Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye 2024 – Top 10 Ideas In Hindi

दोस्तो आज हम बात करेंगे 2 इंच के Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye 2024, में। बहुत से लोग नहीं जानते है कि जियो फोन का इस्तेमाल करके पैसे कमाए जा सकते है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हम जियो फोन से भी पैसे कमा सकते है।

जियो मे कुछ ऐसे फीचर या सुविधाएं है जो अन्य किसी 2 इंच कीपैड फोन नहीं मिलती हैं। इन फीचर के बारें मे हम आगे पढ़ने वाले है। इस आर्टिकल मे शुरु से अंत तक बने रहे, हम आपको जियो के कीपैड फोन से पैसे कमाने के 10 से ज्यादा आइडिया के बारें मे बताएंगे।

इन आइडिया को अपनाकर जियो फोन से पैसे कमा सकते है। हालांकि जियो फोन का साइज छोटा होने के कारण आपको थोड़ी समस्या हो सकती है। आइए अब हम JIo Phone के फीचर के बारें मे थोड़ी जानकारी लेते है, जो आपकी जियो फोन से पैसे कैसे कमाए, मे सहायता करेंगी।

Table of Contents

ये भी पढ़ें: Laptop से पैसे कैसे कमाए

Jio Phone से पीस कैसे कमाए – 10 आसान तरीके

Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye 2024 - Top 10 Ideas In Hindi

JIo Phone क्या है और इसके Features

जियो फोन से पैसे कमाने के लिए जियो फोन के बारें मे जानना अति आवश्यक है। क्योंकि इससे आपको जियो फोन से पैसे कमाने मे और उसका इस्तेमाल करने मे आसानी होगी। जियो फोन को Jio Relience Company द्वारा 21 जुलाई 2017 मे लांच किया गया था, जिसकी तुलना एक मिनी स्मार्ट फोन से की जा सकती है।

जियो फोन मे वैसे तो बहुत सारे फीचर और विशेषताएं है। परतुं हम यहां केवल उन्ही के बारें मे जानकारी लेंगे जो आपको पैसे कमाने मे सहायक हो। जियो फोन के निम्न फीचर है-

  • 4 G नेटवर्क देने वाला मिनि स्मार्ट फोन है।
  • इसमे 2.40 इंच का डिस्पले, 2MP Camera, 0.3MP Front Camera
  • 4 Gb Storage, 512 MB RAM, WiFi, Bluetooth connectivity
  • Online video देखने, JIo App का उपयोंग , Video Calling करने की सुविधा
  • WhatsApp, Facebook जैसे एप्प इंस्टोल करने की क्षमता
  • छोटे मिनी गेम को सपोर्ट करता है।

Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye – TOP 10 Ideas

आप लगभग जियो फोन के बारें मे जान गए होंगे। इन्ही फीचर का इस्तेमाल करके जियो फोन से आप पैसे कमा सकते है। जियो फोन से पैसे कैसे कमाए, इसके 10 से भी ज्यादा तरीके हैं, जिनके बारे में मैने यहां पर बताया हैं।

1. Jio Chat एप्प के द्वारा पैसे कैसे कमाए

jio chat Mobile screen

Jio Chat App को जियो कंपनी द्वारा लांच किया गया जिसकी सहायता से आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों से फ्री मे चैट कर सकते है। इसके लिए आपको अलग रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं है।

इसमे आपको रेफर एडं अर्न का विकल्प मिलता है, जिससे आप इस एप्प को अपने दोस्तो को विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है।

यदि वे आपके रेफर लिंक से इस एप्प को इंस्टॉल करके रजिस्टर करता है, तो आपको रेफर के लिए बोनस कैश मिलता है। इस प्रकार आप जियो चैट ऐप को रेफर करके 2 से 3 हजार रुपये तक कमा सकते है।

ये भी पढ़ें:
अपनी Bike से पीस एकऐसे कमाए
Facebook Reel से पैसे कमाए

2. Ads देखकर Jio Phone से पैसे कैसे कमाए

जियो फोन से पैसे कमाने का अन्य तरिका विज्ञापन देखना है। आप जियो फोन मे विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन करना है।

इसके बाद Swagbucks / Neobux जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा तथा लॉग इन करना होगा। इन वेबसाइट के माध्यम से आप जियो फोन मे विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते है।

विज्ञापन देखने के अलावा आप सर्वे करके व टास्क पुरे करके पैसे कमा सकते है।

3. URL Shortener के द्वारा जियो फोन मे पैसे कैसे कमाए

 जियो फोन से आप URL Shortener लिंक के द्वारा आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए केवल आपके पास वाट्सेप, इंस्टाग्राम, टेलिग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया एप्प होने चाहिए, जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।

पैसे कमाने के लिए आपको URL Shortener लिंक देने वाली वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आपको लिंक मिलती है, जिसे विभिन्न माध्यमों से शेयर करना होता है। नीचे हमने कुछ Link Shortner वेबसाईट दी हैं जिनसे आप पैसे काम सकते हैं।

  • linkvertise.com
  • shrtfly.com
  • shorte.st

जब लोग इस लिंक पर क्लिक करते है, तो उनको Ads दिखाने के बाद वेबसाइट पहुँचाया जाता है। इससे वेबसाइट निर्माता को लाभ होता है, जिसमे से कुछ भाग आपको कमिशन के रुप मे देते है।

4. Game खेलकर पैसे कैसे कमाए जियो फोन में

जियो फोन पर आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। यदि आपके पास 2 इंच का छोटा फोन है तो कुछ गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।

यदि आपके पास 5 इंच की डिसप्ले वाला बड़ा एंड्रोइड फोन है तो लुडो, फ्री फायर जैसे बड़े गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। इन वेबसाइट पर गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए अपना अकाउंट बनाना होगा।

इसके लिए आप Playbox.in or Gamezop आदि वेबसाइट पर अपना अकाउंट खोलकर पैसे कमा सकते है।

5. Quora से जियो फोन मे पैसे कैसे कमाए

Qoura Logo only red background

जियो फोन पर आप Quora से  विभिन्न तरिकों से पैसे कमा सकते है। Quora  एक ऑनलाइन वेबसाइट जहां पर सवाल जवाब कर सकते है। यदि आपको किसी क्षैत्र मे नोलेज है तो वहां पुछे गए प्रश्नो का जवाब दे सकते है।

यदि आपके जवाब लोगों को पसंद आते है तो Quora की तरफ से आपको पार्टनरशिप करने की रिक्वेस्ट आती है। जिसे जॉइन करने पर आपको पैसे मिलते है। इससे आप हजारों रुपये आसानी से कमा सकते है।

इसके लिए आपको ब्राउजर मे Quora लिखकर सर्च करके वेबसाइट पर पहुंचना है और अपना अकाउंट बनाने के बाद आप सवालो का जवाब दे सकते है।

6. जियो फोन में व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए

वाट्सएप्प के बारें मे तो आप जानते ही होंगे इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास एक बहुत बड़ा कॉन्टेक्ट नेटवर्क होना चाहिए अर्थात् आपके पास बुहत सारे लोगो का कॉन्टेक्ट या ग्रुप होना चाहिए।

वाट्सएप्प पर आप विभिन्न तरिकों से पैसे कमा सकते है जैसे- एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट सेलिंग, URL Shortener, Refer And Earn, Sponsorship आदि के तरिकों से पैसे कमा सकते है।

इन तरिकों से पैसे कमाने के लिए आप वाट्सएप्प पर अपने कॉन्टेक्ट का इस्तेमाल कर सकते है या वाट्सएप्प स्टेट्स, वाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से कोई भी लिंक या प्रोडक्ट सेलिंग व प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है।

7. Paytm से Jio Phone मे पैसे कैसे कमाए

Paytm का इस्तेमाल करके जियो फोन से पैसे कमा सकते है। पेटीएम एक ऑनलाइट पैसा ट्रांसफर करने वाला एप्प है। यदि आप इस एप्प से पैसे ट्रांसफर व रिचार्ज करते है तो आपको 100 से 200 रुपये तक का कैश बैक मिलता है।

पेटीएम से आप अपना और अन्य लोगों के लिए मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिजली बिल, पानी का बिल, पैसा ट्रांसफर और ऱेफर करके पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको पेटीएम एप्प को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और अपना अकाउंट ओपन करने के बाद आप विभिन्न तरिको कैश बैक प्राप्त करके पैसे कमा सकते है।

8. जियो फोन मे Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए

जियो फोन से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छे तरिकों मे एक एफिलिएट मार्केटिंग भी है। जिससे आप जियो फोन से लाखो रुपये कमा सकते है। इससे एप्प से पैसे कमाने के लिए आपके पास लोगो का एक बड़ा नेटवर्क होना चाहिए।

इसके लिए आपको कोई एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिन्त्रा आदि का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना होगा। उसके बाद उनके किसी भी प्रोडक्ट के बारें मे लोगों को विभिन्न प्लेटफॉर्म से बताना होगा। जब लोग आपके कहने से या शेयर की गई लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमिशन मिलता है।

इस प्रकार आप रोजाना बहुत सारे प्रोडक्ट बेचकर जियो फोन से अच्छे पैसे कमा सकते है।

9. जियो फोन में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

जियो फोन मे Facebook से विभिन्न तरिको से पैसे कमा सकते है। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए फेसबुक पेज व ग्रुप बनाने होंगे। इसके बाद आप इन पर नियमित पोस्ट अपलोड करके इनमे ज्यादा से ज्यादा मेंबर जोड़ने होते है।

फेसबुक ग्रुप व पेज पर अधिक संख्या मे मेंबर या फोलोअर्स होने पर आप इन्हे किसी कपंनी या व्यक्ति को अच्छे दामों मे बेच सकते है। इसके अलावा आप इन फेसबुक पेज व ग्रुप की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग व पैड प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है।

फेसबुक पर आप लिंक साझा करके और प्रमोशन करके जियो फोन से आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

10. YouTube विडियों बनाकर Jio Phone से पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए युट्युब एक अच्छा स्रोत है। जियो फोन से भी आप युट्युब विडियो बनाकर पैसे कमा सकते है। हालांकि जियो फोन का साइज और कम क्वालिटी के कैमरे के कारण आपको थोड़ी समस्या हो सकती है।

आप जियो फोन पर पोडकास्टिंग या शॉर्ट Video, Audio बेस्ड चैनल बना सकते है, जिसमे आपको कैमरे से रिकॉर्ड करने की ज्यादा जरुरत नहीं होगी। जब आपके युट्युब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाट टाइम पुरा हो जाता है, तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा।

इसके बाद आपके चैनल पर विज्ञापन दिखने शुरु हो जाएंगे जिससे आप पैसा कमाना शुरु कर देते है। पैसे आने पर आप एक अच्छा स्मार्ट फोन लेकर अपने चैनल की ग्रोथ कर सकते है।

11. जियो फोन मे रेफर एडं अर्न के द्वारा पैसे कैसे कमाए

refer and earn animation black text yellow background

जियो  फोन से आप विभिन्न एप्प और वेबसाइट को रेफर करके पैसे कमा सकते है। यह तरिका लगभग एफिलिएट मार्केटिंग की तरह ही है। इसमे आपको प्रोडक्ट की जगह किसी एप्प या वेबसाइट की रेफरल लिंक को शेयर करना होता है।

ऐसे बहुत से एप्प और वेबसाइट है जो आपको वन टाइम और लाइफ टाइम तक रेफर करने के बोनस कैश देता है। बहुत से एप्प प्रति रेफर के 100- 500रुपये या कुछ प्रतिशत देते है।

आप Upstox, Groww, Paytm, My11circle, MPL जैसे एप्प एवं वेबसाइट की रेफरल लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते है।

FAQs: Jio Phone से पैसे कैसे कमाए से संबंधित कुछ सवाल

अब तक हमने Jio Phone से पैसे कैसे कमाए घर बैठे? के बारें मे ली है। आइए अब हम इससे जुड़े प्रश्नों को पढ़ते है-

प्रश्न 1.  जियो सिम से पैसे कैसे कमाएं?

उतर जियो सिम का इस्तेमाल करके उन सभी तरिको से पैसे कमा सकते है जो जियो फोन से कमाए जा सकते है। इस आर्टिकल मे हमने 10 से भी ज्यादा जियो फोन से पैसे कमाने वाले आइडियाज बताए है।

प्रश्न 2. जियो फोन मे पैसे कमाने वाला गेम कौनसा है?

उतर जियो फोन मे आप Playbox.in or Gamezop वेबसाइट पर जाकर आप बहुत सारे गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।

प्रश्न 3. जियो फोन से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

उतर हमने इस आर्टिकल मे जितने भी जियो फोन से पैसे कमाने के तरिके बताएं है, वे बिल्कुल फ्री है। इनके माध्यम से आप आसानी से फ्री मे पैसे कमा सकते है।

प्रश्न 4. जियो फोन मे व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए?

उतर जियो फोन मे व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमा सकते है, इसके बारें मे विस्तार हमने इस आर्टिकल मे पढ़ा है। जियो फोन मे व्हाट्सएप से आप रोजाना हजारों रुपये कमा सकते है।

प्रश्न 5. जियो फोन से कितने पैसे कमा सकते है?

उतर जियो फोन से कितने पैसे कमाए जा सकते है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि  कौनसे तरिके से व कितना काम करते है। लेकिन फिर भी आप सामान्य तरिके से  रोजाना 100 से 200 रुपये आसानी से कमा सकते है।

Conclusion

तो दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल मे पढ़ा कि Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye? इस आर्टिकल मे हमने जियो फोन से पैसे कमाने 10 से भी ज्यादा आइडिया के बारें मे पढ़ा है। जिसके द्वारा आप जियो फोन से पैसे कमा सकते है।

आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर करें जिनके पास जियो फोन है, और वे पैसा कमाना चाहते है।

मेरा नाम Neha Ali है, मैं भारत के लखनऊ से हूँ और एक ब्लॉगर हूँ। मैंने Shia PG Collage , लखनऊ से बी टेक की शिक्षा प्राप्त की है। मैं SEO में विशेषज्ञ हैं और मेरी रुचि है ऑनलाइन पैसे कमाने में। मैं E-Commerce बिजनेस भी करती हूँ। मैं ब्लॉगिंग और E-Commerce की दुनिया में अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, लोगों को ऑनलाइन इनकम, E-Commerce और डिजिटल विश्व में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती हैं।