अमेजॉन एक बहुत ही पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जहाँ पर आप घर बैठे कोई भी सामान खरीद सकते है। आपने भी कभी अमेजॉन से कोई सामान ऑर्डर जरूर किया होगा, लेकिन क्या आप जानते है कि अमेजॉन अपनी मार्केटिंग और प्रमोशन आदि कामों के लिए लोगों को पैसे भी देती है। आप भी घर बैठे अमेजॉन से बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हैं।
हम इस आर्टिकल मे अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए? इसके बेस्ट 12 से भी ज्यादा तरीकों के बारें मे बात करेंगें जिनसे आप घर बैठे अपना बिजनेस आगे बढा सकते हैं और हर महीने 35000 से 50000 रूपए तक कमा सकते हैं।
Amzon क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
बहुत से लोग अमेजॉन के बारें मे जानते ही होंगे, लेकिन फिर भी मैं आपको बता दुं कि यह एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिससे कोई भी सामान को खरीद और बेंच सकता है। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म से पैसे भी कमाए जा सकते है।
अमेजॉन भारत मे सबसे ज्यादा पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट है, जो अपने सामानों की बिक्री के लिए हॉट डिल, फेस्टीवल डिल और ऑफर निकालती है। क्या आप जानते है कि अमेजॉन कंपनी के मालिक जैफ बेजॉस है, यह वर्तमान मे 166.6$ के मालिक है।
यह दुनिया के तीसरे सबसे अमीरे आदमी हैं। अमेजॉन बहुत से मैन्युफैक्चर कंपनीयों से प्रोडक्ट खरीदकर कस्टमर को बेचता है। जिसकी कमाई का कुछ भाग लोगों को कंपनी व प्रोडक्ट के प्रमोशन व एफिलिएट प्रोग्राम के लिए देता है।
Related Posts:
Amzon से पैसे कमाने के लिए आवश्यक योग्यता व शर्ते
अमेजॉन से पैसे कमाने के लिए कोई बड़ी योग्यता या आवश्यकता नहीं होती है। परंतु हां इसके कुछ नियम और शर्ते है, जिनके बारें मे अधिक जानकारी आप अमेजॉन के हेल्प सेंटर से पता कर सकते हैं।
यहां पर कुछ महत्वपुर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे-
- अमेजॉन से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।
- यदि आप अमेजॉन पर कोई प्रोफेशनल काम करने वाले है तो आपके पास सबंधित क्षैत्र की जानकारी होनी चाहिए।
- आपकी सोशल मीडियां पर मजबुत पकड़ होनी चाहिए और आपके पास बहुत सारे लोगों का नेटवर्क होना चाहिए।
- आपको कम से कम अपनी लोकल भाषा और हिंदी या अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
- अपने प्रोफेशन से सबंधित आवश्यक जानकारी और सुविधाएं होनी चाहिए जैसे- वाहन, कंप्युटर, इंटरनेट व अफिलिएट प्रोग्राम का ज्ञान होना चाहिए।
आइए अब हम इस आर्टिकल के मुख्य उद्देश्य Amazon se paise kaise kamate hain? की तरफ बढ़ते हैं।
Amazon से पैसे कैसे कमाए (Top 12 Ideas)
दोस्तो यहाँ नीचे मैंने अमेजॉन से पैसे कमाने के टोटल 13 तरीके बताएं है। अमेजॉन एक बेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट होने के साथ एक अच्छा ऑनलाइन अर्निंग प्लेटफॉर्म है, जहां से आप लाखों रुपये कमा सकते है।
बहुत से युट्युबर, ब्लोगर और सोशल मीडिया युजर इसके एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा लाखों रुपये कमा रहे है। इसके Amazon Kindle, Amazon Merch, Amazon M Turk, Delivery boy, Assistant, Seller, Affiliate आदि बहुत से तरीके द्वारा पैसा कमा सकते है, जिनके बारें मे हम यहां पुरी जानकारी लेंगे।
तो पहला है:
1. Amazon डिलिवरी बॉय बनकर
अमेजॉन के लिए आप डिलिवरी बॉय की जॉब ले सकते है और अपने आस पास के एरिया व शहर मे प्रोडक्ट को समय पर कस्टमर तक पहुँचाना होता है। यदि आपको बाइक चलाने का शौक है, तो आप इस जॉब को कर सकते है, और अगर आपके पास खुद की बाइक है तो उससे पैसे कमाने के लिए आप इसे भी पढ़ें Bike से पैसे कैसे कमाए?
अमेजॉन आपको प्रति पैकेज या ऑर्डर को कस्टमर तक पहुँचाने के लिए 12 से 17 रुपये देता है इस तरह आप रोजाना 100 ऑर्डर की डिलिवरी करके 1700रुपये तक कमा सकते है।
डिलिवरी बॉय बनने के लिए आपका 10 वीं पास होना चाहिए और डिलिवरी के लिए वाहन कोई वाहन होना चाहिए। इसके अलावा आपको स्थानीय भाषा के साथ हिंदी या अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
अमेजॉन मे डिलिवरी बॉय बनने के लिए आप Amazon Center / http://logistics.amazon.in/ पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है और इससे सबंधित आवश्यक जानकारी ले सकते हैं।
2. Amazon Mechanical Turk के द्वारा
Amazon Mechanical Turk अमेजॉन की फ्रिलासिंग वेबसाइट जहां पर बिजनेस व कई कंपनियों के छोटे- बड़े कार्य दिए जाते है, जैसे- ऑनलाइन सर्वे करना, टास्क, बिल बनाना, सवालों के जवाब देना, प्रोडक्ट की लिस्टिंग करना, ब्रांडिंग करना, पुराने प्रोडक्ट को रिप्लेस करना, प्रमोशन विडियों, इमेज बनाना आदि बहुत से कार्य दिए जाते है।
अमेजॉन से इस प्रकार के काम करने के लिए आप Amazon M Truk पर जाकर अकाउंट बना सकते हैं।
3.एमेजॉन का वर्चुअल असिस्टेंट बनकर
बहुत सी छोटी बड़ी कंपनियां अमेजॉन पर अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग व प्रमोशन के लिए एमेजॉन वर्चुअल असिस्टेंट को हायर करते है। जो अमेजॉन पर सामान बेचने व प्रमोशन करने मे एक्सपर्ट होता है।
इसमे आप डायरेक्ट एमेजॉन के लिए काम ना करके किसी कंपनी के लिए वर्कर के रुप मे काम करते है। इसके लिए आपको अमेजॉन एक्सपर्ट बनना होगा।
यह जॉब अस्थाई होती है, इससे सबंधित अधिक जानकारी आप उस कंपनी से ले सकते है। इसमे जितना काम करते है उसी के अनुसार आपको पैसा मिलता है।
4. अमेजॉन पर डाटा एंट्री का काम करके
अमेजॉन पर आप डाटा एंट्री की जॉब कर सकते है। एमेजॉन मे एक Custom Product के विकल्प मे धातु, लकड़ी व मिट्टी की मुर्तियां, मग, गहने, चित्र, टी- शर्ट आदि बहुत से ऐसे उत्पाद मिलते है। जिन पर कस्टमर के द्वारा दिए गए डेटा जैसे- नाम, दिनांक, वाक्य आदि लिखने होते है।
डाटा एन्ट्री के इस काम के लिए अनुभव की आवश्यकता होती है। यदि आपको इस तरह का काम आता है, तो आप एमेजॉन के लिए डाटा एंट्री का काम कर सकते है।
5. Amazon Merch के द्वारा
Amazon Merch बिना पैसे लगाए ऑनलाइन कमाई करने का एक अच्छा तरिका है। इसमे आपको अमेजॉन के टी-शर्ट और हुडी जैसे उत्पादों को कस्टमर की डिमांड के अनुसार डिजाइन करके बेचना होता है।
आपके द्वारा डिजाइन किए गए उत्पाद जितने ज्यादा बिकते है, आपको उतनी बड़ी रॉयल्टी मिलती है और पैसा भी। इसमे आपको बस प्रोडक्ट की डिजाइन और कलर तय करके मुल्य निश्चित कर लेना है। बाकि प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर और बेचने का काम अमेजॉन करता है।
हालांकि यह अभी तक इंडिया मे नहीं है फिर भी आप अन्य देश से PayPal, Payoneer पर अकाउंट बनाकर इन प्रोडक्ट को अन्य देशों मे बेचकर पैसे कमा सकते है।
6. अमेजॉन इंफ्लुएंसर बनकर
यह एक एफिलिएट प्रोग्राम है, जो एमेजॉन से अलग है। इसमे सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पादों को प्रमोट करके बेचा जाता है। यदि आप एक अच्छे ब्लोगर या युट्युबर, सोशलमीडिया युजर है तो आप एमेजॉन इंफ्लुऐंसर का काम करके पैसे कमा सकते है।
इसमे एफिलिएट प्रोग्राम मे जॉइन करने पर आपको प्रोडक्ट की लिंक मिलती है, जिसे विभिन्न प्लेटफॉर्म शेयर करना होता है। जिसकी खरीद पर आपको पैसे मिलते है।
7. Amazon से एफिलिएट मार्केटिंग करके
एमेजॉन से पैसे कमाने का सबसे प्रमुख स्रोत एफिलिएट प्रोग्राम है। इसमे आपको किसी प्रोडक्ट सेल करने पर उसका 20- 30% कमीशन के रुप मे मिलता है।
यदि आपके पास ब्लोग, युट्युब चैनल या कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है तो आप एमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करके लाखों पैसे कमा सकते है।
इसके लिए केवल आपको एमेजॉन का एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना है और वहां से किसी प्रो़डक्ट की एफिलिएट लिंक को विभिन्न सोशल मीडियां प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है।
आपकी इस लिंक से जितने ज्यादा लोग प्रोडक्ट को खरीदते है, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते है।
आप https://affiliate-program.amazon.in/ पर अकाउंट बनाकर इस प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है।
8. Amazon पर सेलर बनकर
यदि आप कोई बिजनेस या कोई उत्पाद बनाते है, तो आप एमेजॉन के माध्यम से अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है औऱ उत्पादों की बिक्री बढ़ा सकते है।
इस प्रोग्राम को छोटे- बड़े उद्यमी, कारिगर जॉइन करके अपने उत्पाद जैसे- चित्र, पेंटिंग, कपड़े, चमड़े का उत्पाद, मुर्तियां, हस्तशिल्प उत्पाद आदि को बेच सकते है और अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान कर सकते है।
इसके लिए https://sell.amazon.in/hi पर जाकर अपना Amazon Seller Account बनाना होगा।
9. अपनी सर्विस देकर
एमेजॉन पर आप अपनी सर्विस या सेवाएं बेच सकते है। इसमे आप चाहे शिक्षक हो या कोई डिजिटल मार्केटर आप अपनी सेवाएं अमेजॉन के माध्यम से दे सकते है।
एमेजॉन आपकी सेवाओं का प्रमोशन करता है और इन सेवाओं की बिक्री करने मे मदद् करता है।
इसकी मदद् से आप ऑनलाइन डिलरशिप कर सकते है और अपने सेवाओं व उत्पादों को बेंच सकते है।
10. अपना ब्रांड बनाकर
एमेजॉन पर आप अपना ब्रांड बनाकर एमेजॉन से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको कोई प्रोडक्ट का चुनाव करना है और उसे विक्रेता से खरीद कर अपने नाम और लोगो के साथ बेच सकते है।
अपना ब्रांड बनाने एवं प्रोडक्ट पर अपना स्वामित्व बनाने के लिए आप एमेजॉन के साथ ब्रांड रजिस्ट्री के लिए आवेदन कर सकते है।
यदि आपके पास कोई युनिक प्रोडक्ट है, जो आपके अलावा किसी अन्य के पास नहीं हो तो उस प्रोडक्ट का मुल्य बढ़ जाता है।
इस प्रकार आप ब्रांडेड प्रोडक्ट सेल करके लाखों रुपये आसानी से कमा सकते है।
11. Amazon Kindle के द्वारा
एमेजॉन किंडल ऑनलाइन ई-बुक प्लेटफॉर्म है, जहाँ से ई-बुक खरिदी व बेची जाती है। यदि आप एक अच्छे राइटर है, तो आप किसी टॉपिक पर अपनी किताब लिख सकते है औऱ उसे एमेजॉन किंडल पर पब्लिश कर बेच सकते है।
एमेजॉन किंडल के माध्यम से आपकी पुस्तक विश्व के विभिन्न देशों मे बिकने के लिए तैयार हो जाती है। आप यहां पर विभिन्न प्रकार की लोकप्रिय श्रेणियों जैसे- साहित्य, उपन्यास, शिक्षा, संगीत, खाद्य सामग्री, नॉन फिक्श्न, तकनिकी, रोमांस, विज्ञान, फंतासी, किशोरों और वयस्को के लिए लिख सकते है।
12. Amazon Pay से पैसे कमाए
एमेजॉन एक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप्लिकेशन है, जहां पर मोबाइल रिचार्ज, DTH Recharge, Money Transfer, Electricity bill, Shopping आदि कर सकते है। यदि आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और बिल पेमेंट करते है, तो आपको कैश बैक और गिफ्ट मिलते है।
इसके अलावा आप एमेजॉन पे को लोगों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है।
अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए- FAQs
अब तक आपने एमेजॉन से पैसे कमाने के 12 से भी ज्यादा तरिकों के बारें मे पढ़ा। आइए अब हम इससे सबंधित FAQs के जवाब भी जानते हैं-
प्रश्न 1. Amazon Se Paise Kaise Nikale?
उतर एमेजॉन से कमाए गए पैसों को आप आसानी से अपने अकाउंट मे निकाल सकते है। इसके लिए आपको Amazon Pay पर अपना अकाउंट बनाना होगा और KYC Update करने के बाद आप अपने निकाल सकते है।
प्रश्न 2. Amazon Se Paise Kaise Kamaye In Pakistan?
उतर यहां पर इस आर्टिकल मे बताए गए सभी तरिको का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। यदि आप पाकिस्तान या किसी भी देश मे रहते है तो आप एमेजॉन के इन तरिको से पैसे कमा सकते है।
प्रश्न 3. एमेजॉन पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने का और आसान तरिका कौनसा है?
उतर एमेजॉन पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने का सबसे आसान तरिका एफिलिएट प्रोग्राम है जिसके द्वारा आप अनलिमिटेड लाखों रुपये आसानी से घर बैठे कमा सकते है।
प्रश्न 4. एमेजॉन से शॉपिंग करके पैसे कैसे कमाए?
उतर एमेजॉन पर आप शॉपिंग करने पर आपको कैश बैक मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप शॉपिंग करने और रिचार्ज करने मे कर सकते है।
Conclusion
तो दोस्तो आज मैं Amazone Se Paise kaise kamaye, और एमेजॉन क्या है, के बारें मे जानकारी देकर बहुत उत्साहित हूँ क्योंकि यह असल में अमेज़ॉन से पेस्वा कमाने के कामयाब तरीके हैं और मुझे उम्मीद है इन बताए गए तरिको का इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसे कमा पाएंगे।
यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें जो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं।