौकरी करके, इसके लिए आपको एग्‍जाम पास करना होगा।

  • सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए Institute Of Banking Personnel Selection की परीक्षा पास करनी होगी। कई सरकारी बैंक खुद भी नौकरी के लिए परीक्षा कराते हैं।

2. बैंक मित्र बनकर पैसे कमाएं

ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में आज भी कई जगह बैंकिंग सर्विस नहीं पहुंच पायीं हैं ऐसे जगह पर आप SBI या Bank of Baroda जैसी बैंकों के सहयोग से मिनी बैंक खोलकर पैसे कमा सकते हैं। आप कस्टूमर्स के लिए जितना ज्‍यादा ट्रांजेक्‍शन करेंगे, आपको बैंक की ओर से उतना ही पैमेंट मिलेग।

बैंको से जुड़े मिनी बैंक या Customer Service Point पर Saving Account खोलने, RD और FD कराने, किसान क्रेडिट जारी करने, पैसे की निकासी और जमा की सुविधा, म्‍यूचुअल फंड में इंवेस्ट और बीमा बेचने जैसे काम कर सकते हैं।

3. बीमा एजेंट बनकर पैसे कमाएं

A bank agent explaining a policy to a couple and selling it

सरकारी और प्राईवेट बैंक आज जनरल, हेल्‍थ और लाइफ इंश्‍योरेंस के प्रोडक्‍ट भी बेचते हैं। इसके लिए बैंक अपने एजेंट रखते हैं, जो छोटे शहरों और गावों में भी बीमा प्रोडक्‍ट बेचकर पैसे कमाते हैं।

बीमा एजेंट को करीब 20℅ का कमीशन दिया जाता है इसका मतलब है कि अगर आप 1 लाख रुपये के बीमा प्रोडक्‍ट बेच दिए तो सीधे 20 हजार रुपये कमा सकते हैं। महीने में आपके कुल बेचे गए बीमा प्रोडक्‍ट के हिसाब से पैमेंट मिलता है।

4. बैंक अकाउंट खोलकर पैसे कमाएं

सरकारी और प्राईवेट बैंक दोनों ही अपने कस्‍टमर को बैंक मित्र बनने और उसके लिए काम करने की सुविधा देते हैं। दूसरे कस्‍टूमर के अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक कुछ कमीशन देते हैं तो आप भी छोटे शहरों या गाँवों में बैंक मित्र बनकर हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप Gromo जैसे apps की मदद से घर बैठे दूसरों का अकाउंट खुलवाने में मदद करके पैसे कमा सकते हैं आप एक एकाउन्ट खुलवाकर उससे तब तक। पैसे कमाते रहेंगे जब तक उसमे लेन देन होता रहेगा हर लेन देन पर आपको ℅ के हिसाब से पैसे दिए जायेंगे।

5. लोन दिलवाकर पैसे कमाएं

बैंक से लोन कई लोगों चाहिए होता है, लेकिन उन्‍हें इसका प्रोसेस नहीं पता होता है। बैंक भी एक अनजान इंसान को पैसे देने से डरता है तो आप बैंक के लोन एजेंट बनकर लोगों को लोन दिलवा सकते हैं, जिसके बदले में बैंक आपको अच्‍छा खासा कमीशन देता है साथ ही आप लोगों की मदद भी कर पाते हैं। बैंक इसके लिए सैलरी पर भी लोगों को रखता है।

6. क्रेडिट कार्ड बनवाकर पैसे कमाएं

3 Dummy credit card holding women hand for selling (this is a demo)

बैंक अपने क्रेडिट कार्ड को सही कस्टूमर को बेचने के लिए क्रेडिट कार्ड सेल्‍समैन भर्ती करते हैं। इसके बदले में एजेंट को बैंक की तरफ से कमीशन मिलता है साथ ही अच्‍छा परफॉर्म करने वाले और ज्‍यादा क्रेडिट कार्ड बेचने वाले को इंसेंटिव भी दिया जाता है।

7. बिज़नीस करके पैसे कमाएं

बैंक से बिजनेस लोन लेकर आप अपना कोई भी छोटा मोटा या बड़ा बिज़नीस शुरू कर सकते हैं। बैंक बिजनेस आइडिया और उसके कामायाब होने की संभावना को देखकर लाखों रुपये का लोन देते हैं।

इसके जरिये आप छोटा-बड़ा कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं और मेहनत व लगन से जल्‍द ही बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। यह भी पढ़ें: गाँव में पैसे कैसे कमाए? (हर महीने ₹50000) – बेस्ट 17 तरीके

8. स्टॉक खरीद के पैसे कमाएं

ज्‍यादातर सरकारी और प्राईवेट बैंक शेयर बाजार में भी लिस्‍ट हैं और आप उनके स्‍टॉक में पैसे लगाकर भी बड़ा रिटर्न कमा सकते हैं। अब तो ऑनलाइन ही कई Apps हैं जिनसे आप स्टॉक में इंवेस्ट कर सकते हैं जैसे Upstox और Groww.

शेयरों के रिटर्न को ऐसे समझ सकते हैं कि कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 38 साल पहले 10 हजार रुपये लगाने वाले को आज 300 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।

9. स्टेशनरी सप्लाई करके पैसे कमाएं

हर बैंक को अपने कामकाज के लिए ढेर सारे कागज, पेपर, नोटबुक, डायरी, पेन, रबड़, स्‍टांप, प्रिंटर, विड्रॉल फॉर्म और फाइल जैसे स्टेशनरी समान की जरूरत होती है। आप बैंकों को इन सामानों की डिलीवरी करके मोटा पैसा कमा सकते हैं। यह काम प्राईवेट और सरकारी बैंक दोनों मे करा जा सकता है।

10. बैंक FD बनवाकर पैसे कमाएं

आप चाहें तो बैंक में FD, RD खुलवाकर भी हर साल अच्‍छा रिटर्न कमा सकते हैं। इसके अलावा बैंकों के Mutual Fund भी लंबी अवधि में मोटा रिटर्न देते हैं। इन दोनों ही ऑपशनों का इस्‍तेमाल करके आप बैंक से आसानी से पैसे बना सकते हैं।

11. बैंक प्रोग्राम में भाग लेकर पैसे कमाएं

कई बैंक समय-समय पर कई काम कराने के लिए प्रोग्राम चलाते हैं और आप उससे जुड़कर हर महीने पैसे कमा सकते हैं। अभी SBI कई काम के लिए Youth Fellowship Program चला रहा है। इसमें जुड़ने वालों को हर महीने 15 हजार रुपये का रिवार्ड दिया जाता है।

12. बैंक के Cashbabk से पैसे कमाएं

आजकल कई बैंक खुद के Payments Apps भी चलाते हैं और उनका इस्‍तेमाल करने पर कई तरह के कैशबैक और रिवार्ड भी देते हैं। बैंकों के इन App का सही तरह इस्‍तेमाल करा जाए तो आप इनसे हर महीने हजारों रुपये के कैशबैक और रिवार्ड हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप Amazon या कहीं से भी Online Shopping करते हैं या कुछ Food Online Order करते हैं जैसे Swiggy या Zomato से तो वहाँ अलग अलग बैंको के ऑफर दिए जाते हैं। जिनसे पैमेंट करने पर आपको cashback मिलता है।

FAQ – Bank Se Paise Kaise Kamaye?

बैंक से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

बैंक से पैसे कमाने का एक आम तरीका है savings account या Fixed Deposit में पैसे रखना। इसमें आपके पैसे समय के साथ बढ़ जाते हैं क्योंकि बैंक आपके द्वारा जमा करे गए इन पैसों से बिज़नीस करता है और फिर नियम और शर्तों के अनुसार अपनी बैंक पॉलिसी के अंदर तय की हुई दर पर पैसे बढ़ा देता है। जितने ज़्यादा समय के लिए आपकी FD होगी उतना ज़्यादा आपको फायदा मिलेगा।

Savings account से पैसे कैसे कमाएं?

Savings Account में रखे गए पैसों पर Bank Interest देता है जो आपको लगातार मिलता है। यह भी आपके रखे हुए पैसों से बिज़नीस करके उसके प्रॉफिट या दुसरो को दिए हुए लोन के इंट्रेस्ट के हिस्सों को बाटकर बढ़ाया जाता है। इसके अंदर FD से कम इंट्रेस्ट मिलता है क्योंकि Fixed Deposit में ज़्यादा फायदा इसलिए है कि उसमें एक समय तय होता है।

Fixed Deposit कैसे काम करता है?

Fixed Deposit में आप अपने पैसों को फिक्स पिरीयड के लिए बैंक में रख सकते हैं, जिसके बदले में बैंक आपको Fixed Interest देता है।

Mutual Funds से कैसे फायदा होता है?

Mutual funds में पैसे invest करके आप मार्केट के ज़रिये Multiple Securities में पैसा लगाते हैं जिससे आपको रिटर्नस मिलते हैं।

Stock market में invest करने कैसा है?

Stocks खरीदने से पहले अच्छे से रिसर्च करें और रिस्क को समझें। Online trading platforms का इस्तेमाल करके Stock Market में invest किया जा सकता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों Bank Se Paise Kaise Kamaye? की यह जानकारी आपके ज़रूर काम आयेगी।

मेरा नाम Areeba Khan है, और मैं PaiseKaise.net ब्लॉग की Senior Editor हूँ। मैंने U.P रामपुर से हूँ, मैंने M.J.P. Rohilkhand University Bareilly से ग्रेजुएट किया है। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रही हूँ, और इस ब्लॉगिंग के सफर में जितना कुछ सीखा है अनलाइन पैसे कमाने के बारे में वो सभी आपके साथ साझा करती हूँ। ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, बिजनेस, ऑनलाइन नौकरियां, अर्निंग ऐप्स जैसे विषयों पर सामग्री प्रदान करती हूँ ।

Leave a comment