अगर आप भी ये सर्च करते हैं Bike Se Paise Kaise Kamaye? तो आज तक आपने अपनी बाइक का इस्तेमाल अपनी मोज़ मस्ती या घरेलू काम के लिए किया होगा, लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपनी बाइक से पैसे कमा सकते है।
मेरे दोस्तों में जानकारी में ऐसे बहुत से लोग हैं जो लोग बाइक से पैसा कमाते हैं, और मेरे मन भी सवाल आया की ये लोग बाइक से पैसे कैसे कमाते हैं तो मैंने अपने दोस्तों से बाइक से पैसे कमाने के तरीकों पर पूरी जानकारी ली, अगर आप भी उनको जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, जिसमें मैं आपको बाइक से पैसे कमाने के 12 आसान तरीके बताऊँगी।
नीचे मैने बाइक से पैसे कमाने के ऐसे गज़ब तरीके दिए हैं , जो आपने पहले कभी नहीं सोचे होंगे और उनकी मदद से आप अपनी बाइक से महीने में 32,000 रूपये आराम से कमा सकेंगे।
Bike Se Paise Kaise Kamaye – 12 तरीके
आपने अब तक बाइक से पैसे कमाने के एक या दो तरीके ही जाने होंगे, लेकिन मैं आपको 12 शानदार तरीके बताऊँगी। अब आप अपनी बाइक से मनोरंजन के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते है।
लेकिन बाइक से पैसे कमाने के लिए आपको बाइक अच्छे से चलानी आनी चाहिए और साथ ही राडिंग के सभी नियम भी पता होने चाहिए। इसके अलावा आपके पास बाइक चलाने के सभी डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए। ये दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं-
बाइक से पैसे कमाने के लिए जरूरी दस्तावेज़
बाइक से पैसे कमाने के लिए आपके पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
- Driving License
- Vehicle Registration Certification (RC)
- Bike Insurance
- Aadhar card / identity proof
- Address Proof
- Pan Card
- Bank details
अगर आपके पास यह सभी चीज़े हैं, तो आप अपनी बाइक से आज ही काम शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं।
Related Posts:
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?
अगर आपको बाइक चलानी आती है और आपके पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट भी हैं तो आप निम्नलिखित किसी भी तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
1. Delivery Boy बनकर बाइक से पैसे कमाए
बाइक से पैसे कमाने का सबसे आसान और पॉपुलर तरीका “Delivery boy” है। आप किसी कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय का काम कर सकते है, और हर एक डिलीवर पर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते है। आप डिलीवरी बॉय का काम पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों में से किसी भी तरह कर सकते है।
Delivery Boy बनने के लिए आपको किसी भी Delivery platform पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जैसे Amazon, Flipkart, Zoom, Mintra, Blue Dart आदि। फिर बस आपको वहाँ अपनी पर्सनल डिटेल्स और बाइक की डिटेल्स देनी होगी। इसके बाद आप डिलीवरी बॉय का काम कर सकते है।
2. Food Delivery Boy बनकर बाइक से पैसे कमाए
आप अपनी बाइक से फूड डिलीवरी का काम करके भी पैसे कमा सकते है। आजकल कई फूड डिलीवरी कंपनीयां अपने फूड को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए डिलीवरी बॉय को हायर करती है। आप किसी भी फूड कंपनी में डिलीवरी का काम हासिल कर सकते हैं।
भारत में Zomato और Swiggy सबसे फैमस फूड डिलीवरी कंपनीयां हैं। अगर आपके पास एक बाइक और पर्याप्त डॉक्यूमेंट है तो आप फूड डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय की जॉब ले सकते हैं और हर एक फूड डिलीवरी पर 50 से 100 रूपये कमा सकते हैं।
Best Food Delivery Companies in India
- Zomato
- Domino’s
- Swiggy
- Uber Eats
- Pizza Hut
- Dunzo
- Foodpanda
- Deliveroo
Related Posts:
Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए
3. Rapido पर बाइक को किराए पर चलाकर
बाइक से पैसे कमाने के लिए Repido एक शानदार तरीका है। आप अपनी बाइक को रेपिडो में रजिस्टर करवा सकते है। इसके लिए आपको Repido caption app को डाउनलोड करना है। इसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है।
अब आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। इसके बाद जब आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई हो जाएंगे, तब आपकी बाइक Repido ऐप पर बुकिंग के लिए ऑनलाइन आ जाएगी।
अब आप Repido booking लेकर आप लोगों को उनके स्थानों पर पहुंचाकर पैसे कमा सकते है। रेपिडो से आप हर महीने 15,000 से 20,000 रूपये कमा सकते हैं। वैसे आप अपनी बाइक को Ola या Uber पर भी लगा सकते है।
4. Bike को किराए पर देकर पैसे कमाए
अगर आपके पास एक या एक से अधिक बाइक हैं तो आप उन्हे किराए पर देकर अच्छे पैसे कमा सकते है। आप मार्केट में अपनी एक ऑफिस बना सकते हैं और जरूरतमंद लोगों को किराए पर बाइक दे सकते हैं। इस बिज़नेस में आप लोगों से दिन के हिसाब से बाइक का किराया ले सकते हैं।
यह बिज़नेस खासकर बड़े शहरों में काफी अच्छा चलता है। शहर में अक्सर लोगों को छुट्टियों में घूमने के लिए या काम करने के लिए बाइक की जरूरत होती है। आप लोगों को सेक्यूरिटी के रूप में कुछ डॉक्यूमेंट लेकर बाइक किराए पर दे सकते हैं।
आपको कुछ नियम भी बनाने होंगे ताकि लोग आपकी बाइक को सावधानी से चलाएं। अगर आपका यह बिज़नेस अच्छा चलता है तो आप इसे आगे और बढ़ा सकते हैं, और लोगों को कार भी किराए पर दे सकते हैं।
5. Goods Transport सर्विस देकर पैसे कमाए
यदि आपके पास एक अच्छी और बड़ी बाइक है तो आप उसे Goods Transport Service में लगा सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है। आप अपनी बाइक को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं ताकि आप बाइक पर ज्यादा सामान ले जा सकें।
आप अपने लोकल मार्केट में Goods Transport का काम प्राप्त कर सकते हैं। आजकल बहुत सारे मार्केटर अपना सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए बाइकर्स को काम पर रखते हैं, क्योंकि बाइक से सामान को ट्रांसपोर्ट करने में कम पैसे लगते हैं और काम भी जल्दी होता है। Goods Transport सर्विस से आप हर महीने 10,000 से 15,000 कमा सकते हैं।
6. Courier Services देकर बाइक से पैसे कमाए
आप अपनी बाइक से Courier Service देकर भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। Courier Service में आप कूरियर कंपनी के पैकेज या डॉक्यूमेंट को पहुंचाने का काम कर सकते है। आपको अपने लोकल एरिया में कूरियर डिलीवरी कंपनी मिल जाएगी। आप Google map पर भी कूरियर कंपनी ढूंढ सकते हैं।
कूरियर कंपनी मिलने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट वहां जमा कराने हैं और एक छोटा-सा इंटरव्यू देना होगा। इसके बाद अगर आप सेलेक्ट हो जाते है तो आप कूरियर सर्विस का काम शुरू कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान दें इस काम में आपको सावधान रखनी होगी, और हर सामान को सुरक्षित डिलीवर करना होगा।
7. Advertising करके बाइक से पैसे कमाए
आप अपनी बाइक का इस्तेमाल मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए कर सकते है। आजकल काफी सारी कंपनीयां अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए बाइकर्स को हायर करती है क्योंकि बाइकर्स आसानी से छोटे-बड़े सभी कस्टमर तक जाकर प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं।
आप बाइक से मार्केटिंग करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते है, लेकिन इस काम के लिए आपके पास अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल भी होनी चाहिए। क्योंकि बिना अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल के आप लोगों को प्रोडक्ट नही बेच पाएंगे।
ज़्यादातर कंपनीयां आपको प्रोडक्ट की बिक्री पर कमीशन देती हैं जिससे आपको अच्छी कमाई होती है। इसके अलावा कुछ कंपनीयां आपको पैट्रोल का खर्च भी देती हैं, इसलिए यह बाइक से पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका है।
8. Bike से दूध बेचकर पैसे कमाए
बाइक से दूध बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह काफी फायदेमंद बिज़नेस है जिसे आप छोटे या बड़े शहर में किसी भी जगह शुरू कर सकते हैं। आप चाहें तो आप खुद गाय या भैंस को खरीद सकते हैं और उनका दूध लोगों को बेच सकते हैं। आप इसे बाइक से घर घर जाकर दे सकते हैं या स्टोरों पर थोक में डिलीवर कर सकते हैं।
आजकल बहुत सारे लोग थैलियों की बजाय गाय या भैंस का दूध पीना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि यह दूध काफी गुणकारी होता है। आप दूध के बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो आप किसी गौशाला से दूध खरीद सकते है और फिर उसे बाइक से बेच सकते हैं। इसमें आपको ज़्यादा मेहनत भी नही करनी होगी।
सावधानी– दूध के बिज़नेस को सावधानी से करना बहुत जरूरी है, अन्यथा आपको हानि हो सकती है। आजकल काफी लोग मिलावटी दूध देते है, लेकिन आप पौष्टिक दूध देकर अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है।
9. Bike से अख़बार बेचकर पैसे कमाए
बाइक से पैसे कमाने का एक और आसान तरीका अख़बार बेचना भी है। आप अपनी निजी बाइक का उपयोग केवल सुबह-सुबह अख़बार बेचने के लिए कर सकते है। और फिर पूरे दिन आप अपने कोई भी दूसरे काम कर सकते हैं। आपको अपने शहर और गांव में ही अख़बार की कंपनी मिल जाएगी, आप वहां जाकर अख़बार बांटने का काम प्राप्त कर सकते है।
आप गलियों, ऑफिस, मार्केट, स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल इत्यादि जगहों पर अख़बार बांटने का काम कर सकते है। यह काम आपको सुबह जल्दी-जल्दी पूरा करना होगा, जिसके लिए बाइक काफी अच्छा साधन है। अख़बार बेचकर आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते है।
10. Bike पर Vlogging करके पैसे कमाए
अगर आप ट्रैवल के शौकिन हैं तो आपने सौरभ जोशी यूट्यूबर का नाम जरूर सुना होगा, जो यूट्यूब पर व्लॉग बनाता है। आज सौरभ जोशी के चैनल पर 23.4M सब्सक्राइबर्स हैं, जिससे वह हर महीने लाखों रूपये कमाता है। अगर आप भी लाखों रूपये कमाना चाहते है तो आप भी यूट्यूब पर अपना Vlog बना सकते है।
इसके आपको अपना एक यूट्यूब चैलन बनाना होगा, और फिर आपको अपने चैनल पर Interesting Videos डालने होंगे। आप Travelling पर अपना Vlog बना सकते है, जिसके लिए आप अपनी बाइक का इस्तेमाल कर सकते है। आप अपनी बाइक से हर छोटी-बड़ी जगह पर जाकर वीडियों बना सकते है।
अगर लोग आपके वीडियों को पसंद करते है तो आप चैनल को YouTube से मोनेटाइज करवा सकते है। इसके बाद आप भी व्लॉग से लाखों रूपये कमा सकते है। साथ ही आपके पास कमाई के और भी कई रास्ते खुल जायेंगे अगर एक बार औऱ अच्छी पहचान या ऑडियन्स बन गयी तो।
11. Bike Stunt या Bike Race से पैसे कमाए
अगर आप बाइक चलाने के काफी ज्यादा शौकिन है और बाइक स्टंट भी करते है तो आप अपनी बाइक से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। आजकल बहुत सारे लोगों बाइक स्टंट और बाइक रेस को काफी ज्यादा पसंद करते है, बहुत सारे लोग पैसे देकर Bike stunt और Bike Race देखते हैं।
आप किसी बाइक रेस या बाइक स्टंट शॉ में भाग लेकर अच्छे पैसे कमा सकते है। इसमें कमाई काफी अच्छी होती है, लेकिन इसके साथ ही रिस्क भी होता है। इसलिए आपको सबसे पहले बाइक स्टंट करना सीखना होगा। इसके बाद आप किसी बाइक स्टंट शॉ में भाग लें।
12. बाइक का शॉरूम लगाकर पैसे कमाए
आप एक अच्छा बाइक शोरूम खोलकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको काफी बड़े बजट की जरूरत होगी। अगर आपके पास पर्याप्त बजट है तो आप किसी बाइक कंपनी से डीलरशिप कर सकते हैं।
डीलरशिप के लिए आपके पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट होने बहुत जरूरी है। अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट वैरिफाई हो जाते है तो उसके बाद आप डीलरशिप लेकर बाइक शॉरूम लगा सकते हैं।
आप अलग-अलग बाइक कंपनी से भी डिलरशिप ले सकते हैं, और बाइक बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। अभी वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूल और बाइक की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है तो आप Electric Vehicles का शोरूम खोलकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
FAQs
निम्नलिखित ज़रूरी FAQs भी पढ़े-
Q1. बाइक से महिने में कितने रूपये कमा सकते हैं?
उत्तर: बाइक से आप Delivery Boy, Repido, Goods transport, Food Delivery, Advertising जैसे अनेक तरह के काम कर सकते है। आप किसी भी तरीके से अलग-अलग कमाई कर सकते है। इसलिए निश्चित कमाई बता पाना मुश्किल है, लेकिन औसतन आप बाइक से महीने में 10,000 से 30,000 रूपये कमा सकते है।
Q2. बाइक से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: बाइक से पैसे कमाने के अनेक तरीके है, जिसके बारे में मैने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है। ये तरीके निम्नलिखित हैं-
Delivery boy
Food Delivery
Rapido
Bike rent
Courier Service
Advertising
Bike Vlogging etc.
Q3. क्या बाइक से गांव में पैसे कमा सकते है?
उत्तर: हां, हम बाइक से गांव में भी अच्छे पैसे कमा सकते है। गांव में बाइक से पैसे कमाने के अनेक तरीके हैं, जैसे- अख़बार बेचना, दूध बेचना, सामान डिलीवर करना, बाइक किराए पर देना आदि।
Q4. Repido से कितने पैसे कमा सकते है?
उत्तर: अगर आप रैपिडो पर 10 से 12 घंटे काम करते है तो आप प्रतिदिन लगभग 1500 रूपये कमा सकते है, यानि महीने में आप 20 से 30 हजार रूपये आराम से कमा सकते है।
Q5. Bike Vlogging से कितने पैसे कमा सकते है?
उत्तर: आप अपनी बाइक की मदद से Travelling Blog बना सकते है, जिससे लाखों रूपये कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको अपने चैनल पर लाखों लोगों को जोड़ना होगा। आप अपने चैनल को मोनेटाइज करवाकर शुरूआती समय में 10,000 से 15,000 रूपये आराम से कमा सकते है।
Conclusion
इस आर्टिकल में, मैने आपको बाइक से पैसे कमाने के 12 अलग-अलग तरीके बताएं, जिससे आप हर महीने 30,000 रूपये आराम से कमा सकते है। आप पर्याप्त डॉक्यूमेंट इक्ट्ठा करके कोई भी काम शुरू कर सकते हैं और बाइक से पैसे कमा सकते हैं।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको अब तक बाइक से पैसे कमाने का जवाब मिल गया होगा। कृपया इस आर्टिकल अपने उन दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे जिसके पास बाइक है और वे अपनी बाइक से पैसे कमाना चाहते हैं।