Chat GPT Kaise Use Kare 2024 (6 Tips) जानिए आसान तरीकें

Chat Gpt एक AI Tool है, जो आजकल काफी ज्यादा चर्चा में आ रहा है। लोग जानना चाहते है कि Chat Gpt क्या है और Chat GPT Kaise Use Kare? (6 Tips) अगर आप भी इन सवालों के जवाब चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। मैं आपको इस आर्टिकल चैट जीपीटी को Use करने के 6 बेस्ट तरीके बताऊंगा।

Chat GPT को अंग्रेजी में “Chat Generative Pretrained Transformer” कहा जाता है, जिसे Open AI द्वारा बनाया गया है। यह बिल्कुल मनुष्य की तरह बोलचाल की भाषा में जवाब दे सकता है। यह AI Tool कुछ हद तक गूगल को भी टक्कर दे रहा है, जिससे गूगल को कुछ खतरा हो सकता है।          

How To Use Chat Gpt in Hindi के बारे में जानने से पहले हम जानेंगे कि Chat GPT Kya Hai?

Chat Gpt क्या है (Chat GPT Kya Hai)

Top 6 Best Tips Chat GPT Kaise Use Kare sahi tarika 2024 ka

साधारण भाषा में, ChatGPT एक AI-powered Chatbot टूल है, जो सभी सवालों के सटीक जवाब मनुष्य की तरह लिखकर देता है। इसकी शुरुआत 2015 में सैम अल्टमैन और एलन मस्क ने मिलकर की थी। लेकिन उस समय यह एक नॉन प्रॉफिट कंपनी थी, इसलिए 2017-2018 में एलन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया।

इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स ने इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया। और अंतत: 30 नवंबर 2022 को इसे प्रोटोटाइप के रूप में शुरू कर दिया गया। इसने एक ही सप्ताह में 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हासिल कर लिए।

यह एक गज़ब का एआई टूल है, जो बिल्कुल फ्री है। आप इससे कोई भी सवाल पूछ सकते है, कोडिंग कर सकते है, और कॉलेज प्रोजेक्ट इत्यादि बना सकते है। Chat Gpt को Use करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें Sign Up करना होगा।

Chat GPT Kaise Use Kare – Step By Step Process

Chat Gpt एक नया AI Chatbot टूल है, जिसके काफी सारे Uses है। अगर आप ChatGPT को Use करना चाहते है, और जानना चाहते है कि Chat Gpt कैसे use करें, तो इसके लिए हमने यहां Step by Step Complete Guidelines दी हैं।

चैट जीपीटी एक “Chat Generative Pre-Trained Transformer” है, जिसका उपयोग हम सवालों के जवाब प्राप्त करने के लिए कर सकते है। इसे Use करने के लिए आपको सबसे पहले Sign Up करना होगा, और फिर Login करना होगा।

Related Post
Housewife पैसे कैसे कमाए घर बैठे
Amazon से पैसे कैसे कमाए
Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए

Chat Gpt में Sign Up कैसे करें

ChatGPT में Sign Up करने के लिए निम्नलिखित Steps को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने ब्राउजर में “Chatgpt” लिखकर सर्च करें।
  2. अब “chat.openai.com” वाली पहली वेबसाइट ऑपन करें।
  3. Sign Up” वाले बटन पर क्लिक करें।
  4. आप यहां पर अपनी Email address, Google Account, Microsoft Account या Apple Account से साइन अप कर सकते है।
  5. अगर आप Email Address से साइन अप करते है तो आपको एक OTP verify करना होगा।
  6. वैरिफाइ करने के बाद आपको कुछ डिटेल्स देनी होगी, जैसे- Name, Last Name, Address etc.

इसके बाद आपका Chat GPT अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

Chat Gpt में Login कैसे करें

ChatGPT में लॉगिन करने के लिए आपके पास ईमेल एड्रेस और पासवर्ड होना चाहिए। अगर आपने Google Account या Microsoft अकाउंट से साइन अप किया है तो आप एक ही क्लिक में लॉगिन कर सकते है।

Chat Gpt Login करने की प्रक्रिया-

  1. Chatgpt की ऑफिशियल वेबसाइट खोले।
  2. “Log in” पर क्लिक करें।
  3. अपना ईमेल एड्रेस व पासवर्ड डाले।
chatgpt 4 screenshot and features

How To Use Chat GPT in Hindi

Chat GPT में अकाउंट बनाने के बाद आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है। आपको एक Search Box मिलेगा, जिसमें आप कोई भी सवाल पूछ सकते है। सवाल के पूछे जाने के बाद, यह टूल मनुष्य की तरह टाइप करते हुए बिल्कुल सटीक जवाब देगा।

ध्यान दे कि यह टूल आपको केवल 2022 तक की जानकारी दे सकता है, जो इस टूल की एक कमजोरी है। वैसे आप इस Ai Tool का उपयोग अनेक तरीकों से कर सकते हैं, जैसे- School / College Assignment के लिए, Coding करने के लिए, Content Writing के लिए, सवालों के जवाब के लिए आदि।

Chat GPT का GPT-3.5 एक बिल्कुल फ्री वर्जन हैं। लेकिन इसका एक Paid Version “GPT-4” भी है, जिसे आप खरीद सकते है। इस Upgrade Version में आप ज्यादा Accuracy के साथ जवाब प्राप्त कर सकते है। इसमें आपको अनेक तरह के फीचर्स मिलेंगे।

नोट: अगर आप चैट जीपीटी को लैपटॉप या कंप्यूटर में Use कर रहे है तो आप AIPRM एक्सटेंसन को इंस्टॉल करके इसके Uses को कई गुना अधिक बढ़ा सकते है।

Chat Gpt Use करने के तरीके

जैसा की मैने बताया कि Chat GPT को Use करने के लिए काफी सारे तरीके हैं, जो निम्नलिखित हैं-

1. कोडिंग के लिए

अगर आप Coding सिख रहे है तो Chatgpt आपके लिए काफी Helpful tool है। क्योंकि इस टूल से आप किसी भी तरह का Code लिखवा सकते है। इसके अलावा अगर आपने कोई भी कोड लिखा है, और उसमें कोई गलती है तो उसे आप इस टूल से पकड़ सकते है, एवं ठीक कर सतके है।

2. कंटेंट राइटिंग के लिए

ChatGPT का उपयोग हम कंटेंट राइटिंग के लिए भी कर सकते है। अगर आप ब्लॉगिंक करते है तो यह टूल आपके लिए काफी फायदेमंद है। क्योंकि आप इससे पूरा एक आर्टिकल लिखवा सकते है। आप AIMP Extension का Use करके इसे और भी ज्यादा Useful बना सकते है। आप इसमें अच्छे और Long tail keywords भी ढूंढ सकते है।

3. Resume बनाने के लिए

अगर आप जॉब की तलाश कर रहे है, और एक Resume बनाना चाहते है तो आप इस टूल की सहायता ले सकते है। यह टूल आपको AI की मदद से एक अच्छा Resume बनाकर दे देगा। आप चाहे तो आप Resume बनाकर लोगों को बेच भी सकते है और पैसे कमा सकते है।

4. Math Problems को हल करने के लिए

चैट जीपीटी एक पावरफुल एआई टूल है जो आपके Mathematics वाले Questions को भी हल कर सकता है। यह टूल आपको आपके सवाल का जवाब बिल्कुल Step by step लिखकर देगा, जिससे आप उस सवाल के जवाब को भी समझ सकते है। अत: यह टूल आपका होमवर्क करने में भी आपकी काफी मदद कर सकता है।

5. प्रोजेक्ट्स बनाने के लिए

स्कूल और कॉलेजों में हमे अक्सर Projects और Assignments मिलते रहते है, जिन्हे पूरा करने में हमारा काफी समय लगता है। लेकिन आप चैट जीपीटी की मदद से बहुत जल्दी अपने प्रोजेक्ट और असाइनमेंट को पूरा कर सकते है। अत: यह टूल Student के लिए काफी Helpful है।

6. पैसे कमाने के लिए

Chat GPT का उपयोग आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है। इससे पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं, जैसे-

  1. Blogging
  2. Affiliate Marketing
  3. Content Writing
  4. Researching
  5. Web Development
  6. Software Development
  7. SEO Keyword Research
  8. YouTube Script Writing etc.

इस तरह आप चैट जीपीटी का उपयोग अनेक तरीकों से पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है। अगर आप पूरी जानकारी चाहते हैं की ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें इस में हमने Chat GPT से पैसे कमाने के 10 तरीके बताएं हैं।

Mobile Me Chat Gpt Kaise Use Kare

best way to use chatgpt in mobile

Chat GPT को अब मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकते है। आपको प्ले स्टोर पर इसकी ऑफिशियल एप्लिकेशन “ChatGPT” मिल जाएगी, जिसे OpenAI ने लॉन्च किया है। इस एप्लीकेशन को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, और इसे 4.7/5 stars की रेटिंग भी मिली हुई है।

आप इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके आसानी से Use कर सकते है। आप इसमें “+” वाले आइकन पर क्लिक करके अपना Question पूछ सकते है, जिसका जवाब यह टूल आपको कुछ ही समय में दे देगा। इसमें लॉगिन और साइन अप करना भी काफी आासन है।

नोट: आप ChatGPT को इसके ऐप के बिना भी use कर सकते है। इसके लिए आपको अपना ब्राउजर ऑपन करना होगा, और उसमें आपको chat.openai.com की वेबसाइट पर जाना होगा।

Chat GPT काम कैसे करता है

Chat GPT एक भाषा मॉडल है, जो मानव-भाषा को समझता है, और उसके ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देता है। इस मॉडल के पास वर्तमान में काफी बड़ी संख्या में डाटा उपलब्ध है, जिसे इंटरनेट और विभिन्न स्रोतों से प्राप्त किया गया है। यह टूल मनुष्यों की भाषाओं को समझ सकता है और उनके सवालों के आधार पर विभिन्न डेटा को एनालिसिस करके सटीक जवाब दे सकता है।

यह टूल प्रशिक्षित डेटा और आरक्षित मॉडल का उपयोग करके सटीक जवाब देता है। यह काफी एडवांस प्रकार का AI टूल है, और इसी वजह से सैम अल्टमैन को AI का CEO कहा जाता है।

Chat GPT Is Free Or Not

Is chatGPT free or paid?

ChatGPT का Chat-3.5 वर्जन बिल्कुल फ्री है, लेकिन इसका Chat-4 वर्जन Paid है। हालांकि आप Chat-3.5 वर्जन की मदद से भी काफी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस वर्जन से आप वे सभी काम कर सकते है, जो मैने आपको इस आर्टिकल में बताए हैं।

लेकिन अगर आप Paid Version लेते है तो आपको उसमें कुछ ज्यादा फीचर्स मिलेंगे, और साथ ही ज्यादा सटीक जानकारी भी मिलेगी।

FAQs – लोगों ने ये भी पूछा

चैट जीपीटी कैसे इस्तेमाल करें?

उत्तर: चैट जीपीटी को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर साइन अप करना होगा, और फिर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप चैट जीपीटी में कोई भी प्रश्न पूछ सकते है। और अनेक तरीकों से इसका उपयोग कर सकते है।

ChatGPT को Download कैसे करें?

उत्तर: ChatGPT को आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Download कर सकते है। इसके लिए आपको प्ले स्टोर खोलना है और उसमें “ChatGPT” लिखकर सर्च करना है।

क्या ChatGPT से पैसे कमा सकते है?

उत्तर: आप चैट जीपीटी से पैसे नही कमा सकते है, लेकिन चैट जीपीटी का उपयोग करके अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि Blogging, YouTube Script writing, Content writing, Affiliate Marketing आदि।

Conclusion

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अब तक यह पता चल गया होगा कि Chat Gpt Kaise Use Kare? हालांकि मैने इस आर्टिकल में आपको और भी काफी सारी जानकारीयां दी है, जिससे आप चैट जीपीटी टूल को और ज्यादा अच्छे से Use कर सकते है।

कृपय इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करे जो How To Use Chat Gpt in Hindi में जानना चाहते है।

मेरा नाम Imran Ali है, मैं दिल्ली, भारत से हूँ, और एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूँ । मैंने 2018 में यूट्यूब पर अपना सफर शुरू किया था और 2020 में ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा। मैंने 'PaisKaise.net' ब्लॉग की स्थापना की है, मेरा मकसद है कि मैं लोगों को ऑनलाइन दुनिया में सफलता प्राप्त करने के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करू, और मेरी रचनात्मकता और अनुभव के माध्यम से लोगों को प्रेरित करू।

Leave a comment