यहां हम हाउसवाइफ के लिए जॉब बताने जा रहे हैं, क्युकी इस बदलती दुनिया में, हाउसवाइफ का काम सिर्फ घर संभालना ही नहीं, बल्कि करियर बनाना संभव हो गया है। टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की ताकत ने हाउसवाइफ के लिए कई नए अवसर खोले हैं, जिससे वो घर से काम घर बैठे पैसे कमा सकती हैं। यहां हम Housewife के लिए जॉब बताने जा रहे हैं (6 Best Jobs For Housewife) ये जॉब ऐसी हैं जिनसे Houswife सिर्फ पीस ही नहीं कमा सकती हैं बल्कि अपना करिअर बना सकती हैं हमेशा के लिए।
अगर आओ एक पढ़ी लिखी Housewife हैं और आप बाहर ऑफिस में जॉब कर सकती हैं, तो आपके लिए skills या डिग्री होना जरूरी है, और अपने लिए जॉब याबी के Housewife के लिए जॉब अनलाइन भी सर्च कर सकते हैं जैसे के Linkdin प्रोफाइल बना लें, या Naukri.com पर जॉब्स ढूंढ सकती हैं।
Houswife के लिए वर्क फर्म होम
इस लेख में हम बताने वाले हैं उन हाउसवाइफ के लिए वर्क फर्म होम बताने जा रहे हैं जो घर से बाहर नहीं निकल सकती हैं, या उनके पास कोई स्किल या डिग्री नहीं है, तो ऐसी Housewife घर बैठे पैसे कमा सकती हैं नीचे बताए गए तरीकों से।
चलिए एक एक कर के सभी तरीकों के बारे में बात करते हैं।
वर्क फर्म होम | कमाई |
---|---|
फ्रीलांस कंटेन्ट राइटिंग | ₹5,000 से 20,000 महिना |
ऑनलाइन ट्यूशन | ₹7,000 से 25,000 महिना |
कुकिंग क्लासेस | ₹10,000 से 2.5 लाख महिना |
डिजिटल मार्केटिंग | ₹20,000 से 2 लाख महिना |
हैंडमेड प्रोडक्ट्स बेचना | ₹10,000 से 1 लाख महिना |
ब्लॉगर बनना | ₹10.000 से 2.5 लाख महिना |
ध्यान दें- ऊपर बताए गए कमाई के आकडे कम भी हो सकते हैं और जादा भी ये पूरी तरह से निर्भर करता है आपकी मेहनत पर।
1. फ्रीलांस लेखन (Freelance Writing)
फ्रीलांस लेखन एक शानदार तरीका है, विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए जो लेखन में रुचि रखती हैं। कई वेबसाइट्स और ब्लॉग्स को कंटेन्ट की जरूरत होती है और वो इसके लिए कंटेन्ट राइटर हाइर करते हैं । हाउसवाइफ घर बैठे अपने समय के अनुसार लेख (Article) लिखकर अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं।
इसके लिए कुछ ऐसी वेबसाईट को तलाश करना है जिसपे ऐसे content हों जिसमे आपकी रुचि है, अगर उस टॉपिक पर आपकी रुचि है तो आप अच्छे से आर्टिकल लिख सकते हैं, उद्धरण के लिए हमारी इस वेबसाईट पर Online Earning जैसे विषय पर लेख लिखे जाते हैं और हम Content Writers को हाइर भी करते हैं.
अगर आपको ऐसे विषय में रुचि है तो आप इस वेबसाईट के Contact us पेज से जा कर हमसे संपर्क कर सकते हैं। ये एक अच्छी हाउसवाइफ के लिए जॉब है।
2. ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tuition)
अगर आप एक पढ़ी लिखी महिला हैं और हाउसवाइफ के लिए जॉब की तलाश में है तो शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहने वाली महिलाओं के लिए ऑनलाइन ट्यूशन एक अच्छा ऑप्शन है। वो घर बैठे बच्चों को अलग अलग विषयों पर पढ़ा सकती हैं। इसके लिए बस इंटरनेट कनेक्शन और कुछ समय की जरूरत होती है।
इसके लिए पहले आप ऐसे बच्चों की तलाश करें अपने आस पास जो घर बैठे पढ़ना चाहते हैं, या आप Online भी तलाश कर सकते हैं Social Media के जरिए।
फिर आप WhatsApp Group बना कर उन्हे जॉइन करवाए उस ही ग्रुप में आप बचहो को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकती हैं, विडिओ कल पर भी। अगर आप कम पड़ही लिखीमहिला हैं तो हमने इस विषय पर एक लेख लिखा है आपको ये जानना चाहिए की घर बैठे महिलाएं पैसे कैसे कमाए, इस लेख को जरूर पढ़ें।
3. कुकिंग क्लासेस (Cooking Classes)
अगर आप खाना बनाने में माहिर हैं, तो घर से कुकिंग क्लासेस शुरू कर सकती हैं। यह न केवल एक अच्छा कमाई का जरिया है, बल्कि आपकी पहचान दिलाने का भी जरिया हो सकता है।
इसके लिए आप एक YouTube Channel बनाए और एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाए, सब पहले शुरू शुरू में आप यूट्यूब पर Short Video बना कर कूककइंग सिखाए, और वो ही short video आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर reel में अपलोड करें।
YouTube Short video जल्दी विरल होती है इसलिए आपको पहचान जल्दी ही मिल सकती है, ठीक उस ही तरह intsgram reels भी जल्दी विरल होती है। बस आपको लगातार रहना है, जब आपके subsribers बढ़ने लगे तो आप धीरे धीरे long video भी डालना शुरू करें YouTube पर। अगर आपकी मेहनत और कंटेन्ट अच्छा हुआ तो आप चैनल जल्द ही monetize हो जाएगा।
अगर आप Youtube पर Coocking कर के पैसे कमाना चाहती हैं तो एक बार ये लेख जरूर पढ़ें की YouTube पैसे कब देता है?
4. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग एक और बेहतरीन क्षेत्र है जिसमें हाउसवाइफ अपने करियर की शुरुआत कर सकती हैं। इसके लिए कई ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध हैं, जो आपको इस क्षेत्र में expert बना सकते हैं।
लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा की आप Digital मार्केटिंग का कोर्स अच्छी जगह से लें, ताकि कम पैसों में वैल्यू मिल सके और आपने इस करिअर की शुरुआत कर सकें
5. हैंडमेड प्रोडक्ट्स बेचना (Selling Handmade Products)
अगर आपको क्राफ्टिंग, पेंटिंग या किसी और प्रकार का हाथ का काम आता है, तो आप अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेच सकती हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे Etsy, Amazon और Flipkart पर अपने प्रोडक्ट्स लिस्ट करके आप अच्छी कमाई कर सकती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ हाउसवाइफ या कम पड़ही लिखी महिलाओं के लिए आऊईस बहुत सारे Business Ideas हैं जो आपको जानना चाहिए, हम आपको हमारे मित्र के ब्लॉग का एक लेख दे रहे हैं हाउसवाइफ घर बैठे पैसे कैसे कमाए इस लेख में सरल शब्दों में बताया गया है की घर बैठे महिलाएं या हाउसवाइफ पैसे किन किन तरीकों से कमा सकती हैं गाँव या सिटी में।
6. ब्लॉगर बनना (Becoming a Blogger )
ब्लॉगिंग भी एक अच्छा तरीका है। आप अपने अनुभव, विचार और ज्ञान को ब्लॉग के माध्यम से शेयर कर सकती हैं। इसके लिए आपको ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया का अच्छा ज्ञान होना चाहिए, जैसे की Blog क्या है ? WordPress क्या है, Hosting कैसे काम करती है। लेकिन ये सब आप फरीं में सिख सकती हैं YouTube पर ऐसे बहुत विडिओ मिल जाएंगे।
सब से पहले आपकी Hosting खरीदना होगा और एक डोमेन, फिर आपको blog बनाना होगा लेकिन फ्री में भी Blog बना सकते हैं इसके लिए हमारा ये लेख पढ़ें Blog कैसे बनाए?।
लेकिन सब सब से जरूरी बात ये है की आप किस विषय पर ब्लॉगिंग करेंगी, इसके लिए आप कोई ऐसी niche यानि के कोई ऐसा टॉपिक चुने जिसमे आपकी रुचि हो, जैसे के Coocking, Technology, Travel, Finance, History, अपनी रुचि के हीसब से टॉपिक चुने और अपना ज्ञान blog के जरिए देना शुरू कर दें।
जब कुछ लोग आपके ब्लॉग को पढ़ेंगे और 1 से दो महीने में आपको adsense का अप्रूवल मिल जाएगा, तो आपकी कमाई भी होने लगेगी।
FAQs- हाउसवाइफ के लिए जॉब से संबंधित कुछ सवाल
क्या हाउसवाइफ घर से काम करके अच्छी कमाई कर सकती हैं?
हाँ, हाउसवाइफ घर से काम करके अच्छी कमाई कर सकती हैं। ऑनलाइन ट्यूशन, फ्रीलांस, और हैंडमेड प्रोडक्ट्स बेचने जैसे कई ऑप्शन हैं, जिनसे वे घर बैठे पैसे कमा सकती हैं।
क्या घर से काम करने के लिए विशेष स्किल्स की आवश्यकता होती है?
कुछ नौकरियों के लिए विशेष स्किल्स की आवश्यकता हो सकती है, जैसे डिजिटल मार्केटिंग। हालांकि, कई ऑनलाइन कोर्सेज और ट्यूटोरियल्स उपलब्ध हैं जो इन स्किल्स को सिखा सकते हैं।
ऑनलाइन ट्यूशन देने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं?
ऑनलाइन ट्यूशन देने के लिए एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन, कंप्यूटर या लैपटॉप, और विषय में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। आप अपने विषय के अनुसार बच्चों को ट्यूशन दे सकती हैं।
क्या ब्लॉगिंग से पैसा कमाया जा सकता है?
हाँ, ब्लॉगिंग से पैसा कमाया जा सकता है। अगर आपके पास अच्छा कंटेंट, तो आप स्पॉन्सरशिप, विज्ञापन, और एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से कमाई कर सकती हैं।
हैंडमेड प्रोडक्ट्स बेचने के लिए कौन से प्लेटफॉर्म्स अच्छे हैं?
हैंडमेड प्रोडक्ट्स बेचने के लिए Etsy, Amazon, और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स सब से अच्छे हैं। आप इन पर अपने प्रोडक्ट्स लिस्ट कर सकती हैं और ऑनलाइन बिक्री कर सकती हैं।
निष्कर्ष
आज के समय में हाउसवाइफ के लिए जॉब या वर्क फर्म होम के लिए कई ऑप्शन उपलब्ध हैं जिनसे वो अपने घर की जिम्मेदारियों को निभाते हुए भी आत्मनिर्भर बन सकती हैं। जरूरी है कि वो अपनी रुचि और स्किल के अनुसार सही टॉपिक चुनें और उस दिशा में कदम बढ़ाएं। इंटरनेट और टेक्नोलॉजी ने हाउसवाइफ के लिए नए द्वार खोल दिए हैं, जिन्हें वे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
अपना करियर चुनने से पहले, सोच-समझकर निर्णय लें और धैर्य के साथ उस दिशा में आगे बढ़ें। सफलता जरूर मिलेगी!