Sharechat Se Paise Kaise Kamaye: Sharechat एक काफी पॉपुलर वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है जिससे काफी सारे लोग लाखों रूपये कमा रहे है। लेकिन सवाल यह है कि Sharechat Se Paise Kaise Kamaye 2024, अगर आप भी शेयरचैट ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, क्योंकि मैं आपको इससे पैसे कमाने के एक नही बल्कि 13 तरीके बताऊंगा।
मैं आपको इस आर्टिकल में शेयरचैट ऐप से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारीयां दूंगा, जैसे- शेयरचैट ऐप क्या है, इसके फीचर्स क्या हैं, Sharechat App से पैसे कैसे कमाए, इसे डाउनलोड कैसे करें, इससे पैसे कैसे Withdraw करें आदि।
इसके अलावा मैं आपको शैयरचैट से ज्यादा पैसे कमाने के लिए कुछ Hack tricks भी दूंगा, तो आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़े।
Sharechat App क्या है
शेयरचैट एप्प एक ऑनलाइन विडियों शेयरिंग एप्लिकेशन है। इसमे MX Takatak, Moj और Roposo जैसे एप्प के समान ही विडियों और मनोंरजन वाला कंटेट शेयर किया जाता है। इस एप्प की सहायता से आप मनोंरजन करने के साथ पैसे भी कमा सकते है।
इस एप्प पर हम पॉपुलर विडियो और सोन्ग्स देख सकते है और उन्हे सेव भी कर सकते है। यह एप्लीकेशन आपको 10 से भी ज्यादा पैसे कमाने के तरिके देती है, जिनके बारें मे हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे।
अभी हम Sharechat App के फिचर्स के बारे में जानेंगे, और फिर हम जानेंगे कि Sharechat Se Paise Kaise Kamae Jaate Hain?
ये भी पढ़ें: Kajal Contact App से पैसे कैसे कमाएं
Sharechat App Feature
शेयरचैट एप्प के बहुत सारे मजेदार फीचर है, जो आपके मनोरंजन करने के साथ पैसे कमाने मे सहायता करते है। शेयरचैट एप्प के निम्नलिखित फीचर है-
- इसमे आपको मैसेज करने का फीचर मिलता है, जिससे आप अपने दोस्तो के साथ चैटिंग और विडियों शेयरिंग कर सकते है। मेसेजिंग के द्वारा आप लोगों के साथ कोई व्यवसायिक डील कर सकते है।
- यदि आपको जोक्स देखना और पढ़ना पसंद है, तो यह जोक्स विडियों देखने का फीचर भी देता है। आप इन पॉपुलर जॉक्स से विडियों और नया कंटेट बनाकर पैसे कमा सकते है।
- यहां पर आपको विडियोंज को अपने मोबाइल मे सेव करने और उसे अन्य एप्प पर शेयर करने की अनुमति देता है। आप इन विडियों को वाट्सएप्प स्टेट्स के रुप मे उपयोग कर सकते है।
- यह एप्प आपको अपने विडियो अपलोड करने का फीचर देता है और यदि आपकी पोस्ट लोगो द्वारा पसंद की जाती है, तो इसके लिए आपको अच्छे पैसे भी दिये जाते है।
- यह एप्प आपको Sharechat Championship Program का फीचर उपलब्ध करवाता है, जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
Sharechat Se Paise Kaise Kamaye
शेयरचैट एप्प एक विडियों शेयरिंग करने वाला सोशल मीडिया एप्प है। इसकी सहायता से आप विभिन्न तरिकों से पैसे कमा सकते है। हमने यहां पर आपको शेयरचैट से पैसे कमाने के 12 से भी ज्यादा तरिकों के बारें मे बताया है, जो निम्नलिखित है। जानें Top 20 Dollar Kamane Wala App Sharechat Se Paise Kaise Kamaye
1. वीडियो शेयरिंग करके पैसे कैसे कमाए
यदि आपको विडियो बनाना और एक्टिंग करना पसंद है या किसी क्षैत्र मे जानकारी है तो आप उस पर विडियो अपलोड कर सकते है। यदि आपके विडियोज लोगो द्वारा पसंद किए जाते है, तो आपको व्युज और लाइक्स के अनुसार पैसे मिलते है।
2. Sharechat Championship Program से पैसे कमाए
शेयरचैट एक चैंपियन प्रोग्राम करवाता है, जिससे आप एक सप्ताह मे 12000 रुपये जीत सकते है। इसके लिए आपको Sharechat Champion Program मे भाग लेना होगा।
इसमे आपको रोजाना तीन या इससे अधिक विडियोंज अपलोड करने होंगे। यह विडियोंज आपके स्वयं के होने चाहिए और यह विडियों शेयरचैट एप्प के कैमरे से बनाने होंगे।
इसमे अपको विडियो के व्युज, लाइक और शेयर के आधार पर रैंक मिलती है। यदि आप इस चैंपियनशिप मे प्रथम स्थान पाते है, तो आपको 12000 रुपये का इनाम मिलता है।
3. Sponsorship करके पैसे कमाए
शेयरचैट एप्प पर जब आप पॉपुलर हो जाते है और आपके फॉलोवर्स तथा पोस्ट पर लाइक, व्युज अधिक संख्या मे होते है। तब बड़ी- बड़ी कपंनियां अपना प्रमोशन करने के लिए आपके साथ स्पोंसरशिप करती है।
बहुत सी कंपनियां स्पोंसरशिप करने के लिए आपको लाखों रुपये देती है। जिसमे आपको अपने विडियों मे उनका प्रमोशन करना होता है।
4. URL Shortener बनाकर पैसे कमाए
शेयरचैट पर आप URL Shortener लिकं को शेयर करके पैसे कमा सकते है। ऐसी बहुत सी वेबसाइट है, जहां से आप URL Shortener लिकं बनाकर उसे शेयर कर सकते है।
जब आप इन लिंक को अपने विडियों के साथ शेयर करते है, तो आपके व्युअर्स इन वेबसाइट पर जाते है। जिसके आधार पर आपको पैसे मिलते है।
कुछ बेस्ट Url Shortener निम्नलिखित हैं-
- Stdurl.com
- shorte.st
- clkim.com
- Shrinkearn
- Ouo.io
5. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
शेयरचैट पर आप एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा पैसे कमा सकते है। आप बहुत- सी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे-Flipkart, eBay, Snapdeal, Amazon आदि के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते है।
एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने के बाद आप उनके प्रोडक्ट की लिंक को शेयर कर सकते है। इन लिंक पर क्लिक करके कोई इन प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको इसका कमीशन मिलता है।
6. ऑनलाइन कॉर्स बेचकर पैसे कमाए
यदि आपके पास कोई स्किल है तो आप लोगों को उसे ऑनलाइन कॉर्स के रुप मे बेच सकते है। यदि आपको पढ़ाना, खाना बनाना, ब्लोगिंग, मार्केटिंग, वेबडेवलॉपमेंट का काम आता है, तो उनके कॉर्स बनाकर बेच सकते है।
आप अपने विडियोज मे कॉर्स के बारें मे बता सकते है और इसकी पर्चेजिंग लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते है।
7. अपने प्रोडक्ट को सेल करके
यदि आप कोई बिजनेस करते है तो अपने उत्पादो का प्रमोशन करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है। आप अपने प्रोडक्ट की विडियो के माध्यम से मार्केटिंग कर सकते है।
आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के साथ उसकी पर्चेजिंग लिकं साझा कर पैसा कमा सकते है।
8. शेयरचैट एप्प से रेफरल करके पैसे कमाए
ऐसे बहुत से एप्प है जो रेफरल करने के लिए अच्छे पैसे देता है। Upstox, Google pay, PhonePay, MPL, Mycricket11 जैसे एप्प की रेफरल लिंक शेयरचैट एप्प पर शेयर करके पैसे कमा सकते है।
कुछ एप्प तो प्रति रेफरल के 100 से 1000 रुपये तक देते है। यदि आप कोई ऐसे एप्प का इस्तेमाल करते है, तो उनकी रेफरल लिंक साझा करके पैसे कमा सकते है।
9. शेयरचैट एप्प के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से पैसे कमाए
शेयरचैट एप्प से पैसे कमाने का आसान तरीका इसका रेफरल प्रोग्राम है। आप इस एप्प की रेफरल लिकं को विभिन्न सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को शेयर कर सकते है।
जब लोग आपके रेफरल लिंक से इस एप्प को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है, तो आपको इसके लिए पैसे मिलते है। प्रति रेफरल के लिए आपको 15रुपये मिलते है। यदि आप इसे 20 लोगों को रेफरल करते है तो आप 300 रुपये कमा सकते है।
10. शेयरचैट एप्प पर युट्युब चैनल प्रमोशन करके पैसे कमाए
यदि आप एक युट्यबर है तो आप अपने युट्युब चैनल का प्रमोशन करके चैनल की ग्रोथ कर सकते है। इससे आपके चैनल पर अच्छे व्युज और सब्सक्राइबर आते है।इसके अलावा आप किसी अन्य युट्युब चैनल का प्रमोशन करके पैसे कम सकते है।
11. ब्लोग या वेबसाइट की लिंक शेयर करके पैसे कमाए
यदि आप ब्लोग चलाते है और आप अपने ब्लोग पर ट्राफिक लाना चाहते है, आप अपने ब्लोग के बारें मे शेयरचैट पर विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। इससे आपके ब्लोग पर ट्राफिक बढता है और अच्छी इनकम जनरेट होती है।
इसके अलावा आप किसी अन्य वेबसाइट का पैड प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है।
12. Sharechat app मे इन-ऐप गिफ्ट्स से पैसे कमाए
शेयरचैट एप्प आपके फोलोवर्स को आपके विडियो कंटेट की सराहना करने और गिफ्ट प्रदान करने की अनुमति देता है। जब आपका विडियों कंटेट लोगो को पसंद आता है तो वे आपकी सराहना के लिए गिफ्ट देते है। जिन्हे आप पैसों मे बदल सकते है।
13. Donation or Support प्राप्त करके पैसे कमाए
शेयरचैट एप्प आपको अपने फॉलोअर्स से सपोर्ट और गिफ्ट लेने का फीचर प्रदान करता है। इसके लिए आपको अपना लॉयल फॉलो्र्स बेस बनाना होगा।
अपने फॉलोअर्स से सपोर्ट और गिफ्ट लेने के लिए Sharechat Account मे जाकर Donation Feature को Enable करना होगा। आप अपने फोलोअर्स से सपोर्ट लेने के लिए उन्हे प्रोत्साहित कर सकते है।
शेयरचैट से ज्यादा पैसे कमाने की Hack Trick
शेयरचैट से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित हैक ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते है।
1. अपने कंटेट को आकर्षक बनाए
आपके विडियोज को जितने ज्यादा लोग पसंद करेंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते है। इसके लिए आप अपने विडियों कंटेट को आकर्षक बनाए।
2. अपना ब्रांड बनाए
आप अपने स्किल को पहचान कर उसे उभारने का प्रयास करे और किसी एक विशेष टॉपिक पर विडियो बनाए जिसमे आपकी रुचि हो और लोगों को पसंद आए। जब आप किसी एक विषय के बारें मे विडियों बनाते है, तो आपको एक अलग ब्रांड की पहचान मिलती है।
3. अपनी लॉयल फोलोइंग बनाए
लॉयल फोलोइंग वह होती है, जो आपके सभी विडियों को देखती है। अधिक पैसा कमाने और आगे बढने के लिए अपनी लॉयल फोलोइंग बढ़ानी होगी। इसके लिए आप अपने फोलोअर्स की डिमांड और उनकी रुचि के अनुसार कंटेट बनाए।
4. प्रमोशन कैंपेन मे भाग लेवें
शेयरचैट एप्प द्वारा कई सारे प्रमोशन कैंपेन चलाए जाते है, जिसमे कंटेट, एफिलिएट मार्केटिंग और अन्य प्रकार के प्रमोशन शामिल होते है। इन प्रमोशनल अभियानों मे भाग लेकर आप अधिक कमाई कर सकते है।
5. अपने सीनियर से सीखे
अधिक पैसा कमाने और आगे बढने के लिए आप अपने से आगे लोगों की रणनीतियों और कंटेट शैली को फोलो कर सकते है।
Sharechat App Mobile Me Download Kaise Kare
शेयरचैट एप्लिकेशन को गुगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आप निम्न स्टेप को फोलो करे-
- सबसे पहले गुगल प्ले स्टोर के सर्च बार मे Sharechat app लिखकर सर्च करें।
- अब आपको ShareChat Trends Videos & Live नाम का एप्लिकेशन दिखेगा। इसके Install bottom पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर यह एप्लिकेशन आपके फोन मे इंस्टोल हो जाएगी।
- इसके अलावा आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।
Sharechat Se Paise Withdrawal Kaise Kare
शेयरचैट एप्प पर आप अपना विडियों अपलोड करके तथा रेफरल लिंक के माध्यम से पैसे कमा सकते है। इन पैसों को आप आसानी से अपने बैंक खाते मे ट्रांसफर कर सकते है। शेयर चैट ऐप में पैसे निकालने का फीचर उपलब्ध है।
शेयर चैट पर आप जिस मोबाइल नबंर से अकाउंट बनाते है, उससे आपका Paytm अकाउंट से लिंक होना चाहिए। जब आपके अकाउंट में 500 रुपये से ज्यादा पैसे होते है, तो Automatic शेयरचैट द्वारा आपके अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते है।
इसमे आपको पैसे विद्ड्रॉल करने की अलग से आवश्यकता नहीं होती है।
Sharechat Se Paise Kaise Kamate Hain- FAQs
शेयरचैट एप्प के बारें मे बहुत से बिंदु और सवाल है, जिनकी चर्चा हम इन महत्वपुर्ण प्रश्नो के द्वारा करेंगे-
प्रश्न 1. क्या ShareChat App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
उतर शेयरचैट एप्प पर आप अपने विडियों अपलोड करके पैसे कमा सकते है। इस एप्प से आप स्पोंसरशिप करके, एफिलिएट आदि तरिके से पैसे कमा सकते है।
प्रश्न 2. वीडियो शेयरिंग से पैसे कैसे कमाए?
उतर आप अपने विडियों बना शेयर चैट पर शेयर कर सकते है। आप शेयरचैट चैंपियन प्रोग्राम मे भाग लेकर 12000 रुपये जीत सकते है।
प्रश्न 3. Sharechat पर कितने followers पर पैसे मिलते है?
उतर शेयरचैट पर कितने फोलोअर्स होने चाहिए कि जिससे आपको पैसे मिले। ऐसा कोई नियम नहीं है। शेयरचैट पर जितने ज्यादा फोलोअर्स होते है, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते है।
प्रश्न 4. शेयर चैट पर पैसे कब मिलते हैं?
उतर जब आप शेयरचैट पर विडियो डालकर अपलोड करते है, तो आपके विडियोंज पर व्युज, लाइक, शेयर के आधार पर पैसे मिलते है। जब आपके अकाउंट मे 500रुपये से ज्यादा होते है तो यह आपके खाते अपने आप ट्रांसफर हो जाते है।
प्रश्न 5. Sharechat से कितने पैसे कमा सकते है?
उतर शेयरचैट पर विडियों अपलोड करके आप रोजाना 300 से 1000रुपये आसानी से कमा सकते है।
Conclusion
Sharechat एक काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसे गूगल से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। यह एक रियल एप्लीकेशन है जिससे सच में पैसे कमा सकते है। शेयरचैट ऐप से पैसे कमाने के एक नही बल्कि काफी सारे तरीके है, जिनके बारे में, मैने इस आर्टिकल में बताया है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको आपके सवाल ‘Sharechat Se Paise Kaise Kamaye’ का जवाब मिल गया होगा। अगर लेख अच्छा लगा हो तो अपने उन दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें जो शेयरचैट से पैसे कमाना चाहते है।