Drawing Se Paise Kaise Kamaye Online: आज हां आपको बताने वाले हैं Drawing से पैसे कैसे कमाए ? जिसमे हम 2024 में 10 से अधिक आसान तरीके बताएंगे।
हम जानते है कि भारत एक कला प्रधान देश है, जहां कई सारी कलाओ का जन्म भी हुआ है। इन कलाओ में से एक कला चित्रकला भी है। हमारे देश मे राजा-महाराजाओ के समय से चित्रकला का प्रचलन रहा है। आज भी कई सारे लोग चित्रकारी करते है और कई सारे चित्रकार इससे अच्छा पैसा भी कमा लेते है।
लेकिन यह बङे दु:ख की बात है कि लगभग 30% चित्रकार ही Painting और Drawing से अच्छी कमाई कर पा रहे है और बाकी कुछ चित्रकार तो चित्रकारी करके अपना सामान्य खर्च भी नही निकाल पा रहे है। आज का यह आर्टिकल केवल उन चित्रकारों के लिए है, जो हजारों – लाखों रूपये कमाना चाहते है।
तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Painting / Drawing से पैसे कैसे कमाए?
Online Drawing Se Paise Kaise Kamaye 2024
Painting एक ऐसी कला है, जिसे सिर्फ शौक या रुचि के लिए शुरू किया जाता है लेकिन समय के साथ यह एक प्रोफेशन में बदल जाता है और आज कई सारे लोग चित्रकारी करके पैसे कमा रहे है।
यदि आप चित्रकारी में माहिर है या फिर आपने कोई Painting संबधित Diploma किया है तो आप भी अपनी Painting या Drawing को बेंचकर अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा ऐसे कई सारे लोग ऐसे भी है जो किसी भी व्यक्ति का चित्र कुछ ही समय में बना लेते है।
ये भी पढ़ें: Bike से पैसे कैसे कमाए
रवि वर्मा, अमृता शेरगिल, एस एच रजा, सतीश गुजराल इत्यादि कुछ इसी तरह के चित्रकार है, जिन्होने केवल भारत में ही नही बल्कि विश्व में अपना नाम रोशन किया है। अगर आप भी इनकी तरह Painting Se Paise Kamane चाहते है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।
Painting या Drawing बेंचकर पैसे कमाने के तरीके
जैसा कि मैने पहले भी कहा था कि आज भारत में कई सारे लोग है जो चित्रकारी कते है किंतु उनमें से सिर्फ 30% लोग अच्छी कमाई कर रहे है। बाकी बचे लोगो में कुछ लोग ऐसे भी होते है जो पेटिंग से अपने सामान्य खर्च भी नही निकाल पाते है। यह समस्या सबसे ज्यादा शुरूआती लोगो के साथ होती है।
अगर आपको चित्रकारी पसंद है तो Graphics Design भी सीख सकते है। आजकल ऑनलाइन मार्केट में ग्राफिक्स डिजाइनर की काफी मांग है। ग्राफिक्स डिजाइन आप यूट्यूब टूटोरियल से या ऑफलाइन क्लासेस से सीख सकते है।
इसलिए अब हम इस लेख (Painting Se Paise Kaise Kamaye) में Art बेंचकर पैसे कमाने के तरीको के बारें में जानते है। नीचे बताए गए सभी तरीको से आपको Painting Sell करने में मदद मिलेगी।
1. लोगो की Painting बनाकर पैसे कमाए
यदि आप पेटिंग बनानें में रूचि रखते है और आप उनसे पैसे कमाना चाहते है लेकिन शुरूआती होने के कारण आपको कोई अवसर नही मिल पा रहा है तो आप अपने किसी भी रिश्तेदार की शादी में दुल्हे दुल्हन का चित्र बनाकर उन्हे भेंट कर सकते है।
इसके अलावा चुंकि आजकल शादीयो में लाइव प्रोग्राम काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसलिए आप भी इन शादीयो में शुरूआत में फ्री में लाइव परफोर्मेंस दे सकते है।
ऐसा करने से आपके आस पास के लोगो को आपकी कला के बारें में पता चलेगा। जहां पर कई सारे लोग आपकी Drawing को पसंद करेंगे तथा इच्छुक लोग आपको अपने Painting बनाने का ऑर्डर भी देंगे।
हालांकि शुरूआत में अपने बिजनेस को फैलाने के लिए आप कम पैसे में काम करे। जिससे अधिक अधिक लोगो तक आपकी कला की जानकारी पहुंचेंगी। समय के साथ साथ आपकी लोकप्रियता बढ़ने लगेगी। उसके साथ आपकी कमाई भी बढ़ने लगेगी।
ये भी पढ़ें:
Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए
Laptop से पैसे कैसे कमाए
2. सोशल मीडिया के द्वारा Painting से पैसे कैसे कमाये
यदि आप किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोट करना चाहते है तो उसका सबसे अच्छा माध्यम सोशल मिडिया है। जिसके माध्यम से आप बहुत कम समय में अपने बिजनेस दुर तक प्रमोट कर पाते है।
इसलिए आप अपनी पेटिंग को प्रमोट करने के लिए उनके फोटो को सोशल मिडियो के प्लेट फॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इस्ट्रांग्राम आदि पर अपलोड कर सकते है। इससे आपकी पेटिंग की पोपुलिरिटी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
यदि आप अपने बनायी गई पेटिंग की फोटो को पब्लिश करते है तो वहां पर आपकी पेटिंग को बङी संख्यां में लोग देखते है और जो आपसे पेटिंग बनवाने में रुचि रखते है, वे स्वंय आपसे संपर्क कर लेंगे।
3. Freelancer बनकर Drawing से पैसे कैसे कमाये
अपनी पेटिंग को प्रमोट करने का एक अच्छा तरीका फ्रीलांसिंग जॉब भी है। जिसकी मदद से आप कई सारे लोगो के लिए अपनी सुविधा के अनुसार पेटिंग के ऑर्डर ले सकते है।
फ्रीलांसिंग जॉब लेने के लिए आपको सबसे पहले फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Upwork, Fiverr, Freelancer आदि पर अपना अकाउंट बनाना होगा और इसमें आपको अपनी प्रोफाइल भी तैयार करनी पङती है।
इन प्लेटफॉर्म पर कई सारे बङे-बङे ग्राहक आते है जो आपकी प्रोफाइल के अनुसार आपको चुनते है। आप उनके काम को जितने कम समय में और अच्छा करते है, आपकी रेटिंग उतनी ही अच्छी होती जाती है। जिससे आपको आगे काम मिलनें में आसानी होती है।
4. Illustration बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए
आज के लोग द्वारा Illustration काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी कारण इनका उपयोग इमेज में काफी ज्यादा किया जाने लगा है।
कई सारी ऑनलाइन कंपनिया जैसे Canva, Pic Monkey आदि Illustration की सर्विस भी प्रदान करके अच्छे खासे पैसे कमाते है।
यदि आप Illustration बनाना जानते है तो आप भी इन्हे ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते है। नीचे कुछ वेबसाइटो के नाम दिए गए है। जहां पर Illustration बनाकर बेंच सकते है।
- Patternbank
- Creative Market
- Spoonflower
- Graphic River
- Redbubble
5. वेबसाइट के लिए ईमेज बनाए और पैसे कमाए
आज के समय में भारत की कुल आबादी का एक बहुत बङा हिस्सा रोजगार पाने के लिए ब्लोगिंग की ओर आकर्षित हो रहा है। हालांकि ब्लोगिंग इतना आसान नही होता है।
इसमें कई सारे काम होते है। जिन्हे समय पर पूरा करना आवश्यक होता है जो कि सामान्यत: किसी भी ब्लोगर के लिए आसान नही होता है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण ब्लोग के लिए कंटेट और ब्लोग की ग्राफिक्स होती है।
आजकल काफी सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग के कंटेंट और ग्राफिक्स (फोटो) के लिए लोगों को हायर करते है। इसलिए यदि आपको ग्राफिक्स करना आता है तो आप उनसे काम ले सकते है।
विभिन्न सोशल मिडिया जैसे इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इत्यादि से ब्लोगर्स के Contact Details मिल जाती है। जिसकी मदद से आप उन्हे ग्राफिक डिजाइन और Drawing की जॉब का ऑफर भेज सकते है।
6. वेबसाइट या ब्लोग के लिए Logo बनाकर पैसे कमाए
किसी भी वेबसाइट या ब्लोग की पहचान उसके नाम के लोगो से होती है। हालांकि आज ऑनलाइन मार्केट में कई सारी कंपनी है जो ब्लोग तथा वेबसाइटो के लिए Logo Designing की सर्विस प्रदान करती है लेकिन उनके द्वारा Logo बनाने की सर्विस के लिए काफी ज्यादा पैसे लिए जाते है।
यह किसी शुरूआती ब्लोगर्स के बजट के हिसाब से नही होती है। वे कम पैसे में Logo Designer की तलाश करते है। इसलिए आप उन्हे सस्ते में अच्छे Logo बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है। आप इसके लिए 500 रुपये से 2000 रुपये तक भी ले सकते है।
7. स्वंय के नाम का ब्रांड बनाकर
Painting Se Paise Kamane के लिए आपको अपनी ऑनलाइन पहचान बनानी होगी। इसके लिए जरुरी है कि आप अपने नाम का ब्रांड बनाए। इसके लिए आपको अधिक से अधिक समय ऑनलाइन सक्रिय रहना होगा।
इसके लिए आप अपनी वेबसाइट बना सकते है। जिसमें आपको बताना होगा कि क्या काम करते है और आप अपने ग्राहको किस तरह की सेवाए प्रदान करती है।
लोगो को अधिक से अधिक जानकारी देने के लिए आप पोर्टफोलियो को तैयार कर उसे वेबसाइट के होम पैज पर लगा सकते है। जिसमें आपकी सेवाएं जैसे illustration Designing, Logo Designing, Image Designing, Graphic Designing आदि तथा आपकी Contact Details के बारें में जानकारी हो।
जिससे आपके ग्राहको आपसे संपर्क करनें में कोई समस्या न हो। इससे जो भी आपसे पेटिंग बनाना चाहते है वो आपसे सीधे संपर्क कर लेंगे।
8. Drawing Se Pasise Kaise Kamaye YouTube
किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोट करने के सबसे बेहतरीन तरीको में से एकYouTube है। आप भी अपनी पेटिंग बनाते समय उसका विडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते है।
हालांकि इसके लिए आपको अपना पेटिंग संबधित यूट्यूब चैनल भी बनाना होगा। समय के साथ जैसे जैसे आपके चैनल पर व्यूज आएंगे। वैसे ही आप गूगल एडसेंस की मदद से पैसे कमाना शुरू हो जाएगा।
इसके लिए यह जरुरी है कि आपका विडियो काफी शॉर्ट हो और आपको कुछ मिनटो में एक अच्छी पेटिंग तैयार करनी होगी, यूट्यूब चैनल पर हर रोज विडियो अपलोड करनी होगी। इसके अलवा आप ऐसे चित्रो के विडियो बनाए जिनकी डिमांड मार्केट में ज्यादा हो।
9. Online Painting Course बेंचकर पैसे कमाए
आपकी तरह कई सारे लोग ऐसे है जो पेटिंग करना सीखनें में रुचि रखते है। इसलिए आप उनके लिए पेटिंग संबधित विडियो बनाकर कोर्स तैयार कर लोगो पैटिंग सीखा सकते है या आप अपनी स्वंय की Painting learning Institute भी शुरू कर सकते है।
इसके अलावा आप undemy.com जैसी वेबसाइटो पर आप अपना पेटिंग संबधित कोर्स भी सेल कर सकते है। इससे आप आपनी पेंटिंग को ऑनलाइन प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
10. Online Painting Store – Art बेंचकर ऑनलाइन पैसे कमाए
यदि आप चित्रकारी में माहिर है औऱ आकर्षकPainting बना लेते है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन पेटिंग स्टोर खोल सकते है और अपनी पेटिंग को बेंचकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
Online Painting store शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक वेबसाइट बनानी होगी। जिसके लिए आपको डॉमेन, हॉस्टिंग और थीम की आवश्यकता पङती है। या फिर आप Shopify पर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन पेंटिंग स्टोर शुरू कर सकते है।
इसके अलावा आप Etsy, U Gallery, Saatchi Art, Amazon Handmade, Fine Art America, Shopify, Art Fire, Art2Arts आदि के माध्यम से भी अपनी पेटिंग को बेंच सकते है।
अपनी पेटिंग को बेंचने के लिए आप किसी मार्केट में Painting Shop को शुरू सकते है। ध्यान रखे कि आपकी दुकान ऐसी जगह पर हो जहां काफी सारे लोग आते जाते हो। इससे आपको पेटिंग पसंद करने वाले ग्राहक ढूंढनें में आसानी होगी।
11. विभिन्न कला इवेंट्स में अपनी पैटिंग स्टॉल खोलकर
आजकल कई सारे शहरो में बङे-बङे ईवेंट जैसे पुस्तक मेला, Trade Fear आदि लगते रहते है। जिसमें आप स्वंय की पेटिंग की स्टोल भी लगा सकते है। जिससे आपकी कला को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच पाएगी। हालांकि यहां पर अपनी पेटिंग स्टोल लगाने के लिए आपको कुछ फीस भी जमा करवानी पङती है।
FAQs (Drawing Se Paise Kaise Kamaye)
कुछ ज़रूरी FAQs के बारे में भी जाने-
Q1. Painting Sell करने का सबसे आसान तरीका कौनसा है?
Ans. आज के समय के अनुसार पेटिंग बेंचने का सबसे आसान तरीका सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे- इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, ट्विटर आदि तथा Online Websites है।
Q2. ग्राहक किस तरह की पेंटिंग खरीदना पसंद करते है?
Ans. आजकल नदी, तालाब, पहाङ, गांव, पशु, पक्षी और वातावरण संबधित तस्वीरे खरीदना लोग अधिक पसंद करते है।
Q3. Painting Se Online Paise Kaise Kamaye?
Ans. आप ऑनलाइन आर्ट संबधित वेबसाइट बनाकर, ऑनलाइन स्टोर शुरू करके, विभिन्न अन्य वेबसाइट पर पेटिंग बेंचकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
क्या Drwaing से पैसे कमाए जा सकते हैं?
हाँ बिल्कुल कमाए जा सकते हैं, इसके लिए हमने इस पोस्ट में कुछ तरीके बताए हैं। और आप Reels या YT Short विडिओ में अपना Art दिखा सकते हैं और एक Artist Influencer बनकर पैसे काम सकते हैं।
Conclusion
आज भारत में कई सारे चित्रकार है किंतु कुछ लोग ही इससे अच्छे पैसे कमा रहे है। इसलिए मैने इस आर्टिकल में आपको अपनी Drawing / Panting Art को बेंचकर पैसे कमाने के 11 तरीकोंके बारें में बताया।
मै आशा करता हूं कि आपको अपने सवाल Drawing Se Paise Kaise Kamaye, का जवाब मिल गया होगा। इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, जो पेंटिंग या ड्रॉइंग से पैसे कमा चाहते है।