YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye? की पूरी जानकारी और गाइड आपको यहाँ मिलेगी। पैसा कमाने के तरीकों में सबसे अच्छा तरीका यूट्यूब ही है करोड़ों लोग इस समय यूट्यूब से कमाई कर रहे हैं तो आप क्यों रहे पीछे। YouTube Shorts से आप भी कमाएं:
YouTube Shorts एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है जहाँ आप छोटे वीडियो क्रेएट करके audience के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म से पैसे कमाना आजकल लोगों का सपना है। आर्टिकल में हम जानेंगे कि YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye – 8 से ज़्यादा तरीके
जिस तरह लोग यूट्यूब पर लोग वीडियो बनाकर मॉनेटाइजेशन चालू करके पैसा कमा पाते हैं अब यूट्यूब शोर्ट्स पर भी एक नया फीचर आ चुका है जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं पहले इस पर एडसेंस चालू नहीं था लेकिन अब इस पर भी एडसेंस चालू हो चुका है और मॉनेटाइजेशन को भी इनेबल करा जा सकता है।
शोर्ट्स डाल कर पैसे कमाने के कई तरीके हैं तो चलिए आज आपको उन आठ तरीकों के बारे में बताऊँ जिनसे आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर शॉर्ट वीडियो डाल कर अपने एक अच्छी पहचान बनाने के साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
- Monetization से पैसे कमाएं
- Shorts Fund से पैसे कमाएं
- Google Adsense से पैसे कमाएं
1. Monetization से पैसे कमाएं
यूट्यूब शोर्ट्स पर भी अब Monetization से पैसे कमाना सम्भव है शोर्ट्स के लिए पहले एडसेंस चालू नहीं था लेकिन अब इस पर भी मॉनेटाइज हुआ जा सकता है। जाने पूरी प्रोसेस–
1- Account बनाएं:
सबसे पहले, यूट्यूब पर एक अकाउंट बनाएं या अपने मौजूदा Google account का इस्तेमाल करें। फिर YouTube Studio पर लॉगिन करें।
App Name | YouTube Studio |
Paid/Free | Free (In–App purchases) |
Rating | 4.4 star |
Size | 17 MB |
Downloads | 10Cr+ |
Developer | Google LL C |
Required OS | Android 9 and Up |
Link | YouTube |
2- Shorts Video डालें:
छोटे, केचि और इंगेजिंग वीडियो बनाएं. शोर्ट्स वीडियो की लेंथ जनरली 15 सेकेंड से लेकर 60 सेकंड तक होती है। ध्यान रहे कि आपका काँटेंट लोगों को अट्रैक्ट करे।
3- Audience को टार्गेट करें:
अपने Video को ऐसे बनाएं जो आपके टारगेट ऑडियंस को आसान पसंद आये। अगर आप का कॉन्टेंट specific niche में है, तो उसे और भी बेहतर बनाएं।
4- Monetization Enable करें:
जब आपके चैनल पर 1000 सबस्क्राइबर्स और 4000 वॉच हार्स पूरे हो जाते हैं, तब आप मॉनिटाइजेशन को इनेबल कर सकते हैं। Monetization enable करने के लिए आपको AdSense account भी क्रिएट करना पड़ेगा।
Sponsorship और Affiliate Marketing:
अपने वीडियो में sponsorship और affiliate marketing को शामिल करें। ब्रेंड के साथ collaboration करके आप अपने वीडियो से एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं।
6- Live Sessions:
Live sessions और Q&A डोंट के जरिए अपने ऑडियंस के साथ इंटरैक्ट करें। लाइव सेशन से आप और भी ad revenue जनरेट कर सकते हैं।
7- Promote Your Channel:
अपने Shorts videos को अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोमोट करें। सर आपके चैनल को और भी ज्यादा एक्सपोजर मिलेगा।
8- Analytics का इस्तेमाल करें:
YouTube Analytics का इस्तेमाल करें ताकि आप समझ सकें कि कौन सा कॉन्टेस्ट ज्यादा पॉपुलर है और किस टाइप का कॉन्टेंट ऑडियंस को पसंद आता है।
8- Consistency:
नियमित रूप से Video Upload करें ताकि आपके ऑडियंस आपको याद रखें। Consistency मतलब लगातार नियमित रूप से समय देने से आपके चैनल की ग्रोथ में मदद होगी।
9- Copyrighted Content से बचें:
किसी भी तरह के कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल ना करें। अपने वीडियो को कंटेंट ओरिजिनल और क्रिएटिव रखें ताकि कॉपीराइट इश्यू ना आए।
Note– YouTube Shorts Se Paise kamana एक ग्रैजुएट प्रोसेसेस है। आपको पैशन्स और कंसिस्टेंसी के साथ काम करना होगा। अगर आप अपने ऑडियंस उसके दिल में जगह बना लेते हैं, तो आपकी जल्द ही अच्छी कमाई शुरू हो जाएगी।
2. Shorts Fund से पैसे कमाएं
YouTube Shorts Fund यूट्यूब शॉर्ट्स द्वारा पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है जहाँ आप यूट्यूब शॉर्ट्स के जरिए कॉन्टेंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं। यहाँ हमने step-by-step guide तैयार की है जिसे आप इस fund से जुड़ कर पैसे कमा सकते हैं।
YouTube Shorts Fund एक पहल है जिसे YouTube ने शुरू किया है ताकि वो क्रिएटर्स को शॉर्ट्स प्लेटफार्म पर बढ़ावा दे सकें और उन्हें मोनेटाइजेशन का एक नया मार्ग मिले।
1- Eligibility Criteria:
आपके यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) मैं योग्य होना होगा। आपको शॉट फंड के लिए योग्य होने के लिए आपके चैनल पर शॉट से कम से कम 180 दिन तक के लिए योग्य विव्ज़ होने चाहिए।
2- YouTube Partner Program Join करें:
अगर आपने अभी तक YouTube Partner Program Join नहीं किया है, पहले उसमें ज्वॉइन करें। इसके लिए आपको अपने चैनल पर ओरिजिनल और followable कॉन्टेंट डालना होगा।
“Followable” का मतलब होता है किसी व्यक्ति, चीज़, क्या प्रोसेसेस को आप खोलो या ट्रैक कर सकते हैं। अगर कुछ फॉलेवाबल है उसके प्रोग्रेस या अपडेट को देख सकते हैं या उसके साथ जुड़ सकते हैं।
3- Shorts बनाएं:
वो Shorts create अरे जो ऑडियंस को एट्रेक्ट करें। यूनीक और इंगेजिंग कॉन्टेंट बनाएँ।
4- Shorts Fund के लिए अप्लाई करें:
जब आपके चैनल पर इलिजिबल व्यूस कंप्लीट हो जाए तो आपको यूट्यूब क्लोज़ फ्रेंड के लिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको YouTube Studio पर जाना होगा और वहाँ से Apply कर सकते हैं।
5- Content Quality का ध्यान रखें:
आपके शॉर्ट्स का content high-quality मैं होना चाहिए, अच्छी लाइटिंग और क्लियर ऑडियो का इस्तेमाल करें।
6- Audience Engagement बढ़ाएं:
अपनी ऑडियंस के साथ कॉन्टेक्ट करें उनके कमेंट्स करे वो आप दे ओर रेग्युलर बेसिस पर कंटेंट शेर करें।
7- Analytics का इस्तेमाल करें:
अपने शॉर्ट्स के परफॉर्मेंस को ट्रैक करें, समझे कि आपके द्वारा डाला गया कौन सा कॉन्टेंट ज्यादा पॉपुलर हुआ है या हो रहा है और उसी तरह का कॉन्टेंट डाला करें।
8- Monetization Strategies:
मोनिटाईज़ेशन के अलावा भी आप अपने चैनल को और मॉनेटाइज कर सकते हैं जैसे कि Super Chat, channel memberships, और merchandise बेचकर।
9- Legal Aspects:
सबसे ज़रूरी है कि आप अपने कॉन्टेंट के लिए आवश्यक परमिशन और लाइसेंस रखें। Copyright violations से बचने के लिए किसी और का कॉन्टेंट न चुराएं।
Note– YouTube Shorts Fund एक रोमांचक अवसर हैं क्रिकेटर्स के लिए जिसमें आप अपने क्रिएटिविटी को दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। ध्यान रहे कि कॉन्टेंट क्वालिटी और ऑडियंस इंगेजमेंट का हमेशा ध्यान रखें।
YouTube Shorts Par Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye – (हिंदी में)
अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर Google AdSense के जरिये पैसा कमाना चाहते हैं तो ये कुछ स्टेप है जो आपको मदद करेंगे।
YouTube Account Create Kare:
सबसे पहले एक YouTube Account Create करें और उसमें लॉग इन करें। अकाउंट पहले से है तो चेक करें कि क्या वो AdSense के लिए Eligible है?
शॉट्स वीडियो डालें:
छोटे कोमा इंगेजिंग और क्रिएटिव वीडियो बनाए। शॉर्ट्स वीडियो की लंबाई 60 सेकंड से कम होती है इसलिए आप कंटेंट को छोटा और इम्पैक्टफुल रखें।
YPP Join करें:
YouTube Shorts par earning उसके लिए आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम जॉइन करना होगा। यह जाँचें कि आप रेवेन्यू शेयर के लिए एलिजिबल है या नहीं।
Google AdSense Account बनाएं:
Google AdSense account बनाएँ और यूट्यूब अकाउंट को AdSense से लिंक करें एडसेन्स आपको ads शो करने के लिए पेमेंट देगा।
Community Guidelines Follow करें:
यूट्यूब की community guidelines को फॉलो करे। कॉन्टेंट ओरिजिनल और कम्यूनिटी स्टैंडर्ड्स के अनुसार हो।
Engagement बढ़ाएं:
अपनी ऑडियंस के साथ इंगेज रहे कोमा कमेंट्स का जवाब दे और रेग्युलर कॉन्टेंट अपलोड करें ताकि आपकी ऑडियंस बढ़े।
Analytics का इस्तेमाल करें:
YouTube Analytics का इस्तेमाल करें ताकि आप समझ सकें कि कौन सा कॉन्टेंट आपके ऑडियंस के लिए सबसे अट्रैक्टिव है।
Payout Threshold Achieve करें:
AdSense वे पैसे कमाने के लिए आपको payout threshold तक पहुंचना होगा यही अमाउंट $100 Dollar तक होता है।
Payments Receive करें:
जब आपकी अर्निंग $100 हो जाए तो आप अपने Bank Account में या चेक के जरिए पेमेंट रिसीव कर सकते हैं।
इस तरह से आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमा सकते हैं। ध्यान रहे कि ये प्रोसेसर समय ले सकता है इसलिए लगातार और नियमित रूप से समय देना और क्वालिटी कॉन्टेंट क्रिएट करना ज़रूरी है।
FAQ – YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye?
YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं से जुड़े सवालों के जवाब भी देखें।
YouTube Shorts Se Paise kab milte hai?
YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube Partner Program (YPP) join करना होगा। जिसके लिए आपके चैनल पर 4,000 watch hours और 1000 subscribers होने चाहिए। जब आप YPP join करते हैं और आपके वीडियो पर ads दिखाने का अधिकार मिलता है, तब आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा पाते हैं।
शॉर्ट वीडियो पर कितने पैसे मिलते हैं?
YouTube Shorts या किसी भी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर कमाई अलग अलग फैक्टर्स पर डिपेंड करती है। जैसे कि: 1. APM (Cost Per Mille) 2. CPC (Cost Per Click) 3. Engagement aur 4. Retention Rates: 5. Monetization Policies: 6. Audience Geography: 7. Ad Types:
YouTube Shorts 1,000 Views पर कितने पैसे देता है?
YouTube Shorts से मिल रही कमाई डाईरेक्ट वियुज़ पर नहीं बल्कि ad impressions और एंगेजमेंट पर डिपेंड करती है। यूट्यूब शॉर्ट्स से कमाई का मुख्य स्त्रोत YouTube Partner Program (YPP) है।
क्या YouTube Studio इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगे?
नहीं यह बिल्कुल मुफ्त है इसे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर आसानी से Access कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद आपको हमारी आज की पोस्ट पर सुनवाई होगी अगर आपको इस तरह के और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल को दूसरों के साथ शेयर करते हमारी मदद करें।
अगर आप पैसे कमाने से जुड़े और भी तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर बहुत सारे हमें उन तरीकों के बारे में बता रखा है तुम के बारे में या तो बहुत ही कम लोग जानते हैं या या वो कुछ नए और कामयाब तरीके हैं, इसलिए नीचे दी गई लाल घण्टी कों दबाकर नोटिफिकेशन कोई इनेबल कर लें ताकि हम जब भी इस तरह के पैसे कमाने से संबंधित कोई जानकारी डालें तो आप तक वो सबसे पहले पहुँच सके।
धन्यवाद